VIDEO: SmackDown में ऑफ एयर के दौरान चेड गेबल ने पूर्व WWE चैंपियन को किया कंफ्रंट, कुछ ही मिनटों में वायरल हुआ जबरदस्त वीडियो 1

CM Punk & Chad Gable: WWE मेंस रॉयल रंबल (Men’s Royale Rumble 2024) में सीएम पंक (CM Punk) का रिटेन देखने को मिला था। उस दौरान “The Best in the World” को ट्राइसेप में तगड़ी चोट लग गई थी, जिस वजह से वो अभी तक रिकवर नहीं कर पाए हैं और मेन इवेंट में विरोधियों के खिलाफ मैच को कम्पीट करने में असमर्थ रहे हैं। वैसे WrestleMania 40 में सीएम पंक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और वो कमेंट्री टेबल पर दर्शकों का मनोरंजन करते दिखाई दिए थे।

आपको बता दें कि WWE के द्वारा CM Punk को ड्राफ्ट की दोनों ही नाईट्स के लिए टीज किया गया था। हालिया में हुए स्मैकडाउन एपिसोड की शुरुआत में सीएम पंक का तगड़ा सैगमेंट देखने को मिला था, जोकि टेलीविजन पर नहीं बताया गया। हालांकि, फैंस के द्वारा पंक की ऑफ़ एयर होने के बाद फुटेज सामने आई हैं, जिसमें वो दिग्गज को कंफ्रंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

ऑफ़ एयर होने के बाद WWE दिग्गज CM Punk’s का जबरदस्त प्रोमो

WWE की घोषणा अनुसार CM Punk का SmackDown में जबरदस्त प्रोमो देखने को मिला। उन्होंने इस दौरान कई चीजों को लेकर बात की। साथ ही चोट की वजह से झूझ रहे पंक ने महत्वपूर्ण जानकारी को साझा किया। उन्होंने कहा:

“WWE मैं बड़े शो की वापसी हुई हैं। आज Draft था और सोमवार को जारी रहेगा। मुझे सिनसिनाटी में आकर दोस्तों से बात करने के लिए मजबूर होना पड़ा। मैं तुम्हें बहुत ज्यादा याद कर रहा था। इस जगह के चारों तरफ देखने के लिए कुछ समय निकाल सकते हैं। एरिना पूरी तरह फुल हैं। हम हर इंसान के पास जाकर शुक्रियादा नहीं कर सकते हैं। इसलिए हम स्टेज के पीछे, कमेरे के सामने और लाइव देख रहे उन सभी प्रसंशक का विनम्रतापूर्वक बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं।”

पूर्व WWE चैंपियन ने आगे कहा:

“मैं तुम्हें एक छोटी जानकारी देता हूं। मेरा ट्राइसेप 100% सही नहीं हुआ हैं लेकिन मैं वादा करता हूं कि बहुत जल्द वापसी करूंगा और विरोधियों का सामना करूंगा।”

इसी के साथ पंक ने बेसबॉल हॉल ऑफ फेमर पीट रोज पर बोलना जारी रखा। उन्होंने कहा:

“ड्राफ्ट 2024 में सुपरस्टार्स का चयन करने के लिए यहां पर हॉल ऑफ़ फेमर्स और लोकप्रिय स्टार्स मौजूद हैं जिन्हें देखना मेरे लिए एक बढ़िया अवसर है लेकिन लेडीज एंड जेंटलमेंट मैं सिनसिनाटी में हूं। अगर हम सिनसिनाटी के हॉल ऑफ फेमर्स के बारे में बात करने जा रहे हैं, तो हम पिट रोज के बारे में बात करने जा रहे हैं। मैं इसे रोकने के लिए बैकस्टेज जा रहा हूं। यह वास्तव में कोई अच्छा टेक नहीं हैं। वो बेसबॉल के हॉल ऑफ फेमर से आते हैं”।

चेड गेबल के साथ हुआ कंफ्रंटेशन

आपको बता दें कि जब CM Punk सिनसिनाटी के हॉल ऑफ फेमर के बारे में बात कर रहे थे। इसी बीच चेड गेबल अल्फा अकादमी के साथ दखलंदाजी करते हैं। गेबल कहते हैं कि पिट रोज एक धोकेबाज इंसान हैं और उन्हें जिंदगी भर के लिए बैन किया जाना था। पंक मोंट्रियल में सैमी जेन के हाथों चेड गेबल को मिली शिकस्त पर बात करते हैं।

यह बात सुनकर गेबल को गुस्सा आने लग़ जाता है और वो पंक को सबक सिखाने का प्रयास करते हैं लेकिन इसी बीच शेमस की एंट्री होती है और पंक उनका स्वागत करते हैं और रिंग से चले जाते हैं।

यह भी पढ़े: WWE Draft 2024: SmackDown और Raw को मिले नए सुपरस्टार्स, द ब्लडलाइन की हालत खराब करने के लिए रैंडी ऑर्टन ने की एंट्री, ट्विटर पर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब