WWE King and Queen of the Ring 2024: सभी मैच कार्ड, तारीख, वेन्यू, भारतीय समयानुसार लाइवस्ट्रीम कब और कहां करें? 1

WWE: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट (PLE) King and Queen of the Ring होगा। इसका आयोजन 25 मई 2024 को सऊदी अरब के जेद्दाह में आयोजित होगा। मनैजमेंट और क्रिएटिव टीम ने मेन इवेंट को जबरदस्त बनाने के लिए धमाकेदार मुकाबलों को बुक किया गया है। अभी तक WWE के द्वारा कुल मिलाकर 5 मैच बुक किए गए हैं, जिसमें दो किंग एंड क्वीन ऑफ़ द रिंग टूर्नामेंट के फाइनल मैच और तीन चैंपियनशिप मुकाबले होंगे। तो आइए इस आर्टिकल में हम सभी मैच कार्ड, तारीख, समय, वेन्यू, लाइवस्ट्रीम कब और कहां कर सकते हैं, उस पर नजर डालने वाले हैं।

यह भी पढ़े: 3 बड़े कारण क्यों WWE दिग्गज Randy Orton को King of the Ring टूर्नामेंट के फाइनल मैच में जगह मिलनी चाहिए 

WWE King and Queen of the Ring: मैच कार्ड प्रिव्यू

#) वीमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मुकाबला: बैकी लिंच (चैंपियन) बनाम लिव मॉर्गन 

#) इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मुकाबला: सैमी जेन (चैंपियन) बनाम चेड गेबल बनाम ब्रॉन्सन रीड 

#) अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मुकाबला: कोडी रोड्स (चैंपियन) बनाम लोगन पॉल 

#) क्वीन ऑफ द रिंग टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला: लायरा वैल्किरिया बनाम (नाया जैक्स और बियांका ब्लेयर में से कोई एक फाइनल में जाएगा)

#) किंग ऑफ द रिंग का फाइनल मुकाबला: गुंथर बनाम (रैंडी ऑर्टन और टामा टोंगा में से कोई एक फाइनल में जाएगा)

WWE King and Queen of the Ring का आयोजन कहां होगा?

King and Queen of the Ring की वापसी WWE में 3 साल के बाद हुई हैं। मेंस और वीमेंस सुपरस्टार्स के पास कीर्तिमान रचने का अनोखा मौका है। इस प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन 25 मई 2024 को सऊदी अरब के जेद्दाह सुपर डोम में लाइव प्रसारित होगा।

भारतीय समयानुसार King and Queen of the Ring टूर्नामेंट को लाइव कब और कहां देख सकते हैं?

WWE King and Queen of the Ring का लाइव टेलीकास्ट 25 मई 2024 (शनिवार) को राज में शाम 9:30 को लाइव प्रसारित होगा। मुख्य शोज की शुरुआत 10:30 बजे रात को होंगी। इस मेन इवेंट का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स 1 और सोनी स्पोर्ट्स 1 एचडी पर किया जाता है। वहीं, प्रीमियम उपयोगकर्ताओं के द्वारा WWE नेटवर्क का इस्तेमाल किया जाता है। वहीं, सब्सक्रिप्शन वाले दर्शक अलग-अलग प्लेटफॉर्म के माध्यम अनुसार लाइव एक्शन का आनंद ले सकते हैं, जिसमें सोनी लिव, जियो टीवी और एयरटेल टीवी शामिल हैं। हिंदी में कमेंट्री का लुफ्त उठाने के लिए सोनी स्पोर्ट्स 3 पर जा सकते हैं।

यह भी पढ़े: ये हैं वो 3 सबसे पहले WWE King of the Ring विजेता जिनके बारे में दर्शकों को जरूर जानना चाहिए