WWE दिग्गज The Rock vs Cody Rhodes के मैच को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, जानिए कब और कहाँ होगा धमाकेदार मुकाबला 1

The Rock vs Cody Rhodes: WWE WrestleMania 40 के बाद हुए Raw में दिग्गज द रॉक (The Rock) की आखिरी अपीयरेंस कोडी रोड्स (Cody Rhodes) को कंफ्रंट करते हुए देखने को मिली थी। तब Final Boss ने कहा था कि जब मैं वापसी करुंगा, तो आपके खिलाफ ही मैच कम्पीट करूंगा। फ़िलहाल फैंस पीपल्स चैंप के रिटेन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कुछ रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ है कि द रॉक SummerSlam 2024 तक वापिस कर सकते हैं।

Pro Wrestling Finesse की हालिया रिपोर्ट अनुसार The Rock vs Cody Rhodes के बीच 3 अगस्त 2024 को क्लीवलैंड में मुकाबला नहीं होगा। इसका सबसे बड़ा कारण है कि द रॉक उनकी हॉलीवुड फिल्म (The Smashing Machine) पर काम कर रहे हैं और वो बहुत ज्यादा व्यस्त है क्योंकि आए दिनों में द रॉक उनके आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर सख्त ट्रेनिंग को लेकर अपडेट देते रहते हैं।

इसका साफ तौर पर अर्थ है कि Final Boss साल के अंत में होने वाली सर्वाइवर सीरीज 2024 में अपीयरेंस देते हुए कोडी रोड्स के खिलाफ स्टोरीलाइन में नजर आ सकते हैं। साथ ही WrestleMania 41 से कुछ हफ़्तों पहले वापिस करते हुए कोडी रोड्स की हालत खराब कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: जानिए वो कौन-सी 3 WWE इतिहास की सबसे खतरनाक स्टोरीलाइन हैं जिनके बारे में दर्शकों को जरूर जानना चाहिए 

WreslteMania 40 में द रॉक ने कोडी रोड्स की हालत की थी खराब

साल 2024 के पहले दिन द रॉक ने WWE में वापसी करते हुए बड़ा सरप्राइज दिया था। उन्होंने लगातार अपीयरेंस देते हुए कंपनी को बड़ा मुनाफा दिया। साथ ही रोमन रेंस के साथ मिलकर Night 1 में कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस के खिलाफ टैग टीम मैच लड़ा। यह मुकाबला काफी जबरदस्त रहा और फैंस का भरपूर अंदाज में मनोरंजन हुआ। इस मैच में खतरनाक मूव्स का इस्तेमाल किया गया था। द रॉक ने अंत में कोडी रोड्स को अपना फिनिशर मूव लगाकर पिन किया और जीत दर्ज की थी। Final Boss की वापसी पर एक बार फिर से कोडी रोड्स की हालत खराब होंगी।

यह भी पढ़े: 3 WWE Superstars जिन्होंने अपने रेसलिंग करियर में King of the Ring का ताज नहीं पाया, नंबर-2 का नाम सुनकर हो जाएंगे हैरान