WWE Clash at the Castle 2024: ये हैं वो सभी संभावित मैच जोकि स्कॉटलैंड में आयोजित हो सकते हैं 1

Clash at the Castle: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट शो Clash at the Castle (क्लैश एट द कैसल) होने वाला है, जिसका आयोजन 15 जून 2024 को स्कॉटलैंड के ग्लासगो में लाइव प्रसारित किया जाएगा। सभी फैंस आगामी इवेंट को लेकर काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं क्योंकि इस मेन इवेंट में स्कॉटिश वॉरियर अपने देश में लगातार दूसरी बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के खिलाफ मैच कम्पीट करने वाले हैं। तो आइए इस आर्टिकल में हम सभी मैचों को लेकर भविष्यवाणी करने वाले कि कौन-से मैच आयोजित हो सकते हैं।

यह भी पढ़े: 3 बड़े कारण क्यों WWE Clash at the Castle में Drew McIntyre को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनना चाहिए 

Advertisment
Advertisment

आधिकारिक रूप से ऐलान किया गया मुकाबला

#) वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मुकाबला: डेमियम प्रीस्ट (चैंपियन) बनाम ड्रू मैकइंटायर

WWE Clash at the Castle 2024: ये सभी मैच बुक होने की संभवना है

#) WWE वीमेंस चैंपियनशिप मुकाबला: बेली (चैंपियन) बनाम पाइपर निवेन 

#) WWE वीमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मुकाबला: बियांका ब्लेयर और चेड कारगिल (चैंपियन) बनाम द अनहोली यूनियन 

Advertisment
Advertisment

#) अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मुकाबला: कोडी रोड्स बनाम एजे स्टाइल्स 

#) सिंगल्स मुकाबला: शेमस बनाम लुडविंग काइजर 

WWE Clash at the Castle का लाइव प्रसारण कहाँ कर पाएंगे?

WWE Clash at the Castle का लाइव प्रसारण भारतीय समयअनुसार 15 जून 2024 को रात 10:30 बजे से आएगा। प्री-शो की शुरुआत रात 9:30 को जाएंगी। मुख्य शो में इन-रिंग एक्शन देखने को मिलेगा। फैंस सोनी स्पोर्ट्स 1 और सोनी स्पोर्ट्स 1 एचडी का उपयोग कर सकते हैं। वहीं, प्रीमियम उपयोगकर्ताओं के द्वारा WWE नेटवर्क का इस्तेमाल किया जाता है। वहीं, सब्सक्रिप्शन वाले दर्शक अलग-अलग प्लेटफॉर्म के माध्यम अनुसार लाइव एक्शन का आनंद ले सकते हैं, जिसमें सोनी लिव, जियो टीवी और एयरटेल टीवी शामिल हैं। हिंदी में कमेंट्री का लुफ्त उठाने के लिए सोनी स्पोर्ट्स 3 पर जा सकते हैं।

यह भी पढ़े: 3 चौंकाने वाली चीजें जोकि WWE पूर्व वीमेंस सुपरस्टार Becky Lynch कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद कर सकती हैं