VIDEO: WWE SmackDown में ऑफ एयर होने के बाद Drew McIntyre ने अपने प्रतिद्वंदी को दिया टाइटल शॉट, वायरल हुआ वीडियो 1

Drew McIntyre: WWE के मेन रोस्टर में ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) की दुश्मनी पूर्व चैंपियन के साथ चली आ रही हैं। उन्होंने साल की शुरुआत में सीएम पंक (CM Punk) को रॉयल रंबल में एलिमिनेट किया था, तब से इन दोनों ही दिग्गजों के बीच में राइवलरी देखने को मिलीं। आपको बता दें कि WrestleMania 40 में ड्रू ने सैथ को पराजित करते हुए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को अपने नाम किया था लेकिन 5 मिनट 90 सेकेंड्स के अंदर वो टाइटल शॉट उनके हाथों से चला गया था। उनके टाइटल हारने में सीएम पंक ने सबसे बड़ी भूमिका निभाई थी। हालांकि, मेनिया 40 के बाद दोनों ही चोट की वजह से मैच कम्पीट नहीं कर पा रहे हैं और दुश्मनी काफी ज्यादा गहरी होती जा रही है।

आपको बता दें कि ड्रू पूरी तरह रिकवर हो चुके हैं और वो Clash at the Castle 2024 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए डेमियन प्रीस्ट का सामना करेंगे। फ़िलहाल स्कॉटिश वॉरियर पूरी तरह चैंपियनशिप को जीतने के लिए मेहनत कर रहे हैं लेकिन हालिया स्मैकडाउन एपिसोड में ऑफ एयर होने के बाद उन्होंने अपीयरेंस देते हुए अपने विरोधी को टाइटल शॉट का मौका दिया।

Advertisment
Advertisment

WWE SmackDown ऑफ़ एयर होने के बाद ड्रू मैकइंटायर और जे उसो के बीच डार्क मैच देखने को मिला। मैच शुरू होने से पहले MVP एरीना में मौजूद सभी दर्शकों से स्कॉटिश वॉरियर ने कहा कि अगर में Clash at the Castle 2024 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनता हूं, तो मैं सीएम पंक को चैंपियनशिप मैच दूंगा। उन्होंने कहा कि पंक का अंहकार बहुत बड़ा है और वो मैच के लिए हां कहेंगे। यह बोलने के बाद उनका वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।

यहां वीडियो देख सकते हैं:

उन्होंने कहा:

“जब मैं टाइटल मैच जीतूंगा, तो मैं उन्हें टाइटल शॉट दूंगा। उनका अहंकार काफी बड़ा है, तो वो इस चैंपियनशिप मैच के लिए जरूर हां कहेंगे। सोशल मीडिया पर हाइप दोगुना होंगी और टिकट काफी तेजी से बुक होंगे। ऐसी हलचल होंगी, जोकि अपने कभी नहीं देखि होंगी। पंक और मैं इस रिंग आमने-सामने होंगे। दोनों एक-दूसरे को देख रहे होंगे। मैच शुरू होते ही मैं UFC में परेशान होने से भी ज्यादा शर्मिदा करूंगा और हम आगे की ओर बढ़ जाएंगे “

यह भी पढ़े: WWE Clash at the Castle के लिए धमाकेदार चैंपियनशिप मैच का हुआ ऐलान, बेली के सामने होंगी कड़ी चुनौती  

Advertisment
Advertisment