​WWE Backlash France 2024: 3 बड़ी बातें जो मेन इवेंट के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई 1

Backlash: WrestleMania 40 के बाद WWE का पहला प्रीमियम लाइव इवेंट (PLE) Backlash 2024 रहा, जिसका आयोजन फ्रांस की धरती पर देखने को मिला। मैनेजमेंट टीम के द्वारा धमाकेदार मुकाबलों का आयोजन किया गया था, जिसने भरपूर अंदाज में दर्शकों को आकर्षित किया। इस आर्टिकल में हम 3 बड़ी बातों को लेकर चर्चा करेंगे जोकि बैकलैश के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई।

यह भी पढ़े: WWE Backlash France में पूर्व The Bloodline सदस्य को मिली करारी शिकस्त, चैंपियन बनने का सपना हुआ चकनाचूर 

Advertisment
Advertisment

#3) WWE में The Bloodline होगा ओर ज्यादा ताकतवर

WWE WrestleMania XL के बाद से रोमन रेंस की उपस्थिति देखने को नहीं मिली हैं। उनकी गैरमौजूदगी में सोलो सिकोआ द ब्लडलाइन का नेतृत्व कर रहे हैं। बैकलैश 2024 में नए सदस्य टांगा लोआ ने एंट्री करते हुए द ब्लडलाइन को जीत दिलाई। ऐसे में WWE ने इशारों-इशारों में बताया है कि मेन रोस्टर के फैक्शन में ब्लडलाइन ओर ज्यादा ताकतवर होगा, जोकि ट्राइबल चीफ की वापसी तक दर्शकों का मनोरंजन करेगा।

#2) डेमियन प्रीस्ट बहुत जल्द जजमेंट डे का छोड़ेंगे साथ

हालिया प्रीमियम लाइव इवेंट में डेमियन प्रीस्ट ने सफलतापूर्वक वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप टाइटल को जे उसो के खिलाफ रिटेन रखा। इस मैच के दौरान जजमेंट डे के सदस्य जेडी और फिन की दखलंदाजी देखने को मिली थी। इस दखल को लेकर मौजूदा चैंपियन डेमियन प्रीस्ट काफी ज्यादा निराश दिखाई दे रहे थे। हालांकि, पिछले लंबे समय से रिपोर्ट्स में खुलासा किया गया है कि जजमेंट डे अलग हो जाएगा लेकिन अभी तक कुछ ऐसा आधिकारिक रूप से नहीं हुआ है। बैकलैश 2024 के दौरान भी डेमियन काफी ज्यादा गुस्से में थे और उन्होंने फिन को गुस्से से धक्का दिया था। इस वजह से आगामी एपिसोड में जजमेंट डे से डेमियन प्रीस्ट अगल हो सकते हैं।

#1) लंबे समय के बाद WWE के द्वारा टाइटल में बदलाव होंगे

Advertisment
Advertisment

WWE Backlash 2024 का अंत हो चुका हैं और बड़े टाइटल में कोई बदलाव नहीं देखना को मिला। सिर्फ टैग टीम डिवीजन में नई चैंपियनशिप मिली। काबुकी वॉरियर्स को चेड कारगिल और बियांका ने शिकस्त देते हुए टैग टीम चैंपियनशिप को अपने नाम किया। इसके अलावा कोई टाइटल में बदलाव नहीं है। इसका साफतौर पर अर्थ है कि WWE के द्वारा लंबे समय के बाद टाइटल में बदलाव होगा।

यह भी पढ़े: 11 हजार लोगों के सामने कोडी रोड्स ने अपने पहले चैलेंजर को चटाई धूल, जल्द कर सकते हैं रिटायरमेंट का ऐलान