Posted inWWE, WWE News

VIDEO: 20 साल पहले WWE Backlash में हुआ था सबसे भयंकर मुकाबला, दिग्गज ने रैंडी ऑर्टन को किया था लहूलुहान

VIDEO: 20 साल पहले WWE Backlash में हुआ था सबसे भयंकर मुकाबला, दिग्गज ने रैंडी ऑर्टन को किया था लहूलुहान 1

VIDEO: प्रोफेशनल रेसलिंग में WWE का नाम गूंजता हैं क्योंकि इस कंपनी में दुनिया के बड़े-बड़े दिग्गज सुपरस्टार्स काम करते हैं, जोकि दर्शकों का भरपूर अंदाज में मनोरंजन करने में कामयाब होते हैं। आपको बता दें कि WWE के द्वारा हर साल PPV (Pay-Per-View) इवेंट्स का आयोजन किया जाता हैं, जिसमें Backlash सबसे धमाकेदार इवेंट माना जाता हैं। इस प्रीमियम लाइव इवेंट की शुरुआत 1999 में हुई थी।

WWE Backlash के इतिहास में अभी तक कई धमाकेदार मुकाबलों का आयोजन हुआ हैं। इन सभी की हाईलाइट्स दर्शकों के द्वारा काफी ज्यादा पसंद की जाती हैं। आपको बता दें कि कुछ ही घंटों पहले WWE ने अपने आधिकारिक ट्विटर (मौजूदा X) अकाउंट पर एक पोस्ट को अपलोड करते हुए भयंकर मैच को याद किया हैं।

यहां वीडियो देख सकते हैं:

साल 2004 में WWE के द्वारा बैकलैश प्रीमियम लाइव इवेंट में रैंडी ऑर्टन और कैक्टस जैक के बीच मैच आयोजित किया गया था। इन दोनों ही दिग्गज सुपरस्टार्स ने मेन इवेंट में चार चांद लगाए थे। इस मैच में खतरनाक हथियारों का इस्तेमाल किया गया था। यह मुकाबले का एक्शन रिंग के बीच, एंट्री एरिना, दर्शकों के बीच, कमेंट्री टेबल और अन्य जगहों पर देखने को मिला था।

यह मैच दोनों ही सुपरस्टार्स के करियर का सबसे बेहतरीन मैच माना जाता है क्योंकि दोनों ही सुपरस्टार्स ने अपनी जी-जान लगा दी थी। आपको बता दें कि इस मैच के दौरान जैक ने रैंडी को दो बार पिन किया था लेकिन रैंडी ऑर्टन किकआउट करने में कामयाब रहे थे। RKO किंग ने अपने प्रतिद्वंदी की हालत खराब कर दी थी। इस मैच के दौरान दोनों ही लगुलुहान हो चुके थे। आखिरी में रैंडी ऑर्टन ने अपने प्रतिद्वंदी को RKO देकर धराशाई किया था और उन्होंने पिन करते हुए खतरनाक मैच में जीत दर्ज की थी।

यह भी पढ़े: WWE SmackDown, 19 अप्रैल 2024 प्रिव्यू: सभी मैचकार्ड, महत्वपूर्ण खबर, भारतीय समयानुसार लाइव कब और कहाँ देखें? 

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!