WWE Raw, 22 अप्रैल 2024: 2 चीजें जो फैंस को पसंद आई और 2 जो बिल्कुल अच्छी नहीं लगी 1

Raw: WWE Draft 2024 से पहले Raw का यह आखिरी एपिसोड रहा। इस रेड ब्रांड के माध्यम अनुसार कई स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाया गया। मेनिया 40 में 666 दिनों की बादशाहत का अंत होने के बाद रिंग जनरल की पहली अपीयरेंस देखने को मिलीं। इसी के साथ 15 वीमेंस सुपरस्टार्स के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए बैटल रॉयल मैच देखने को मिला। इस आर्टिकल में हम 2 अच्छी और बुरी चीजों को लेकर चर्चा करेंगे।

WWE Raw, 22 अप्रैल 2024: 2 चीजें जो फैंस को पसंद आई और 2 जो बिल्कुल अच्छी नहीं लगी

Advertisment
Advertisment

#2) अच्छी चीज: किंग ऑफ़ द टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे गुंथर

WWE के द्वारा मई 2024 में किंग और क्वीन ऑफ़ द रिंग टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। हालिया रेड ब्रांड एपिसोड में द गुंथर का जबरदस्त सैगमेंट देखने को मिला। उन्होंने इस टूर्नामेंट में भाग लेने की इच्छा जताई हैं। साथ ही रिंग जनरल ने कहा कि मैं अपना नाम बनाना चाहता हूं। मैंने 666 दिनों तक आईसी चैंपियनशिप को होल्ड करके उसकी शान बड़ाई हैं। वो किंग बनकर नए विरोधियों का सामना करेंगे, चाहे वो सैमी जेन हो या कोई और हो, जोकि एक अच्छी चीज निकलकर आती हैं।

#2) बुरी चीज: जियोवानी विंची की हालत खराब करना

WWE Raw के एपिसोड में न्यू डे vs इम्पीरियम के बीच टैग टीम मैच देखने को मिला। दोनों ही टीमों के बीच तगड़ी टक्कर देखने को मिली लेकिन न्यू डे ने विंची पर डबल टीम मूव लगाकर धराशाई किया और इम्पीरियम की हार हुई। उसके बाद रिंग साइड पर मौजूद पूर्व आईसी चैंपियन का गुस्सा फूटा। उन्होंने इशारों ही इशारों में लुडविग को संकेत दिए थे। वो विंची को सांत्वना देते हैं लेकिन रिंग के बाहर आते ही लुडविग टैग टीम पार्टनर विंची को LED पर धक्का देते हैं और उनकी हालत खराब करते हैं। वो बैकस्टेज जाते हैं और वहां पर रिंग जनरल उन्हें देखकर खुश होते हैं। यह आदेश गुंथर का था, जोकि एक बुरी चीज निकलकर आती है।

#1) अच्छी चीज: जे उसो और डेमियन प्रीस्ट के बीच कंफ्रंट होना

​WWE Raw की शुरुआत जे उसो के सैगमेंट जरिए हुई। उन्होंने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन को पाने को लेकर बात की। इसी बीच मौजूदा चैंपियन डेमियन प्रीस्ट दखल देते हैं। इन दोनों के बीच बैकलैश 2024 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के लिए जे उसो vs डेमियन प्रीस्ट के बीच होगा। मेन इवेंट से पहले दोनों के बीच में कंफ्रंट होना। यह अच्छी चीज निकलकर आती हैं, जिसके दर्शकों का उत्साह दोगुना किया।

#1) बुरी चीज: ड्रू मैकइंटायर और सीएम पंक की स्टोरीलाइन को कन्फ्यूज करना

WWE में लंबे समय से ड्रू मैकइंटायर और सीएम पंक एक दूसरे पर शॉट लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, पंक गंभीर चोट की वजह से रिकवर नहीं हुए हैं, जिस वजह से इन दोनों ही दिग्गजों के बीच मैच का ऐलान देखने को नहीं मिल रहा हे लेकिन लगातार इन दोनों की स्टोरीलाइन को काफी कन्फ्यूज किया जा रहा है क्योंकि वो सीएम पंक, जे उसे और डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ नज़र आते हैं। ऐसे में यह एक बुरी चीज निकलकर आती हैं।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े: हजारों लोगों के सामने 13 सुपरस्टार्स को धराशाई करते हुए रचा नया कीर्तिमान, पांचवी बार बनी WWE वीमेंस वर्ल्ड चैंपियन