WWE Backlash 2024 का मैचकार्ड: Cody Rhodes के सामने होने वाली हैं सबसे मुश्किल चुनौती, भारत में कब, कहां और किस दिन तूफानी एक्शन का आनंद लेंगे? 1

Backlash: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट (PLE) बैकलैश 2024 होने वाला हैं जिसे एक हफ्ते का समय बचा हुआ हैं। इसका आयोजन 4 मई 2024 (रविवार) को फ्रांस की धरती पर होगा। आपको बता दें कि कंपनी के द्वारा इवेंट को जबरदस्त बनाने के लिए फ़िलहाल आधिकारिक रूप से 5 धमाकेदार मुकाबलों का ऐलान किया गया हैं। कोडी रोड्स के लिए सबसे बड़ी चुनौती होने वाली हैं क्योंकि वो बैकलैश 2024 में अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप को एजे स्टाइल्स के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। इस आर्टिकल में हम बैकलैश 2024 का मैचकार्ड, कोडी रोड्स के लिए चुनौती और भारत में कब, कहां और किस दिन तूफानी एक्शन का लुफ्त उठा पाएंगे, उस पर नजर डालने वाले हैं।

यह भी पढ़े: ये हैं वो 3 दिग्गज सुपरस्टार्स जिनको लेकर WWE के पास सिंगल्स के रूप में नहीं हैं कोई प्लान, नंबर-1 हैं पूर्व चैंपियन

WWE Backlash 2024 मैचकार्ड: सभी धमाकेदार मुकाबलों पर एक नजर

#) अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच: कोडी रोड्स बनाम एजे स्टाइल्स 

#) वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच: डेमियन प्रीस्ट बनाम जे उसो 

#) WWE वीमेंस चैंपियनशिप मैच: बेली बनाम नेओमी बनाम  टिफ़िनि स्ट्रैटन 

#) वीमेंस टैग टीम टाइटल मैच: काबुकी वॉरियर्स (आसुका और केरी सेन) बनाम बियांका ब्लेयर और चेड कारगिल 

#) टैग टीम मैच: द ब्लडलाइन (सोलो सिकोआ और टामा टोंगा) बनाम रैंडी ऑर्टन और केविन ओवंस

WWE के द्वारा अभी तक कुल 5 मुकाबलों को आधिकारिक रूप से ऐलान किया गया है। इसमें 4 मैचों में चैंपियनशिप डिफेंड की जाएंगी। जैसे-जैसे इवेंट नजदीक आ रहा है। मैचों को लेकर खुलासा हो रहा है। आगामी रॉ एपिसोड में अन्य मुकाबलों को लेकर भी घोषणा हो सकती हैं।

बैकलैश को भारत में कब और किस देख पाएंगे?

WWE का एक्शन भारतीय समयानुसार एक दिन बाद आता है। इसका अर्थ है कि भारत में Backlash 2024 को 4 मई 2024 (शनिवार) को शाम 10:30 pm बजे से लाइव देख पाएंगे। किकऑफ़ बैकलैश की शुरुआत 9:30 बजे से हो जाएंगी।

WWE Backlash 2024 का लाइव एक्शन कहाँ देख पाएंगे?

WWE के लाइव एक्शन का आनंद अलग-अलग माध्यमों के अनुसार ले सकते हैं। डब्लूडब्लूई के एक्शन का ब्रॉडकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क (सोनी स्पोर्ट्स 1, सोनी स्पोर्ट्स 1 एचडी और सोनी लाइव) एवं WWE सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे।

मुख्य शोज की शुरुआत सुबह 10:30 बजे से होंगी, जिसका लुफ्त उठाने के लिए सोनी स्पोर्ट्स 1 & सोनी स्पोर्ट्स 1 एचडी का इस्तेमाल कर सकते हैं। प्रीमियम उपयोगकर्ता लाइवस्ट्रीम करने के लिए WWE नेटवर्क – सोनी लाइव का उपयोग करें। साथ ही ऑनलाइन देखने के लिए जियो टीवी, टाटा स्काय और एयरटेल टीवी पर लाइव प्रसारण देख सकते हैं। हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में कमेंट्री करने के लिए सोनी टेन 4 और सोनी टेन 4 एचडी पर जा सकते हैं।

यह भी पढ़े: VIDEO: SmackDown में ऑफ एयर के दौरान चेड गेबल ने पूर्व WWE चैंपियन को किया कंफ्रंट, कुछ ही मिनटों में वायरल हुआ जबरदस्त वीडियो