WWE दिग्गज ब्रॉन स्ट्रोमैन ने मजेदार स्टोरी अपलोड करते हुए दिए संकेत, मेन रोस्टर में विरोधियों की हालत होंगी खराब 1

Braun Strowman: WWE के द्वारा कुछ ही दिनों पहले Draft के स्पेशल एपिसोड का आयोजन देखने को मिला था। इस दौरान SmackDown और Raw को नए सुपरस्टार्स मिले थे। आपको बता दें कि Draft 2024 का आयोजन दो नाईट्स में देखने को मिला था और 29 अप्रैल 2024 (सोमवार) को ड्राफ्ट का आखिरी एपिसोड था। इस दौरान पूर्व WWE चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन ने लगभग एक साल के बाद वापसी करते हुए दर्शकों को बड़ा सरप्राइज दिया था।

मॉन्स्टर ने Draft Night 2 के स्पेशल एपिसोड जरिए वापसी करते हुए जे उसो को बचाया था और जजमेंट डे के सदस्य फिन बैलर को धराशाई किया था। साथ ही उन्होंने मौजूदा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन लोगन पॉल को रिंग छोड़ने से मजबूर किया था। रिंग साइड पर सुपरबॉल प्लेयर भी मौजूद थे, जिनसे उनका कंफ्रंटेशन देखने को मिला था।

आपको बता दें कि WWE दिग्गज ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपने लुक में परिवर्तन के साथ वापसी की है, जो आकर्षक का केंद्र बनी हुई हैं। रिटेन के बाद मॉन्स्टर के प्रतिद्वंदी को लेकर चर्चा चल रही है कि वो किसके खिलाफ अपना पहला मैच लड़ने वाले हैं लेकिन अभी तक उन्होंने कुछ संकेत नहीं दिए हैं। वैसे हालिया में हुए रेड ब्रांड एपिसोड में वो बहुत जल्द ही मेन रोस्टर में विरोधियों की हालत खराब करने वाले हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी अपलोड करते हुए संकेत दिया हैं कि वो बहुत जल्द मेन रोस्टर में तबाही मचा सकते हैं।

उन्होंने लिखा:

“इन सभी बालों को देख सकते हैं!!”

उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी को लगाते हुए अपने लुक को लेकर बात की है। इसका अर्थ है कि वो हील टर्न के रूप में काम कर सकते हैं और मेन रोस्टर में विरोधियों की हालत खराब करेंगे। यहां क्लिक करके स्टोरी देख सकते हैं।

यह भी पढ़े: ये हैं वो 3 WWE दिग्गज सुपरस्टार्स जोकि कोडी रोड्स के खिलाफ टाइटल मैच पाने के बताए जा रहे हैं मुख्य दावेदार, नंबर-2 हैं रोमन रेंस का भाई