Clash At The Castle: WWE पिछले लंबे समय से प्रीमियम लाइव इवेंट और मुख्य शोज की मेजबानी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कर रहा है। हम सभी इस जानकारी से रूबरू है कि 2023 के प्रीमियम लाइव इवेंट और प्रमुख शो के वेन्यू को इंटरनेशनल लेवल पर आयोजित किया था। उसी प्रकार से साल 2024 में होने वाले मेगा इवेंट भी अंतरराष्ट्रीय जगहों पर आयोजित होंगे और अब कंपनी के द्वारा एक-एक करके जगहों का खुलासा किया जा रहा है।
आपको बता दें कि डब्लू डब्लू ई के द्वारा साल 2024 का पहला प्रीमियम लाइव (PLE) इवेंट एलिमिनेशन चैंबर ऑस्ट्रेलिया के पर्थ आयोजित किया गया था। उसी प्रकार रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि आगामी PLE शोज ‘Bash in Berlin’, ‘Backlash’ और ‘Clash At The Castle’ इवेंट का खुलासा किया गया है। वैसे WWE ने आधिकारिक रूप से क्लैश एट द कैसल के तारीख, जगह और पोस्टर का खुलासा किया हैं, जिसे देखकर प्रोफेशनल रेसलिंग के दर्शकों में काफी ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है।
WWE ने आधिकारिक रूप से Clash At The Castle लाइव इवेंट का किया ऐलान
🏴 Glasgow will host #SmackDown on Friday, June 14, followed by Clash at the Castle: Scotland, the first-ever WWE Premium Live Event to be held in Scotland, on Saturday, June 15 at @OVOHydro! #WWECastle
Register now for an exclusive presale opportunity ➡️ https://t.co/oDRWjx40Od pic.twitter.com/1wDwFz4bK2
— WWE (@WWE) April 2, 2024
WWE ने आधिकारिक रूप से Clash At The Castle 2024 का पोस्टर अपलोड करते हुए तारीख और जगह का ऐलान किया है। WrestleMania XL के बाद अगला प्रीमियम लाइव इवेंट 15 जून 2024 (शनिवार) को यूनाइटेड किंगडम के स्कॉटलैंड में आयोजित होगा। यह देश पहली बार डब्लू डब्लू ई के किसी लाइव इवेंट की मेजबानी करते हुए नजर आएगा, जिसे लेकर दर्शकों में काफी ख़ुशी झलक रही हैं। इस पोस्टर में कई दिग्गज सुपरस्टार्स नजर आ रहे हैं, जिसमें कोडी रोड्स, ड्रू मैकइंटायर, जे उसो, बियांका ब्लेयर और चेड कार्गिल नजर आ रहे हैं।
कंपनी ने आधिकारिक रूप से पुष्टि की है कि SmackDown का शो 14 जून 2024 को उसी स्थान पर आयोजित किया जाएगा। आपको बता दें कि इस वक्त कंपनी ने आधिकारिक रूप से प्रीसेल-रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को चालू कर दिया हैं, जिससे आप जगह को बुक कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: WWE Raw:3 बड़ी बातें जो WrestleMania XL से पूर्व इस हप्ते रॉ के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई