WWE Backlash France, 4 मई 2024, 2 चीजें जो फैंस को पसंद आई और 2 जो बिल्कुल अच्छी नहीं लगी 1

Backlash: WWE के द्वारा रेसलमेनिया 40 के बाद Backlash 2024 पहला इवेंट रहा, जिसको दिलचस्प बनाने के लिए ट्रिपल एच और क्रिएटिव टीम ने अपनी जी-जान लगाई। क्राउड की चैंट्स सुनने लायक थी, जोकि इवेंट में चार चांद लगा रही थी। कुल मिलाकर बैकलैश 2024 चर्चा का विषय रहा। इस आर्टिकल में हम बैकलैश 2024 में हुई 2 अच्छी और बुरी चीजों को लेकर बात करेंगे।

यह भी पढ़े: 11 हजार लोगों के सामने कोडी रोड्स ने अपने पहले चैलेंजर को चटाई धूल, जल्द कर सकते हैं रिटायरमेंट का ऐलान

Advertisment
Advertisment

#2) अच्छी चीज: निक एल्डिस के द्वारा अचानक स्ट्रीट फाइट मैच का ऐलान करना

WWE Backlash 2024 का पहला मैच द ब्लडलाइन बनाम रैंडी ऑर्टन और केविन ओवंस के बीच देखने को मिला। आधिकारिक रूप से मैच शुरू होने से पहले ही दोनों टीमों के सदस्यों में तगड़ा ब्रॉल देखने को मिला लेकिन अचनाक से निक एल्डिस ने आकर स्ट्रीट फाइट मैच का ऐलान किया। यह मुकाबला दर्शकों के बीच, कमेंट्री टेबल और कई हथियारों की उपस्थिति में हुआ। नए सदस्य टांगा लोआ ने दखलंदाजी की और उसका फायदा सोलो सिकोआ ने उठाया। ब्लडलाइन की जीत हुई। जनरल मैनेजेर के द्वारा नो-डिसक्वॉलिफिकेशन का ऐलान करना एक अच्छी चीज निकलकर आती है।

#2) बुरी चीज: जे उसो को बचाने के लिए जिमी उसो का नहीं आना

Backlash 2024 का तीसरा मुकाबल वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के लिए डेमियन प्रीस्ट और जे उसो के बीच देखने को मिला। इस मैच में मेन इवेंट जे उसो ने अपने प्रतिद्वंदी को कड़ी टक्कर दी लेकिन जजमेंट डे के सदस्यों ने उनका काफी ज्यादा ध्यान भटकाया। आखिरी समय पर फिन ने आकर दखल दी और डेमियन प्रीस्ट ने रोप्स से फिनिशर मूव लगाकर जीत दर्ज की। ऐसे में जिमी उसो को अपने भाई को बचाने के लिए नहीं आना एक बुरी चीज निकलकर आती है।

#1) अच्छी चीज: कोडी रोड्स ने चैंपियनशिप को रिटेन करना

WWE WreslteMania XL में कोडी रोड्स ने रोमन रेंस को को पराजित करते हुए ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत किया था। मेनिया 40 के बाद पहली बार बैकलैश 2024 के जरिए कोडी रोड्स ने एजे स्टाइल्स के खिलाफ चैंपियनशिप को डिफेंड किया और वो अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को रिटेन करने में कामयाब रहे। अगर वो पराजित होते, तो रोमन रेंस के टाइटल रन का अंत होना एक पागलपंती होती। कोडी रोड्स टाइटल रन को लंबे समय तक होल्ड करते हैं, तो यह एक अच्छी चीज निकलकर आती है।

Advertisment
Advertisment

#1) बुरी चीज: The Bloodline ने धोखे से जीत दर्ज करना

WWE में The Bloodline का दबदबा काफी समय से चला आ रहा है लेकिन रोमन रेंस की गैरमौजूदगी में सोलो सिकोआ के द्वारा ब्लडलाइन की कमान संभाली जा रही है। हालांकि, द ब्लडलाइन में टामा टोंगा मेनिया 40 के बाद जुड़े थे। हालिया बैकलैश में ब्लडलाइन के सदस्य नए टांगा लोआ की एंट्री हुई और उन्होंने चीटिंग करते हुए जीत दर्ज की जोकि एक बुरी चीज निकलकर आती है।

यह भी पढ़े: WWE Backlash France में पूर्व The Bloodline सदस्य को मिली करारी शिकस्त, चैंपियन बनने का सपना हुआ चकनाचूर