"असली ट्राइबल चीफ कौन है"- मौजूदा WWE हॉल ऑफ फेमर पॉल हेमन ने असली ट्राइबल चीफ को लेकर किया बड़ा खुलासा, ऑफिशियल्स की हुई हालत खराब 1

Paul Hayman: WWE WrestleMania XL में रोमन रेंस (Roman Reigns) के ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत हुआ था। वो फ़िलहाल लंबे ब्रेक पर चल रहे हैं और मौजूदा समय में वो किसी हॉलीवुड फिल्म के नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। मेनिया 40 के बाद The Bloodline में नए सदस्य टामा टोंगा (Tama Tonga) की एंट्री देखने को मिली थी और उन्होंने अचानक से जिमी उसो (Jimmy Uso) पर हमला कर दिया था। फ़िलहाल The Bloodline और असली Tribal Chief को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है।

गैरतलब है कि WWE SmackDown के हालिया एपिसोड में पॉल हेमन ने असली ट्राइबल चीफ को लेकर बड़ा खुलासा किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें, ब्लू ब्रांड के एपिसोड में पॉल हेमन RKO शो पर स्पेशल गेस्ट के रूप में मौजूद थे। उन्होंने एंट्री की थी तो दर्शकों का काफी ज्यादा समर्थन देखने को मिला था।

Advertisment
Advertisment

उन्होंने कहा:

“मैं मौजूदा हॉल ऑफ फेमर हूं। क्या मैं रिंग में आ सकता हूं। केविन ने कहा कि आप अंदर आएंगे, तो रैंडी ऑर्टन आपको RKO दे सकते हैं। वो डर की वजह से एप्रन पर ही खड़े रहें। दर्शकों के ज्यादा काफी शोर किया जा रहा था। हेमन कहते हैं कि आज कोई RKO नहीं लगने वाली। फैंस के द्वारा “We Want Roman” के जबरदस्त चैंट्स लगते हैं। हेमन कहते हैं कि मैं आप दोनों का सम्मान करता हुं लेकिन सोलो सिकोआ और टामा टोंगा बिल्कुल अलग व्यक्ति हैं, जो आपके लिए खतरनाक हो सकते हैं। ऑर्टन कहते हैं कि आप हमें मत बताइए कि हमें क्या करना है। मेरे मन में एक सवाल है और मैं पूछना चाहता हुं कि आखिरकार असली ट्राइबल चीफ कौन हैं। हेमन कहते हैं कि पूरी दुनिया जानती है कि असली ट्राइबल चीफ एक ही है।”

अचानक से सोलो और टामा पीछे से आकर हमला करते हैं और रैंडी ऑर्टन एवं केविन ओवंस वापसी करते हुए दोनों की हालत खराब करते हैं। WWE ऑफिशियल्स की एंट्री होती है और यह मामला रोकने का प्रयास करते हैं लेकिन द वाइपर का गुस्सा अधिकारीयों पर निकल जाता है। इसका अर्थ है कि बैकलैश 2024 में द ब्लडलाइन हालत खराब होंगी।

यह भी पढ़े: WWE SmackDown, 3 मई 2024 रिजल्ट्स: Backlash 2024 से पहले केविन ओवंस और रैंडी ऑर्टन को मिली धमकी, “We Want Roman” के लगे जबरदस्त चैंट्स, कोडी रोड्स को विरोधी ने जड़ा जोरदार थप्पड़ 

Advertisment
Advertisment