WrestleMania XL: WWE का सबसे बड़ा प्रीमियम लाइव इवेंट WrestleMania XL नजदीक आते जा रहा है। फैंस के बहुत ज्यादा विरोध के बाद रोमन रेंस बनाम कोडी रोड्स मैच को आधिकारिक रूप से ऐलान कर दिया गया है। इस मैच को लेकर फैंस में काफी रोमांच बना हुआ है। कोडी रोड्स को मेनिया 39 में रोमन रेंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था लेकिन दर्शकों की काफी ज्यादा मांग के बाद एक बार फिर से रोमन बनाम कोडी मैच देखने को मिलेगा। हालांकि, पिछली बार द ब्लडलाइन के मेंबर सोलो सिकोआ ने जबरदस्त एंट्री करते हुए ट्राइबल चीफ की सहायता की है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 संभावित तरीकों को लेकर बात करेंगे, जिनसे रोमन रेंस और कोडी रोड्स का WrestleMania XL में होने वाले महामुकाबले का अंत हो सकता है।
यह भी पढ़े: 3 WWE सुपरस्टार जो रोमन रेंस के खिलाफ कोडी रोड्स की मैच जीतने में कर सकते हैं मदद
1) सैथ रॉलिंस की मदद से रोमन रेंस और कोडी रोड्स की खत्म हो सकती है स्टोरी

WrestleMania 40 में रोमन रेंस बनाम कोडी रोड्स का मैच आधिकारिक रूप से कन्फर्म हो चुका हैं। इस मैच को लेकर दर्शकों में काफी जायदा हाइप क्रिएट हो रही है। दोनों दिग्गज सुपरस्टार्स के बीच लंबे समय से बेहतरीन सैगमेंट देखने को मिले हैं और जैसे-जैसे समय बीत रहा है, दोनों दिग्गजों में तनाव काफी बढ़ रहा है। इस हप्ते हुए स्मैकडाउन के एपिसोड में कोडी के गैरमौजूदगी निराशाजनक रही। आपको बता दें कि WrestleMania XL में होने वाला महामुकाबला कई इंटरफेयर से भरा होने वाला है, जिसमें सैथ रॉलिंस अहम भूमिका में नजर आ सकते हैं और सही समय देखकर रिंग में एंट्री कर सकते हैं जिससे उनकी स्टोरी और मैच को बढ़िया अंत मिलेगा।
2) महामुकाबले के अंतिम मौके पर पीपल्स चैंप (द रॉक) की चौंकाने वाली एंट्री होना

WWE में जब से द पीपल्स चैंप (द रॉक) ने वापसी की है, तब से वो लगातार ब्लू ब्रांड और रेड ब्रांड का अहम हिस्सा बन रहे हैं। एक समय ऐसा था, जब ग्रेट वन और ट्राइबल चीफ एक-दूसरे को कंफ्रंट कर रहे थे और मेनिया 40 में संभावित मैच की चर्चा हो रही थी लेकिन यह फैंस को नहीं पसंद था और उन्होंने कोडी रोड्स बनाम रोमन रेंस मैच की मांग की, जो आधिकारिक रूप से WrestleMania XL में देखने को मिलेगा। इस महामुकाबले में द रॉक सही मौका देखकर दर्शकों को बढ़िया सरप्राइज देते हुए एंट्री कर सकते हैं, जो एक बेहतरीन अंदाज में मुकाबले का अंत माना जाएगा।
3) WrestleMania XL में बीना किसी डिसक्वॉलिफिकेशन (DQ) के जरिए मैच का अंत होना

WrestleMania 39 में रोमन रेंस बनाम कोडी रोड्स मैच ने जबरदस्त मोड़ ले लिया था। एक समय ऐसा लग रहा था कि WWE को नया चैंपियन मिल जाएगा लेकिन रेंस के कजिन ब्रदर सोलो सिकोआ ने खतरनाक अंदाज में एंट्री करते हुए उनकी सहायता की और रेंस को जीत दिलाने में मदद की। इस वजह से मैनेजमेंट टीम और ट्रिपल एच WrestleMania XL में कई शर्तें और नियल लेकर आते हैं, तो मैच में किसी भी प्रकार से डिसक्वॉलिफिकेशन देखने को नहीं मिलेगा, जिससे मुकाबले में बढ़िया अंत देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़े: WWE के 5 मिड कार्ड रेसलर जो बिना चीटिंग के रोमन रेंस को पिन करके हरा चुके हैं