WWE Backlash France, 4 मई 2024 रिजल्ट्स: The Bloodline में नए सदस्य ने एंट्री करते हुए धोखे से जिताया मैच, दर्शकों को मिली नई टैग टीम चैंपियंस, पूर्व चैंपियन को कोडी रोड्स ने किया चारों खाने चित्त 1

Backlash: WWE Backlash 2024 का इवेंट सफलतापूर्वक खत्म हो चुका हैं। कंपनी के द्वारा मजेदार सैगमेंट और मुकाबलों का आयोजन किया गया था, जिसने भरपूर अंदाज में प्रशंसकों का मनोरंजन किया। कुल मिलाकर शोज ऑफ द शोज ने दर्शकों को पूरी तरह प्रभावित किया। The Bloodline के नए सदस्य की एंट्री भी देखने मिलीं। इस आर्टिकल में हम Backlash 2024 के रिजल्ट्स को लेकर पूरी जानकारी देंगे।

#) द ब्लडलाइन बनाम रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस (स्ट्रीट फाइट नियम)

Advertisment
Advertisment

केविन ओवंस की एंट्री हो चुकी हैं और अब रैंडी ऑर्टन का इतंजार किया जा रहा है। द वाइपर का थीम सॉन्ग हिट हुआ और वो एरिना से आ रहे हैं। हजारों फैंस के बीच अपनी एंट्री का दोनों ही दिग्गज भरपूर अंदाज में मनोरंजन ले रहे हैं। रिंग में रैंडी और केविन ओवंस मौजूद हैं। द ब्लडलाइन के सदस्य सोलो सिकोआ और टामा टोंगा ने एक साथ एंट्री की। साथ ही वॉइसमैन पॉल हेमन भी नजर आए। मैच की शुरुआत में ही दोनों टीमों के बीच तगड़ा ब्रॉल देखने को मिला। एक्शन रिंग साइड पर देखने को मिला। अभी तक आधिकारिक रूप से मैच शुरुआत नहीं हुआ है। ऑफिशियल ने आकर दिग्गजों को अलग किया। केविन ने लगातार ऑफिशियल को स्टनर लगाया। नीक एल्डिस की एंट्री होती है और फिर उन्होंने आधिकारिक रूप से नो-डिसक्वॉलिफिकेशन का ऐलान किया। इसका अर्थ है कि बीना किसी रुकावट के मैच को स्ट्रीट फाइट के दौरान लड़ा जाएगा। फ़िलहाल दर्शकों के बीच एक्शन जारी है। द ब्लडलाइन की हालत खराब नजर आ रही है। रैंडी ऑर्टन और केविन ओवंस का दबदबा देखने को मिल रहा है। NJPW स्टार को द वाइपर ने कमेंट्री टेबल पर ध्वस्त किया। द ब्लडलाइन पर कई हथियारों का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसका भरपूर अंदाज में दर्शकों के द्वारा आनंद लिया जा रहा है। सोलो सिकोआ ने वापसी करते हुए द वाइपर और KO को धराशाई किया। रिंग के बीच केविन ओवंस जूझते हुए नजर आ रहे हैं। द वाइपर ने वापसी करते हुए टामा टोंगा की हालत खराब की। उन्होंने RKO लगाया और पिन करने गए लेकिन सोलो ने रोका। कमेंट्री टेबल पर जाकर रैंडी ने सोलो पर RKO लगाया। केविन ने टामा पर स्प्लैश लगाया और वो पिन करने गए लेकिन रेफरी को टांगा लोआ ने बाहर खींचा। सोलो ने केविन को ध्वस्त करते हुए पिन किया।

नतीजा: The Bloodline की हुई जीत

#) WWE वीमेंस चैंपियनशिप ट्रिपल थ्रेट मैच: बेली बनाम नेओमी बनाम टिफ़िनि स्ट्रैटन

टिफ़िनि स्ट्रैटन की एंट्री हो चुकी हैं और अब नेओमी ने भी एंट्री कर ली है। मौजूदा WWE वीमेंस चैंपियन बेली कुछ ही देर में आ जाएंगी। दर्शकों के द्वारा काफी हाइप क्रिएट की जा रही है और मेन इवेंट का आनंद लिया जा रहा है। बेली फैंस से हाथ मिलाते हुए आ गई है। दिग्गज रेफरी की उपस्थिति में मैच का आयोजन देखने को मिला। चैंपियनशिप मुकाबले की शुरआत में ही लगातार काउंट देखने को मिलें। टिफ़िनि का दबदबा देखने को मिल रहा है। वो लगातार एक के बाद एक पिन कर रही हैं। मौजूदा चैंपियन को डोमिनेंट कर रही हैं। रिंग साइड पर तगड़ा एक्शन देखने को मिला। नेओमी के द्वारा टिफ़िनि को धराशाई किया गया और पिन करने के लिए गई लेकिन बेली ने रोका। दर्शकों के द्वारा “That Was Awesome” के चैंट्स लगाए जा रहे हैं। बेली ने टिफ़िनि पर बेली टू बेली लगाया और पिन करने गई लेकिन तीन काउंट से पहले किकआउट किया। इसके बाद टिफ़िनि ने दोनों ही वीमेंस सुपरस्टार्स को अनाउंसर्स पर स्लैम लगाया। बेली और नेओमी के बीच पंच की बारिश हुई। आखिरी में बेली ने बाजी मारी।

नतीजा: बेली ने सफलतापूर्वक WWE वीमेंस चैंपियनशिप को रिटेन किया

Advertisment
Advertisment

#) वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मुकाबला: डेमियन प्रीस्ट बनाम जे उसो

अनाउंसर्स समांथा के द्वारा एक के बाद एक ऐलान किया जाता है। घंटी बजती है और चैंपियनशिप मुकाबला शुरू होता है। जे उसो चारों दिशाओं में इशारे करके “Yeet Yeet” के चैंट्स लगाते हैं। पूर्व ब्लडलाइन सदस्य का दबदबा देखने को मिल रहा है। दर्शकों के द्वारा पूरा सपोर्ट मिल रहा है। डेमियन प्रीस्ट ने जे को बेरिकेट पर पटका। रिंग में जाकर एक पांच में धराशाई किया। जजमेंट डे लीडर मैच को जल्द खत्म करना चाहते हैं। मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन हावी हो रहे थे लेकिन जे ने वापिस करते हुए अपना मूव लगाया। जे लगातार पंच लगा रहे हैं और फिर सुपरकिक लगाई।अचानक से जेडी दखल देते हैं जिसका फायदा डेमियन नहीं ले पाते हैं। दोनों के बीच बहस देखने को मिलती है। जे उसो दोनों को सुपरकिक लगाते हैं और फिर टॉप रोप्स पर जाकर उसो फ़्लैश लगाते हैं। दोनों एक दूसरे को पंच लगाते हैं। सुपरकिक और इन्जीक्युरी देखने को मिलीं। मौजूदा चैंपियन ने अपना दबदबा बनाया और फिर साऊथ ऑफ हेवेन के लिए तैयार हुए लेकिन सफल नहीं हो पाए और जे उसे ने स्पीयर लगाया। डेमियन प्रीस्ट किकआउट करते हैं। टॉप रोप्स पर जाते हैं लेकिन फिन एंट्री करते हैं और उनका ध्यान भटकाते हैं। डेमियन क्लॉथलाइन्स और चोकस्लैम लगाते हैं लेकिन पूर्व WWE टैग टीम चैंपियन किकआउट करते हैं। जे उसो ने वापसी करते हुए लगातार सुपरकिक लगाई और स्पीयर लगाते हुए टॉप रोप्स पर जाती हैं लेकिन जेडी के द्वारा रोका जाता है। दोनों रिकवर होने का समय लिया। रिंग साइड पर जजमेंट डे सदस्यों को धराशाई किया। रोप्स पर जाकर मूव लगाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए। डेमियन ने ऊंचाई से अपना फिनिशर मूव लगाकर सफलतापूर्वक वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को रिटेन रखा।

नतीजा: डेमियन प्रीस्ट सफलतापूर्वक वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को रिटेन करते हैं

#) विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच: काबुकी वॉरियर्स बनाम जेड कार्गिल और बियांका ब्लेयर

डैमेज कंट्रोल के बाद बियांका और चेड ने रिंग में एंट्री कर ली है। आधिकारिक रूप से मैच शुरू हो गया। बियांका और आसुका ने मैच की शुरुआत की। पूर्व WWE वीमेंस चैंपियन ने दबदबा बनाया। पहला काउंट आसुका की तरफ से आया। दोनों ने अपने-अपने कार्नर को टैग किया। कायरी सेन कड़ी टक्कर दे रही हैं। चेड के द्वारा बियांका को टैग दिया जाता है और कायरी पर डबल टैग टीम मूव लगाया जाता है। यह मुकाबला काफी रोचक रहा। कुल मिलाकर दोनों टीमों के वीमेंस सुपरस्टार्स ने अपने खास मूव्स लगाने का प्रयास किया। काबुकी वॉरियर्स का पूरी तरह डोमिनेंट देखने को मिला। चेड कारगिल ने टैग लेकर दोनों ही वीमेंस सुपरस्टार्स को डोमिनेट किया। रिंग के बीच काबुकी वॉरियर्स ने दोनों ही प्रतिद्वंदी को आर्म-लॉक किया लेकिन वापसी करते हुए पॉवरबॉम्ब लगाया। आसका ने रिंग साइड पर चेड को धक्का दिया। बियांका पर डबल टैग टीम मूव लगाकर पिन किया लेकिन कारगिल ने आकर रोका। ब्लेयर ने कायरी पर KOD लगाकर पिन करते हुए जीत दर्ज की।

नतीजा: बियांका ब्लेयर और चेड कारगिल बनी नई टैग टीम चैंपियन

#) अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन: कोडी रोड्स बनाम एजे स्टाइल्स

सबसे पहले पूर्व WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स ने एंट्री की। दर्शकों के द्वारा मजेदार चैंट्स लग रहे हैं। कोडी रोड्स का थीम सॉन्ग हिट होता है और वो एरिना से एंट्री करते हुए रिंग की ओर बढ़ते हैं। दोनों दिग्गज रिंग में आ चुके हैं। समांथा के द्वारा चैंपियनशिप मैच को लेकर ऐलान किया जाता है। मैच की शुरुआत हुई और एजे बहुत गुस्से में दिखाई दे रहे हैं। दोनों ही एक-दूसरे पर अच्छे मूव्स लगा रहे हैं। कोडी रोड्स ने ड्रॉप किक लगाकर मोमेंट लिया और अनोखे अंदाज में दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। फिनोमिनल ने वापसी करते हुए ड्रॉपकिक लगाई। फैंस के द्वारा काफी ज्यादा चैंट्स लग। अमेरिकन नाईटमेयर ने बैकड्रॉप लगाया लेकिन फिनोमिनल ने वापसी की। वो उनके जख्मी कंधे पर वार कर रहे हैं। मौजूदा चैंपियन ने वापिस करते हुए काउंटरअटैक शुरू किया लेकिन वो किकआउट करने में सफल रहे। दोनों दिग्गज बाहर है और काउंट चल है। कमेंट्री टेबल पर एक्शन जारी है। कोडी रोड्स ने फिनोमाल को स्टील स्टेयर्स पर धक्का दिया। एप्रन पर एक्शन होने के बाद टॉप रोप्स से कोडी रोड्स मूव लगाने का प्रयास करते हैं लेकिन नियंत्रण खो देते हैं। एजे ने कोड़ी के जख्मी हिस्से को निशाना बनाया।फिनोमिनल ने स्प्रिंगबोर्ड लगाने का प्रयास किया लेकिन कोडी ने गुठने से रोका। मौजूदा चैंपियन ने वापसी करते हुए पावरस्लैम लगाया और कंट्रोल को अपने हाथों में लिया। “That Was Awesome” के चैंट्स लग़ रहे हैं। दोनों के बीच तगड़ा मैच देखने को मिला। एक-दूसरे पर मजेदार मूव्स का इस्तेमाल किया। एक बार फिर से फिनोमिनल ने अमेरिकन नाईटमेयर के जख्मी हिस्से पर वार किया, जिससे वो झूझ रहे हैं। कोडी ने वापसी करते हुए एजे स्टाइल्स को कमेंट्री टेबल पर चारों खाने चित्त किया। रेफरी के द्वारा काउंट जारी था लेकिन 10 से पहले दोनों ही दिग्गज रिंग में एंट्री करते हैं। रिंग के बीच पंच की बारिश देखने को मिलीं। दोनों प्राइम के लोगों पर धराशाई है। समय लेकर रिकवर होने के बाद कोडी रोड्स पिन करते हैं लेकिन एजे किकआउट करते हैं। कोडी कटर लगाने जाते हैं लेकिन सफल नहीं होते हैं। एजे ने दोबारा जख्मी भाग पर वार किया। एजे ने हेमर लगाया और पिन करने गए लेकिन वापसी करते हुए कोडी कटर लगाते हैं। फिनोमिनल किकआउट करते हैं। कोडी ने क्लोथ्सलाइन लगाई और फिर क्रॉस रोड्स लगाने गए लेकिन सफल नहीं हो पाए। एजे ने हिले किक लगाई और फिर फिनोमिनल फॉरआर्म लगाने जाते हैं लेकिन नाकामयाब रहते हैं। कोडी रिंग के बीच एजे को सबमशीन में फंसाते हैं लेकिन वो वापसी करते हैं। क्रॉस रोड्स की कोशिश करते हैं लेकिन विफल होते हैं। उसके बाद काफी भयंकर कोडी कटर लगाते हैं। क्रॉस रोड्स के लिए तैयार हैं और फिर अपने फिनिशर मूव के जरिए चैंपियनशिप को रिटेन करते हैं।

नतीजा: कोडी रोड्स ने सफलतापूर्वक चैंपियनशिप को रिटेन रखा

यह भी पढ़े: WWE Backlash France में पूर्व The Bloodline सदस्य को मिली करारी शिकस्त, चैंपियन बनने का सपना हुआ चकनाचूर