King and Queen of the Ring: WWE का हालिया टूर्नामेंट सफलतापूर्वक खत्म हो चुका हैं। इस इवेंट के जरिए कई धमाकेदार मुकाबलों का आयोजन देखने को मिला। सऊदी अरब के दर्शकों ने भरपूर अंदाज में सुपरस्टार्स का मनोबल बढ़ाया। कुछ जगहों पर कंपनी ने अच्छा किया और कुछ बुकिंग को लेकर निराशा जताई। कुल मिलाकर शो काफी शानदार रहा। तो आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि वो कौनसी 2 अच्छी और बुरी बातें हैं जोकि इवेंट के जरिए बताई गई।
#2) अच्छी चीज: नाया जैक्स को ताज से सम्मानित करना
WWE Queen of the Ring का फाइनल मुकाबला नाया जैक्स बना लायरा वैल्किरिया से हुआ। इस मैच के दौरान शुरुआत से ही पूर्व वीमेंस चैंपियन का दबदबा देखने को मिला रहा था। हालांकि, इस मैच में NXT और WWE चैंपियन ने बढ़िया मैच दिया। आखिरी में नाया जैक्स ने अपने विरोधी पर अनाइलेटर लगाते हुए जीत दर्ज की। उन्हें लंबे समय से कोई बड़ी उपलब्धि नहीं मिल रही थी। ऐसे में मेन इवेंट में क्राउन के ताज से सम्मानित करना, जोकि अच्छी बात निकलकर आती है।
#2) बुरी चीज: हजारों लोगों के सामने ओटिस की बेइज्जती करना
हजारों लोगों के सामने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला। इस मैच में चेड गेबल बनाम सैमी जेन बनाम ब्रॉन्सन रीड देखने को मिलें। हालांकि, रिंग साइड पर ओटिस भी मौजूद थे। उन्होंने रीड पर हमाल भी किया था लेकिन जब चेड गेबल ने सैमी पर अटैक करने के लिए आदेश दिया लेकिन उन्होंने बात नहीं मानी। गेबल ने उनकी बेइज्जती करते हुए थप्पड़ जड़ा। आखिरी में ओटिस ने क्लोथ्सलाइन लगाने का फैसला लिया लेकिन सैमी जेन हट हुए और अल्फ़ा अकादमी के लीडर चेड गेबल को लगी। लगातार ओटिस की बेइज्जती करना, जोकि बुरी चीज निकलकर आती है।
#1) अच्छी चीज: कोडी रोड्स ने सफलतापूर्वक टाइटल रिटेन रखना
What a main event 🙌@CodyRhodes takes down @LoganPaul to remain Undisputed WWE Champion! #WWEKingAndQueen pic.twitter.com/XIfqwjGUxF
— WWE (@WWE) May 25, 2024
WWE का आखिरी मुकाबला कोडी रोड्स बनाम लोगन पॉल के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप हुआ। इस मैच के दौरान लोगन पॉल ने काफी चीटिंग की। दोनों ही दिग्गजों ने एक-दूसरे को जबरदस्त डोमिनेट किया। मैच के दौरान रेफरी की हालत भी खराब हुई। आखिरी में लोगन पॉल को ब्रास नकल देने से इब्राहिम ने रोका। इसी बीच रोड्स ने क्रॉस रोड्स लगाकर जीत दर्ज की और टाइटल को रिटेन रखा, जोकि अच्छी चीज निकलकर आती है।
#1) बुरी चीज: डॉमिनिक मिस्टीरियो की गलती से बैकी लिंच को टाइटल मैच में हार मिलना
1-10 how happy are you with Liv winning the World Championship from Becky Lynch? pic.twitter.com/YmQnAEeBrf
— Hub City News (@HubCityNews_) May 25, 2024
King and Queen of the Ring का पहला मुकाबला वीमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए बैकी लिंच बनाम लिव मॉर्गन का हुआ। यह मुकाबला काफी मजेदार रहा। दोनों ही वीमेंस सुपरस्टार्स ने बराबरी की टक्कर दी लेकिन आखिरी ने डॉमिनिक मिस्टीरियो ने दखलअंदाजी की। उन्होंने रिंग में स्टीलचेयर को दिया। उसका फायदा लिव मॉर्गन ने उठाया और अपना बैकी लिंच पर फिनिशर मूव लगाते हुए वीमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप बनीं। डॉमिनिक की गलती से बैकी को टाइटल गंवाना पड़ा, जोकि बुरी चीज निकलकर आती है।