Posted inWWE, WWE News

WWE दिग्गज John Cena: सैलरी, नेटवर्थ, संपत्ति, कार कलेक्शन और रोचक तथ्य पर एक नजर

WWE दिग्गज John Cena: सैलरी, नेटवर्थ, संपत्ति, कार कलेक्शन और रोचक तथ्य पर एक नजर 1

John Cena: WWE में 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना (John Cena) को प्रोफेशनल रेसलिंग में काफी ज्यादा लोकप्रियता मिलती आई हैं। उनकी एंट्री पर एरिना में मौजूद फैंस झूमने लगते हैं। उन्होंने बड़े-बड़े दिग्गजों को अपनी काबिलियत के बलबूते पर धूल चटाई हैं। लोगों के बीच उनका एक लोकप्रिय डायलॉग “Never Give Up” काफी चर्चाओं में रहता है। हालांकि, फैंस जॉन सीना के इन-रिंग प्रदर्शन को अच्छे से पहचानते हैं लेकिन उनकी सैलरी, नेटवर्थ, संपत्ति, कार कलेक्शन और रोचक तथ्य के बारे में नहीं जानते होंगे। तो आइए इस आर्टिकल में हम पूरी जानकारी देंगे।

WWE में जॉन सीना की सैलरी

WWE में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट में पूर्व चैंपियन जॉन सीना का नाम दर्ज है। वो WWE से हर साल $10 मिलियन डॉलर (835,008,530.00 भारतीय रूपये) कमाते हैं। वो डब्लूडब्लूई के साथ पार्ट-टाइम के रूप में काम करते हैं। इसके अलावा भी जॉन सीना प्रोमोशंस और टी-शर्ट की मदद से भी कमाई करते हैं।

16 बार के चैंपियन जॉन सीना की नेटवर्थ

जॉन सीना की नेटवर्थ लगभग $80 मिलियन डॉलर हैं जोकि भारतीय करेंसी में 6,680,068,240.00 रूपये होती हैं। साथ ही जॉन सीना फिल्मों और विज्ञापनों की मदद से भी काफी ज्यादा चार्ज करते हैं।

WWE दिग्गज जॉन सीना का मकान

वर्तमान समय में जॉन सीना उनकी पत्नी शे शारियटज़देह के साथ फ्लोरिडा के टांपा में रहते हैं। उनके बगले की कीमत लगभग $4 मिलियन डॉलर हैं जोकि भारतीय करेंसी में 334,003,412.00 रूपये में होंगी।

जॉन सीना का कार कलेक्शन

जॉन सीना को कार काफी ज्यादा प्रभावित करती हैं। उन्होंने एक बार WWE मेनिया में कार के साथ एंट्री करते हुए सभी को चौंकाया था। मौजूदा समय में उनके पास 15 कार हैं, जिनकी कीमत $3 मिलियन डॉलर हैं जोकि भारतीय करेंसी में लगभग 250,502,559.00 रूपये के लगभग होंगी।

यह भी पढ़े: WWE SmackDown में होने वाले King of the Ring टूर्नामेंट के ब्रैकेट मैचों का हुआ ऐलान, 4 मैचों में 8 सुपरस्टार्स मचाएंगे धमाल  

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!