Posted inWWE

इस रेसलर को अपने WWE करियर में कभी नहीं हरा पाए ट्रिपल एच, इनके सामने हर बार खाई मुंह की

इस रेसलर को अपने WWE करियर में कभी नहीं हरा पाए ट्रिपल एच, इनके सामने हर बार खाई मुंह की 1

Triple H: WWE  में ट्रिपल एच का शानदार सफर रहा है। उन्होंने रेसलिंग करियर में महान उपलब्धियां प्राप्त की है, जिसमें WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप, किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट, रॉयल रंबल विजेता और कई टाइटल शामिल हैं। उन्होंने इन-रिंग अपने शानदार मूव्स से विरोधियों को डोमिनेट किया है और दर्शकों को काफी ज्यादा आकर्षित किया है। वो मौजूदा समय में कंपनी के चीफ कंटेंट ऑफिसर है और वो चौंकाने वाले फैसले लेते हुए नजर आते हैं। उन्होंने रिंग में कई दिग्गज सुपरस्टार्स को पराजित किया है लेकिन इस आर्टिकल में हम एक रेसलर को लेकर जानकरी देने वाले हैं, जिसे ट्रिपल एच अपने रेसलिंग करियर में एक बार भी नहीं पराजित कर पाए हैं।

यह भी पढ़े: WWE के सबसे बड़े बेबी फेस कोडी रोड्स ने द रॉक को सिंगल्स मैच के लिए किया चैलेंज, जानें कब और कहाँ होगा मैच

इस रेसलर को अपने WWE करियर में कभी नहीं हरा पाए ट्रिपल एच, इनके सामने हर बार खाई मुंह की

WWE दिग्गज डेनियल ब्रायन के खिलाफ ट्रिपल एच को हमेशा हाथों लगी है हार

इस रेसलर को अपने WWE करियर में कभी नहीं हरा पाए ट्रिपल एच, इनके सामने हर बार खाई मुंह की 2

WWE रेसलिंग की दुनिया में डेनियल ब्रायन का नाम खतरनाक दिग्गजों की लिस्ट में सुमार है। उन्होंने इन-रिंग अपने अनोखे अंदाज में सुपरस्टार्स को डोमिनेट किया है। वो इस वक्त AEW में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। आपको बता दें कि इन-रिंग ट्रिपल एच ने द अंडरटेकर, रोमन रेंस और ब्रोक लैसनर जैसे बड़े-बड़े दिग्गजों को धराशाई किया है लेकिन डेनियल ब्रायन को पराजित करने में नाकामयाब रहे हैं। Profightdb.com वेबसाइट के अनुसार इन दोनों दिग्गज सुपरस्टार्स के बीच 2 बार सिंगल्स मैच का आयोजन किया गया था, जिसमें कंपनी के CCO को हार का सामना करना पड़ा था। नीचे दोनों मैचों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है:

#) इन दोनों दिग्गजों के बीच WrestleMania 30 में मुकाबला बुक किया गया था। ट्रिपल एच और डेनियल ब्रायन दोनों ही सुपरस्टार्स ने शानदार मूव्स का इस्तेमाल करके दर्शकों का उत्साह दोगुना कर दिया था। हालांकि, मैच के कुछ मोमेंट्स पर प्रतीत हुआ था कि ट्रिपच एक बजी मार लेंगे लेकिन अंत में डेनियन ब्रायन ने पिन करते हुए जीत दर्ज की थी।

#) 7 अप्रैल 2014 को कंपनी के द्वारा रॉ में ट्रिपल एच बनाम डेनियल ब्रायन मैच का आयोजन हुआ था। हालांकि, इस मैच के दौरान अन्य सुपरस्टार्स ने दखलंदाजी की थी, जिसमें द शील्ड और एवोल्यूशन के सदस्य मौजूद थे। मैच को बीच में रोक दिया था और नतीजा नहीं निकला था। इस वजह से ट्रिपल एच डेनियल ब्रायन को पराजित करने का सपना पूरा नहीं कर पाए थे। इस वजह से ट्रिपल एच डेनियल ब्रायन को पराजित करने में असफल रहे हैं।

यह भी पढ़े:- कोडी रोड्स नहीं बल्कि ये 3 दिग्गज दे सकते थे रोमन रेंस को WrestleMania XL में कड़ी चुनौती, बिग डॉग को चबवा डालते लोहे के चने

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!