WWE Hall of Famer ने AJ Styles के नकली रिटायरमेंट पर दी जबरदस्त प्रतिक्रिया, जानकर हो जाएंगे हैरान 1

AJ Styles: WWE SmackDown का हालिया एपिसोड काफी प्रभावित करने वाला रहा। इस एपिसोड के दौरान एजे स्टाइल्स (AJ Styles) ने मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स (Cody Rhodes) पर हमला करते हुए सभी को चौंकाया। हालांकि, दिलचस्प बात यह रही है कि इसकी तुलना पहले के सर्वश्रेष्ठ सैगमेंट से की गई, जिसमें WWE Hall of Famer मार्क हेनरी मौजूद थे। उन्होंने इस नकली रिटायरमेंट पर जबरदस्त प्रतिक्रिया दी।

यह भी पढ़े: WWE Clash at the Castle के लिए धमाकेदार चैंपियनशिप मैच का हुआ ऐलान, बेली के सामने होंगी कड़ी चुनौती

पूर्व WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन मार्क हेनरी की प्रतिक्रिया

WWE Hall of Famer और पूर्व AEW स्टार मार्क हेनरी (Mark Henry) ने एजे स्टाइल्स के नकली रिटायरमेंट पर विचार व्यक्त किया। आपको बता दें कि यह सैगमेंट की तुलना जून 2013 में हेनरी ने अपने फेक रिटायरमेंट में की थी। बता दें कि मार्क हेनरी भी उनके फरेवेल को लेकर काफी ज्यादा भावुक दिखाई दिए थे। उनका यह सैगमेंट WWE चैंपियन जॉन सीना के साथ देखने को मिला था लेकिन अचानक से हेनरी ने हील टर्न के रूप में 16 बार के चैंपियन को जबरदस्त स्लैम देते हुए धराशाई किया था और लोगों को चौंकाया था।

इन दोनों सैगमेंट की तुलना होने के बाद यह चीजें इंटरनेट पर काफी ज्यादा वायरल हो रही हैं। वहीं, हेनरी ने एजे स्टाइल्स के नकली संन्यास को लेकर सोशल मीडिया पर एकनॉलेज किया। WWE Hall of Famer हेनरी ने एजे स्टाइल्स के प्रदर्शन की प्रशंसा की। साथ ही हेनरी ने उन्हें प्रसिद्ध सैगमेंट को याद किया।

उन्होंने लिखा:

“बहुत खूब एजे”

Clash at the Castle में एजे स्टाइल्स बनाम कोडी रोड्स मैच हो सकता है

WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट Clash at the Castle होने वाला है। इसका आयोजन 15 जून 2024 को स्कॉटलैंड में होगा। बैकलैश 2024 में हार के बाद एजे ने निक एल्डिस से अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए मांग की थी लेकिन उन्होंने कहा था कि यह मौका कमाना पड़ता है। इस वजह से स्मैकडाउन में एजे स्टाइल्स ने प्लान करते हुए नकली संन्यास लेने का नाटक रचा, जिस वजह से उनको एक बार फिर से टाइटल शॉट मौका मिल सकें।

यह भी पढ़े: VIDEO: WWE SmackDown में ऑफ एयर होने के बाद Drew McIntyre ने अपने प्रतिद्वंदी को दिया टाइटल शॉट, वायरल हुआ वीडियो