WWE प्रोफेशनल रेसलिंग का सबसे दिलचस्प इवेंट WrestleMania 40 को एक हफ्ते से भी कम का समय बचा हुआ हैं। आपको बता दें कि WWE ने आधिकारिक रूप से कुल मिलाकर 12 मुकलबलों को बुक किया हैं और अन्य 2 मैचों का ऐलान होना बाकी हैं। दोनों नाईट्स में 7-7 मैचों का आयोजन किया जाएगा, जो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेंगे।
WWE WrestleMania XL की नाईट 1 में रोमन रेंस और द रॉक टीम बनाकर कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस का सामान करेंगे। इस टैग टीम मैच के नतीजे पर नाईट 2 में होने वाले अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच पर काफी ज्यादा प्रभाव पड़ेगा। रेसलमेनिया 40 के अधिकांश मुकाबलों में चैंपियनशिप डिफेंड की जाएंगी।
मेगा इवेंट नजदीक आने से रूमर्स काफी तेज हो गए हैं कि रेसलमेनिया 40 में जॉन सीना और “स्टोन कोल्ड” स्टीव ऑस्टिन भागीदारी बन सकते हैं। हालांकि, लेटेस्ट रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि WWE के द्वारा मेनिया 40 के लिए ‘मिस्ट्री स्पॉट’ बुक किए गए हैं, जो दर्शकों को सरप्राइज देंगे।
यह भी पढ़े: WWE WrestleMania में रोमन रेंस और द रॉक की हालत होंगी खराब, पूर्व चैंपियन ने वापसी के दिए संकेत
WWE WrestleMania 40 में बुक किए गए हैं ‘मिस्ट्री स्पॉट’
UM?? THE TRUCK?? pic.twitter.com/GGJ5R5lrgS
— pau (@316REIGNS) March 26, 2024
Wrestling Observer की हालिया रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि WrestleMania 40 में निश्चित रूप से जॉन सीना और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन हिस्सा लेने वाले हैं। डेव मेल्टज़र बताया कि “मुख्य बुकिंग को लेकर खुलासा करने के लिए प्रतिबंद लगा गया है”
जैसे उन्होंने बताया है कि मुख्य बुकिंग को लेकर खुलासा नहीं किया जा सकता है। इंटरनेट पर काफी रूमर्स देखने को मिल रहे हैं। ‘मिस्ट्री स्पॉट’ को लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता है। WWE WrestleMania XL में दिग्गज सुपरस्टार्स की चौंकाने वाली एंट्री करते हुए दर्शकों को खुश करेंगे। इसमें जॉन सीना और कोई अन्य रेसलर्स भी उपस्थित हो सकते हैं।
आपको बता दें कि WWE Raw के बीते एपिसोड में द रॉक ने कोडी रोड्स की हालत खराब कर दी थी। उसी वक्त बैकग्राउंड में ट्रक नजर आ रहा था, जिस पर जॉन सीना और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन नजर आ रहे थे। इस वजह से रूमर्स काफी तेज हो गई हैं कि मेन इवेंट में पूर्व दिग्गजों की वापसी हो सकती हैं।
यह भी पढ़े: WWE WreslteMania XL: भारत में कब, किस दिन और कहां लाइव देख पाएंगे, जानिए पूरी डिटेल्स