WWE King and Queen of the Ring रिजल्ट्स LIVE, 25 मई 2024: कोडी रोड्स ने यूएस चैंपियन की हालत खराब करते हुए टाइटल को किया रिटेन, King and Queen of the Ring के मिलें नए विजेता 1

King and Queen of the Ring: WWE सऊदी अरब का टूर्नामेंट सफलतापूर्वक खत्म हो चुका हैं। इस मेन इवेंट से मेंस और वीमेंस विजेता मिलें। साथ ही नई वीमेंस सुपरस्टार्स मिली। कुल मिलाकर शो काफी जबरदस्त रहा। कोडी रोड्स ने लोगन पॉल को पराजित करते हुए टाइटल रिटेन रखा। तो आइए इस आर्टिकल में 25 मई 2024 को हुए King and Queen of the Ring के नतीजों को लेकर बात करेंगे।

#) बैकी लिंच बनाम लिव मॉर्गन (विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए)

द मैन ने King and Queen of the Ring के इवेंट में एंट्री करते हुए शुरुआत की। वो एप्रन पर चढ़कर अपनी चैंपियनशिप का शो-ऑफ़ कर रही हैं। लिव मॉर्गन का थीम सांग हिट हुआ और वो धीरे-धीरे रिंग की तरफ बढ़ रही हैं। वीमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मैच का आधिकारिक रूप से ऐलान हुआ। मैच की शुरुआत में द मैन का डॉमिनेशन देखने को मिला लेकिन मॉर्गन ने वापसी करते हुए पंच। बैकी ने शोल्डर मूव लगाकर रिंग के बाहर भेजा। दोनों के बीच रिंग के बाहर एक्शन जारी है। टॉप रोप से बैकी को गिराया और पिन करने गई लेकिन द मैन ने किकआउट किया। रिंग कार्नर पर लेग्स लगाने के बाद खतरनाक क्लोथ्सलाइन लगाई। मौजूदा वीमेंस चैंपियन काफी स्ट्रगल करते दिखाई दी। लिव मॉर्गन का पलड़ा भारी नजर आया। द मैन ने वापसी करते हुए फाइट बैक लगाया लेकिन वो सफल नहीं हो पाई। मॉर्गन ने टर्न बकल लगाकर पिन किया लेकिन उन्होंने जल्द ही किकआउट किया। द मैन को सबमिशन में फंसाया। बैकी ने क्रॉल करते हुए वापसी की। लगातार काउंटर देखने को मिला। रिंग के बीच क्लोथ्सलाइन लगाई और दोनों ध्वस्त हुई। दोनों ने एक-दूसरे पर पंच लगाए। ट्रिब्यूट देने के बाद रिंग के बाहर धराशाई किया। द मैन का दबदबा देखने को मिला। टॉप रोप्स से मूव लगाने जा रही थी लेकिन मॉर्गन ने उन्हें रोका। बैकी ने टॉप रोप्स से ड्रापकिक लगाकर पिन किया लेकिन लिव ने किकआउट किया। लिव ने चतुराई से रोलअप किया और मूव लगाकर पिन किया लेकिन द मैन ने किकआउट किया। लिव ने टॉप रोप से स्प्रिंग ड्राप किक लगाई और पिन किया लेकिन वीमेंस चैंपियन ने किकआउट किया। द मैन ने वापसी करते हुए रिवर्स स्लैम लगाया। लिव ने रोलअप किया और काउंटर देखने को मिला। द मैन ने बटरफ्लाय लगाया। मॉर्गन ने वापसी करते हुए अपना खतरनाक मूव लगाया। बैकी ने अपने विरोधी का हैंड लॉक किया। इसी बीच रिंग साइड पर डॉमिनिक मिस्टीरियो ने दखल दी। द मैन ने ब्रेकर लगाया लेकिन वो सफल नहीं हो पाई। टॉप रूप से बैकी ने सुपरफ्लेक्स लगाया। वहीं, डॉमिनिक ने स्टीलचेयर को दिया। इसी बीच रेफरी की बहस होती है। बैकी पर डीडीटी लगाया और लिव मॉर्गन ने पिन किया।

नतीजा: लिव मॉर्गन की जीत हुई

#) सैमी ज़ेन बनाम चैड गेबल बनाम ब्रॉन्सन रीड (WWE King and Queen of the Ring 2024 में आईसी चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच)

चेड गेबल ने ओटिस के साथ में एंट्री ली। इसके बाद बिग ब्रॉन्सन रीड भी रिंग में आ चुके हैं। अब मौजूदा आईसी चैंपियन का इतंजार किया जा रहा है। उन्होंने भी रिंग के अंदर प्रवेश कर लिया है। आधिकारिक रूप से मैच की शुरुआत हुई। चेड और सैमी मैच की शरुआत की लेकिन ब्रॉन्सन ने दोनों की हालत खराब की। रिंग साइड पर चेड और ब्रॉन्सन देखने को मिले। रोप्स से सैमी ने रीड पर शानदार मूव लगाया। रिंग कॉर्नर पर लगातार पंच लगाए लेकिन ब्रॉन्सन रीड ने मौजूदा आईसी चैंपियन पर हमला किया। रीड ने दोनों की हालत खराब की। अल्फ़ा अकादमी के सदस्य ने रिंग साइड पर आईसी चैंपियन पर भड़ास निकाली और टॉप रोप से रीड पर शानदार मूव लगाया। सैमी ने वापसी करते हुए दोनों को रिंग के बाहर किया और रनिंग ब्लांचा लगाया। रिंग में जाकर रीड ने आईसी चैंपियन को उठाने का प्रयास किया लेकिन जेन ने अनोखा मूव लगाकर पिन किया। आईसी चैंपियन रीड को उठाने का बल लगा रहे थे लेकिन नकमयब रहे। चेड गेबल ने आकर रीड पर हमला किया और वो सैमी को टॉप रोप्स से मूव लगा रहे थे। रीड ने वापिस करते हुए दोनों ही सदस्यों पर पावरबॉम्ब लगाया। रीड मूव सॉल्ट के लिए गए लेकिन सैमी वहां से बाहर हो गए। चेड गेबल ने रीड पर शानदार मूव लगाया और पिन किया लेकिन जेन ने उन्हें रोका। जेन ने रीड पर शानदार मूव लगाया लेकिन चेड ने उन्हें रोका। अल्फ़ा अकादमी के सदस्य ने एंकल लॉक लगाया। रीड ने हमला करने का प्रयास किया लेकिन चेड ने उन्हें एंकल लॉक लगाया। साथ ही सैमी ने वापसी करते हुए डबल एंकल लॉक लगाया। रीड पर ब्लू थंडर मूव लगाया लेकिन तीन काउंट से पहले किकआउट किया। मौजूदा आईसी चैंपियन को घुटने में चोट लग गई। ब्रॉन्सन रीड ने दोनों ही दिग्गजों को समऑन ड्राप लगाया। दोनों पर सुसाइड ड्राइव लगाया। सैमी को अंदर भेजा और अब टॉप रोप से मूव लगाने वाले थे लेकिन वहां से हट गए। सैमी हेलुवा किक लगाने जा रहे थे लेकिन चेड पर सुप्लेक्स लगाया। सैमी ने वापसी करते हुए दो सुप्लेक्स लगाया। अल्फ़ा अकादमी के सदस्य ने दोनों ही दिग्गजों को डबल सुप्लेक्स लगाया। रिंग साइड पर ओटिस ने ब्रॉन्सन पर क्लोथ्सलाइन लगाई। सैमी जेन पर भी हमला करने के लिए आदेश दिया लेकिन वो काफी सोच रहे थे। ओटिस ने सैमी पर हमला करने से खुद को रोका। वहीं, अल्फ़ा अकादमी के लीडर ने एक बार फिर थप्पड़ बेइज्जत किया। वो क्लोथ्सलाइन लगाने आ रहे थे लेकिन सैमी हट गए और रिंग में जाकर रीड पर हेलुवा किक लगाई। पिन करते हुए टाइटल रिटेन रखा।

नतीजा: सैमी जेन ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को रिटेन रखा

#) नाया जैक्स बनाम लायरा वैल्किरिया (WWE King and Queen of the Ring में क्वीन ऑफ द रिंग टूर्नामेंट फाइनल)

इस मैच के लिए नाया जैक्स की एंट्री हो चुकी हैं और अब लायरा की धमाकेदार एंट्री हो रही हैं। घंटी बजकर मैच की आधिकारिक रूप से शुरुआत हुई। लायरा अपने विरोधी से बच रही है। उन्होंने पीछे से अटैक करने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाई। नाया अपने विरोधी को डोमिनेट कर रही हैं। NXT चैंपियन काफी झुझते हुए दिखाई दे रही हैं। वो अपने विरोधी पर सही से हमला करने में सफल नहीं हो पा रही। नाया ने शानदार मूव लगाते हुए पिन किया लेकिन वो सफल नहीं हो पाई। पूर्व वीमेंस चैंपियन ने लायरा की हालत खराब की। वो लगातार खतरनाक मूव लगा रही हैं। आपको बता दें कि इस मैच के विजेता को सीधे SummerSlam 2024 में अपने ही ब्रांड में वीमेंस चैंपियनशिप मुकाबला मिलेगा। लायरा ने वापिस करते हुए इन्जीक्यूरि लगाई और दूसरे मूव के लिए जा रही थी लेकिन वो सफल नहीं हो पाई। नाया ने पावरबॉम्ब लगाया। टॉप रोप्स से WWE वीमेंस सुपरस्टार मूव लगा रही थी लेकिन नायरा वहां से हट गई और नाया दर्द से झूझ रही थी। रिंग के बाहर एक्शन देखने को मिला। टॉप रूप से लायरा ने ड्रॉपकिक लगाई और बेहतरीन मूमेंटम के साथ डीडीटी लगाकर पिन किया लेकिन नाया ने किकआउट किया। वहीं, लायरा ने रिंग कार्नर पर ब्रेकर लगाया। टॉप रोप पर जाकर जबरदस्त मूव लगाकर पिन किया लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाई। NXT चैंपियन उन्हें उठाने की कोशिश कर रही हैं लेकिन यह नामुमकिन है। नाया उन्हें उठाकर टॉप रूप पर ले गई लेकिन नायरा ने वहां से निकलने का प्रयास किया। नाया ने उनपर अनाइलेटर लगाया और पिन किया।

नतीजा: नाया जैक्स की जीत हुई

मैच के बाद WWE के चीफ कंटेंट ऑफिसर (CCO) ने क्वीन ऑफ द रिंग के विजेता नाया जैक्स को गले लगाते हुए क्वीन ऑफ द रिंग का ताज पहनाया। उन्होंने वीमेंस चैंपियन बनने का दावा। किया

#) गुंथर बनाम रैंडी ऑर्टन (किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट फाइनल)

गुंथर की एंट्री हो चुकी हैं और अब रैंडी ऑर्टन रिंग की तरह आ रहे हैं। घंटी बजी और आधिकारिक रूप से मैच की शुरुआत हुई। दर्शकों के RKO-RKO के चैंट्स लग रहे हैं। दोनों ने प्रोफेशनल रेसलिंग के नियमों का पालन करते हुए मैच की शुरुआत की। चेन रेसलिंग जारी रही। यह दिग्गजों एक-दूसरे को कंफ्रंट कर रहे थे। रैंडी ऑर्टन ने जबरदस्त क्लोथ्सलाइन दी और तुरंत साइड लॉक में फंसाया। रिंग जनरल ने धीरे से निकलने का प्रयास किया। रिंग कॉर्नर में जाकर रेफरी ने अलग होने के आदेश दिए लेकिन गुंथर ने जबरदस्त चॉप्स लगाए और वो काफी गुस्से में दिखाई दे रहे हैं। द वाइपर ने वापसी करते हुए जोरदार अपरकट दिए। टॉप रोप्स पर जाकर पंच लगाए लेकिन गुंथर ने वापसी करने की कोशिश की। अचानक से रैंडी ऑर्टन RKO देने वाले थे लेकिन कामयब भी हो पाए। इन दोनों के बीच लगातार चेन रेसलिंग देखने को मिलीं। गुंथर ने मैच पर नियंत्रण बनाया। फैंस “This Was Awesome” के चैंट्स लगा रहे हैं। रिंग जनरल लगातार उनकी चोट पर वार कर रहे हैं। वो रीड की हड्डी पर हमला कर रहे हैं। द वाइपर का घुटना भी चोटिल हुआ, जो बार-बार उसकी तरफ हाथ ले जा रहे थे। गुंथर ने रीड की हड्डी पर वार करते हुए पिन किया लेकिन रैंडी ने किकआउट किया। मैच पर पूरी तरह रिंग जनरल का कंट्रोल दिखाई दे रहा है और रैंडी ऑर्टन झुझते दिखाई दिए। द वाइपर ने वापिस करते हुए जबरदस्त मूव लगाया और रिंग जनरल को धराशाई किया। गुंथर ने खतरनाक चॉप्स लगाया लेकिन रैंडी ऑर्टन ने वापसी करते हुए जोरदार क्लोथ्सलाइन दी। इसी बीच गुंथर ने लेरियट लगाकर पिन किया लेकिन कामयाब नहीं हो पाए। द वाइपर ने वापिस करते हुए अपना जबरदस्त मूव लगाया और विंटेज डीडीटी मूव लगाया। RKO के लिए तैयार हुए लेकिन गुंथर ने धक्का दिया। रिंग जनरल ने बॉडी स्लैम देकर टॉप रोप्स से अच्छा मूव लगाया। एक बार फिर से टॉप रोप्स पर गए लेकिन रैंडी ऑर्टन वहां से हटे और उन्होंने RKO लगाया। गुंथर वहां से चले गए और रैंडी ऑर्टन पिन करने में असफल रहे। रिंग साइड कमेंट्री टेबल पर द वाइपर ने गुंथर को धराशाई किया। गुंथर ने वापसी करते हुए रैंडी को एप्रन पर धक्का दिया। द वाइपर ने तीसरी बार टेबल पर पटका। वो काफी चोटिल लग रहे हैं। इसी के साथ गुंथर ने उनके जख्मी घुटने को हिट किया। उन्होंने वाइपर को सिंगल्स लेग में फंसाया। बार-बार निकलने का प्रयास किया लेकिन गुंथर ने लगातार अपने तगड़े मूव का प्रदर्शन दिखाया। द वाइपर काफी ज्यादा दर्ज में हैं। उन्होंने खुद को छुड़ाया और RKO लगाकर पिन किया लेकिन वो सफल नहीं हो पाए। आखिरी में गुंथर ने रोलअप करते हुए पिन किया।

नतीजा: गुंथर की जीत हुई

King of the Ring मैच जीत के बाद में ट्रिपल एच ने एंट्री करते हुए क्राउन के ताज से गुंथर को सम्मानित किया। वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने का दावा किया।

#) अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए कोडी रोड्स बनाम लोगन पॉल

लोगन पॉल की एंट्री हो चुकी हैं और अब मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स आ रहे हैं। आधिकारिक रूप से मैच का ऐलान किया गया। दोनों ही दिग्गजों में चेन रेसलिंग देखने को मिलीं। कोडी रोड्स मैच पर पकड़ बनाने की कोशिश कर रहे थे। यह मुकाबला रिंग साइड पर भी देखने को मिला। लोगन पॉल ने मैच पर नियंत्रण बनाया। वो पूरी तरह कोडी रोड्स पर हांवी हो रहे थे। यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन लगातार हर के मूव के बाद पिन कर रहे थे लेकिन कोडी रोड्स लगातार किकआउट करने में सफल रहे। टॉप रोप्स पर जाकर फाइट देखने को मिली। वहां से रोड्स ने आर्मड्राप लगाया। लोगन ने कोडी को अनोखे मूव में फंसाया। एप्रन की मदद से जबरदस्त किक लगाकर लोगन पॉल को रिंग के बाहर किया। सुसाइड ड्राइव के लिए जा रहे थे लेकिन लोगन पॉल वहां से हट गए। अमेरिकन नाईटमेयर ने बेरिकेट पर धक्का दिया। जवाबी में देते हुए लोगन ने प्राइम वॉटर पिया। रिंग साइड पर मौजूद लोगन पॉल के दोस्त से झड़प हुई लेकिन लोगन पॉल ने चालाकी से ब्रास नकल लिया और कोडी पर हमला किया। इसी वजह से माइकल कॉल और लोगन पॉल के बीच बहस हुई। रिंग में एक्शन जारी है। रोड्स अगले मूव को लगाने जा रहे थे लेकि सफल नहीं हो पाए। अमेरिकन नाईटमेयर ने एल्बो लगाकर धराशाई किया लेकिन लोगन ने तीन काउंट से पहले किकआउट किया। लोगन पॉल को फिगर फ़ोल में फंसाया और वो तड़प रहे थे। लोगन लेरियट लगाने वाले थे लेकिन कोडी रोड्स ने कोडी कटर लगाकर पिन किया। उसके बाद लोगन ने अचानक से क्रॉस रोड्स लगाया और पिन किया। अमेरीकन नाइटमेयर ने तीन से पहले किकआउट किया। यूएस चैंपियन टॉप रोप्स पर गए और मूव लगाने वाले थे लेकिन असफल रहे। कोडी रोड्स ने जवाबी में शानदार मूव लगाया। क्रॉस रोड्स लगाने वाले थे लेकिन लोगन ने वापिस करते हुए रोड्स को बाहर निकाला। लोगन टेबल पर अगला मूव लगाने को तैयार हैं लेकिन रोड्स ने वापसी करते हुए यूएस चैंपियन को कमेंट्री टेबल पर कोडी कटर लगाकर धराशाई किया। उन्होंने रेफरी को काउंट करने से रोका। यूएस चैंपियन ने वापिस करते हुए पंच लगाया और टॉप रोप्स से कमेंट्री टेबल पर कोडी रोड्स को धराशाई किया। रिंग के अंदर जाकर दोबारा स्प्लैश लगाए और पिन किया लेकिन सफल नहीं हो पाए। इसी बीच रेफरी की हालत खराब हुई। कोडी रोड्स ने जबरदस्त मूव लगाया और पिन किया। काउंट करने के लिए कोई ऑफिशियल मौजूद नहीं है। यूएस चैंपियन लोगन पॉल ने गैरकानूनी मूव लगाया। साथ ही ब्रास नकल निकाला लेकिन रिंग साइड पर इब्राहिम ने रोका। रोड्स ने वापिस करते हुए लगातार तीन क्रॉस रोड्स लगाकर धराशाई किया और टाइटल को रिटेन रखा।

नतीजा: कोडी रोड्स ने टाइटल को रिटेन रखा

यह भी पढ़े:- The Bloodline सदस्य टामा टोंगा को सेमीफाइनल मैच में मिली हार, 14 बार के चैंपियन को इतिहास रचने का मिलेगा मौका