Posted inWWE

WWE WrestleMania के इतिहास में रोमन रेंस के जीत-हार का रिकॉर्ड कैसा रहा है?

WWE WrestleMania के इतिहास में रोमन रेंस के जीत-हार का रिकॉर्ड कैसा रहा है? 1

WWE: WWE प्रोफेशनल रेसलिंग में रोमन रेंस ने महान उपलब्धियां प्राप्त की हैं, जिसमें WWE यूनिवर्सल चैंपियन, WWE चैंपियन, इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन, यूनाइटेड स्टेट चैंपियन और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन शामिल हैं। उनका टाइटल रन तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। अगर रेसलमेनिया 40 में कोडी रोड्स के खिलाफ जीत दर्ज करते हैं, तो बहुत जल्द हल्क होगन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। साथ ही रेसलमेनिया में कदम रखते ही नया कीर्तिमान रचने वाले हैं। इस आर्टिकल में हम WWE WrestleMania के इतिहास में रोमन रेंस के जीत-हार का रिकॉर्ड कैसा रहा है, उसको लेकर जानकारी देने वाले हैं।

यह भी पढ़े: WWE Road to WrestleMania में स्मैकडाउन और रॉ के सुपरस्टार्स ने मचाया धमाल, रोमन रेंस के भाई को लगातार दूसरी बार टाइटल मैच में मिली हार

हेड ऑफ़ द टेबल के नाम से लोकप्रिय प्रोफेशनल रेसलर रोमन रेंस ने इन-रिंग दिग्गज सुपरस्टार्स को धराशाई किया है। पिछले लंबे समय से कोडी रोड्स और रोमन रेंस के बीच दुश्मनी चल रही है। आपको बता दें कि WrestleMania XL में अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस और कोडी रोड्स आमने-सामने होंगे। साथ ही आगामी स्मैकडाउन एपिसोड में रोमन रेंस, द रॉक और कोडी रोड्स, सैथ रॉलिंस टैग टीम मैच के ऐलान करने की संभवना है। अगर यह मैच बुक किया जाता है, तो रोमन रेंस के नाम नया कीर्तिमान जुड़ जाएगा

आपको बता दें कि WrestleMania XL में रोमन रेंस कुल मिलाकर 9वीं बार नजर आएंगे। वह एक मात्र ऐसे रेसलर बनने वाले हैं, जो सबसे ज्यादा बार मेन इवेंट में हिस्सा लेंगे। नाईट 1 में टैग टीम मैच के दौरान हल्क; होगन और रोमन रेंस मेन इवेंट में भाग लेने वाले अकड़े के बराबरी पर होंगे लेकिन नाईट 2 में 9 बार हिस्सा लेने वाले पहले रेसलर बन जाएंगे।

WrestleMania के इतिहास में कैसा रहा है रोमन रेंस के हार-जीत का रिकॉर्ड

WWE WrestleMania के इतिहास में रोमन रेंस के जीत-हार का रिकॉर्ड कैसा रहा है? 2

WWE का साल का सबसे बड़ा प्रीमियम लाइव इवेंट रेसलमेनिया माना जाता है। रोमन रेंस एक बार ऐसे सुपरस्टार्स बनने वाले हैं, जो मेनिया 40 में एंट्री करते ही नया कीर्तिमान रच देंगे। वैसे रोमन रेंस ने 7 बार मेन इवेंट में हिस्सा लिया है। नीचे दर्शकों को रेसलमेनिया में हार-जीत के रिकॉर्ड को लेकर जानकारी दी गई है:

#1) रेसलमेनिया 31 में रोमन रेंस बनाम ब्रॉक लैसनर का मैच हुआ था। (रोमन रेंस को हार मिली थी)

#2) रेसलमेनिया 32 में रोमन रेंस बनाम ट्रिपल एच का मैच हुआ था। (रोमन रेंस को जीत मिली थी)

#3) रेसलमेनिया 33 रोमन रेंस बनाम द अंडरटेकर का मैच हुआ था। (रोमन रेंस को जीत मिली थी)

#4) रेसलमेनिया 34 में रोमन रेंस बनाम ब्रॉक लैसनर का मैच हुआ था। (रोमन रेंस को हार मिली थी)

#5) रेसलमेनिया 35 में रोमन रेंस बनाम ड्रू मैकइंटायर का मैच हुआ था। (रोमन रेंस को जीत मिली थी)

#6) रेसलमेनिया 38 में रोमन रेंस बनाम ब्रॉक लैसनर का मैच हुआ था। (रोमन रेंस को जीत मिली थी)

#7) रेसलमेनिया 39 में रोमन रेंस बनाम कोडी रोड्स मैच हुआ था। (रोमन रेंस को जीत मिली थी)

आपको बता दें कि रेसलमेनिया 29, 30 और 37 में भी हिस्सा लिया था, जिसमें उनकी जीत हुई थी। रेसलमेनिया 40 में कोडी रोड्स के खिलाफ रोमन रेंस अपना यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड करेंगे।

यह भी पढ़े: WWE SmackDown से पहले द रॉक ने इस रेसलर को ललकारा, सबसे बड़े बेबीफेस का होने वाला है बुरा हाल

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!