वीडियो: "We Want Roman"- पूर्व अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन रोमन रेंस को लेकर फैंस ने लगाए जबरदस्त चैंट्स, देखे वायरल वीडियो 1

Roman Reigns: WWE SmackDown का हालिया एपिसोड सफलतापूर्वक खत्म हो चुका हैं। इस ब्लू ब्रांड में King and Queen of the Ring टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों का आयोजन किया गया था, जिसमें मेंस और वीमेंस सुपरस्टार्स ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। आपको बता दें कि रोमन रेंस (Roman Reigns) की गैरमौजूदगी में सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) द ब्लडलाइन का नेतृत्व कर रहे हैं और उन्होंने पिछले हफ्ते खुलासा किया था कि यह आदेश खुद ट्राइबल चीफ ने दिया है।

यह भी पढ़े: WWE SmackDown रिजल्ट्स LIVE, 17 मई 2024: भावनाओं को नहीं कर पाई कंट्रोल और क्वीन ऑफ द रिंग मैच से किया गया डिस्क्वालिफाई, अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स ने यूएस चैंपियन की हालत खराब करने का किया दावा

वैसे स्मैकडाउन के हालिया एपिसोड में द ब्लडलाइन के सदस्य टामा टोंगा बनाम एलए नाइट के बीच किंग एंड क्वीन ऑफ द रिंग टूर्नामेंट के लिए क्वार्टर फाइनल मुकाबला आयोजित हुआ था। इस मैच के दौरान रिंग साइड पर द ब्लडलाइन के सदस्य मौजूद थे, जोकि मेगा स्टार का ध्यान भटकाने का काम कर रहे थे। मैच की शुरुआत में मेगा स्टार ने मुकाबले को पूरी तरह नियंत्रित कर लिया था लेकिन आखिरी में एलए नाइट ने रिंग के बाहर जाकर सोलो सिकोआ से कंफ्रंट किया। दोबारा रिंग में आकर टामा टोंगा ने उनपर फिनिशर मूव लगाकर जीत दर्ज की।

यहां पर वीडियो देख सकते हैं:

आपको बता दें कि मैच के बीच में “We Want Roman” के जबरदस्त चैंट्स लग़ रहे थे। साफ तौर पर रोमन रेंस की गैरमौजूदगी खल रही हैं। कुछ दिनों पहले भी रोमन रेंस की वापसी को लेकर काफी ज्यादा मांग देखने को मिली थी। फ़िलहाल ट्राइबल चीफ के रिटेन को लेकर आधिकारिक रूप से कोई जानकारी सामने नहीं आई हैं लेकिन वो बहुत जल्द सुरपराजिंग एंट्री करते हुए नजर आएंगे।

SummerSlam 2024 से पहले रोमन रेंस की हो सकती हैं वापसी

WWE WrestleMania 40 में 1316 दिनों के ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत होने के बाद रोमन रेंस ब्रेक पर चले गये। कुछ ही समय पहले एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें वो राजा की तरह चेयर पर बैठे हुए थे। कुछ रिपोर्ट में खुलासा किया गया था कि वो नए प्रोजेक्ट (फिल्म) पर काम कर रहे हैं। हालांकि, ट्राइबल चीफ को जल्द से जल्द फैंस इन-रिंग देखने चाहते हैं। सूत्रों से जानकारी मिली है कि रोमन रेंस SummerSlam 2024 से पहले होने वाले SmackDown एपिसोड में वापिस कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: WWE SmackDown में सेमीफाइनलिस्ट और दिग्गज के जबरदस्त प्रदर्शन से फैंस हुए खुश, सोशल मीडिया पर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब