WWE फैंस को मिली नई वीमेंस वर्ल्ड चैंपियन, King and Queen of the Ring टूर्नामेंट में बैकी लिंच को हराते हुए पूर्व टैग टीम चैंपियन ने रचा इतिहास 1

Liv Morgan vs Becky Lynch: WWE King and Queen of the Ring में बैकी लिंच बनाम लिव मॉर्गन के बीच वीमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मुकाबला देखने को मिला। यह मुकाबला काफी जबरदस्त रहा। आखिरी में डॉमिनिक मिस्टीरियो ने दखलंदाजी करते हुए द मैन को बड़ा झटका दिया। तो आइए इस आर्टिकल में हम इस मैच को विस्तार से जानने वाले हैं।

द मैन ने King and Queen of the Ring के इवेंट में एंट्री करते हुए शुरुआत की। वो एप्रन पर चढ़कर अपनी चैंपियनशिप का शो-ऑफ़ कर रही हैं। लिव मॉर्गन का थीम सांग हिट हुआ और वो धीरे-धीरे रिंग की तरफ बढ़ रही हैं। वीमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मैच का आधिकारिक रूप से ऐलान हुआ। मैच की शुरुआत में द मैन का डॉमिनेशन देखने को मिला लेकिन मॉर्गन ने वापसी करते हुए पंच। बैकी ने शोल्डर मूव लगाकर रिंग के बाहर भेजा। दोनों के बीच रिंग के बाहर एक्शन जारी है।

यह भी पढ़े: The Bloodline सदस्य टामा टोंगा को सेमीफाइनल मैच में मिली हार, 14 बार के चैंपियन को इतिहास रचने का मिलेगा मौका

टॉप रोप से बैकी को गिराया और पिन करने गई लेकिन द मैन ने किकआउट किया। रिंग कार्नर पर लेग्स लगाने के बाद खतरनाक क्लोथ्सलाइन लगाई। मौजूदा वीमेंस चैंपियन काफी स्ट्रगल करते दिखाई दी। लिव मॉर्गन का पलड़ा भारी नजर आया। द मैन ने वापसी करते हुए फाइट बैक लगाया लेकिन वो सफल नहीं हो पाई। मॉर्गन ने टर्न बकल लगाकर पिन किया लेकिन उन्होंने जल्द ही किकआउट किया। द मैन को सबमिशन में फंसाया। बैकी ने क्रॉल करते हुए वापसी की। लगातार काउंटर देखने को मिला। रिंग के बीच क्लोथ्सलाइन लगाई और दोनों ध्वस्त हुई। दोनों ने एक-दूसरे पर पंच लगाए। ट्रिब्यूट देने के बाद रिंग के बाहर धराशाई किया। द मैन का दबदबा देखने को मिला। टॉप रोप्स से मूव लगाने जा रही थी लेकिन मॉर्गन ने उन्हें रोका।

बैकी ने टॉप रोप्स से ड्रापकिक लगाकर पिन किया लेकिन लिव ने किकआउट किया। लिव ने चतुराई से रोलअप किया और मूव लगाकर पिन किया लेकिन द मैन ने किकआउट किया। लिव ने टॉप रोप से स्प्रिंग ड्राप किक लगाई और पिन किया लेकिन वीमेंस चैंपियन ने किकआउट किया। द मैन ने वापसी करते हुए रिवर्स स्लैम लगाया। लिव ने रोलअप किया और काउंटर देखने को मिला। द मैन ने बटरफ्लाय लगाया। मॉर्गन ने वापसी करते हुए अपना खतरनाक मूव लगाया। बैकी ने अपने विरोधी का हैंड लॉक किया। इसी बीच रिंग साइड पर डॉमिनिक मिस्टीरियो ने दखल दी। द मैन ने ब्रेकर लगाया लेकिन वो सफल नहीं हो पाई। टॉप रूप से बैकी ने सुपरफ्लेक्स लगाया। वहीं, डॉमिनिक ने स्टीलचेयर को दिया। इसी बीच रेफरी की बहस होती है। बैकी पर डीडीटी लगाया और लिव मॉर्गन ने पिन करते हुए जीत दर्ज की।

यह भी पढ़े: “किंग रैंडी ऑर्टन…”- WWE King of the Ring के फाइनलिस्ट मिलने के बाद फैंस की खुशी का नहीं रहा कोई ठिकाना, ट्विटर पर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब