VIDEO: WWE Backlash 2024 के स्टेज का मन मोहित करने वाला वीडियो हुआ वायरल, देखकर झूम उठेगा आपका दिल 1

Backlash: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट Backlash 2024 होने वाला है, जिसका आयोजन कुछ ही घंटों के बाद फ्रांस के ल्योन-डिनेस से होगा। गैरतलब है कि WWE का कोई प्रीमियम लाइव इवेंट (PLE) पहली बार फ्रांस के द्वारा होस्ट किया जा रहा है। इस मेन इवेंट में कोडी रोड्स, डेमियन प्रीस्ट, एजे स्टाइल्स, रैंडी ऑर्टन, केविन ओवंस और जे उसो की तरह अन्य सुपरस्टार्स भी नजर आएंगे। वैसे Backlash 2024 से कुछ घंटों पूर्व LDLC स्टेज के मन मोहित करने वाला वीडियो लीक हो चुका हैं जोकि तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़े: 3 WWE दिग्गज सुपरस्टार्स जो Brock Lesnar की वापसी पर बन सकते हैं प्रतिद्वंदी, नंबर-2 में हैं 100 हाथियों का बल 

WWE Backlash 2024 के स्टेज का वीडियो हुआ लीक

यह वीडियो LDLC एरीना का है जहां WWE के द्वारा Backlash 2024 प्रीमियम लाइव इवेंट (PLE ) का आयोजन किया जाएगा। वीडियो में एरीना का लुक काफी जबरदस्त लग रहा है। सीटिंग एरिना की बात करते हैं, तो कम संख्या में फैंस की उपस्थिति देखने को मिलेंगी। वीडियो से अंदाजा लग रहा है कि यह एक बास्केटबॉल का मैदान हो सकता है।

एरीना में कम से कम 12,000 से लेकर 15,000 फैंस ही आएंगे। हालिया में एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि इस जगह लगभग 12,977 फैंस ही आ सकते हैं। फ़िलहाल स्टेज पूरी तरह संपूर्ण नहीं हुआ है। इसका काम चल रहा है और स्टेज बनने के बाद बैकलैश 2024 में चार चांद लग जाएंगे जोकि दर्शकों को आकर्षित करेगा।

यहां पर वीडियो देख सकते हैं:

WWE Backlash 2024 का मैच कार्ड

#) अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मुकाबला: कोडी रोड्स बनाम एजे स्टाइल्स

#) वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मुकाबला: डेमियन प्रीस्ट बनाम जे उसो

#) WWE वीमेंस चैंपियनशिप ट्रिपल थ्रेट मैच मुकाबला: बेली बनाम नेओमी बनाम टिफ़िनि स्ट्रैटन

#) WWE वीमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मुकाबला: द काबुकी वॉरियर्स बनाम चेड कारगिल और बियांका ब्लेयर

#) टैग टीम मुकाबला: रैंडी ऑर्टन और केविन ओवंस बनाम सोलो सिकोआ और टामा टोंगा

यह भी पढ़े: WWE SmackDown, 3 मई 2024 प्रिव्यू: सभी मैचकार्ड, रोचक तथ्य, भारतीय समयानुसार लाइव कब और कहाँ देखें?