WWE Raw, 27 मई 2024 प्रिव्यू: सभी मैचकार्ड, रोचक तथ्य, भारतीय समयानुसार लाइव कब और कहाँ देखें? 1

Raw: WWE का आगामी एपिसोड काफी रोचक होने की उम्मीद है क्योंकि यह King and Queen of the Ring प्रीमियम लाइव इवेंट (PLE ) के बाद रेड ब्रांड का पहला शो होने वाला है। इसका आयोजन 27 मई 2024 (शुक्रवार) सेवन्नाह के ईएन मार्केट में होगा। WWE के द्वारा आगामी रेड ब्रांड को खास बनाने के लिए कई धमाकेदार मुकाबलों को सैगमेंट को बुक किया गया है। तो आइए इस आर्टिकल में हम 27 मई 2024 को होने वाले सभी मैचकार्ड, रोचक तथ्य और भारतीय समयअनुसार लाइव कहाँ देख पाएंगे, उस पर नजर डालने वाले हैं।

यह भी पढ़े: WWE King and Queen of the Ring रिजल्ट्स LIVE, 25 मई 2024: कोडी रोड्स ने यूएस चैंपियन की हालत खराब करते हुए टाइटल को किया रिटेन, King and Queen of the Ring के मिलें नए विजेता

Advertisment
Advertisment

WWE Raw, 27 मई 2024 प्रिव्यू: सभी मैचकार्ड, रोचक तथ्य, भारतीय समयानुसार लाइव कब और कहाँ देखें?

WWE Raw, 27 मई 2024: सभी मैचकार्ड और प्रिव्यू

#) ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम जेडी जेडी मैकडॉनघ

#) वीमेंस वर्ल्ड चैंपियन लिव मॉर्गन अपियरेंस 

#) डेमियन प्रीस्ट और ड्रू मैकइंटायर कंफ्रंटेशन हो सकता है  

Advertisment
Advertisment

#) बिग ब्रॉन्सन रीड अल्फ़ा अकादमी पर हमला कर सकते 

WWE Raw में धमाकेदार चीजें होने की संभावना है

WWE King and Queen of the Ring के बाद Raw का यह पहला एपिसोड होने वाला है। इस एपिसोड में कई धमाकेदार चीजें आयोजित होंगी। डेमियन प्रीस्ट अपने विरोधी को कंफ्रंट करते हुए देंगे। मेन इवेंट में मिली हार का बदला लेने के लिए ब्रॉन्सन रीड और अल्फ़ा अकादमी के बीच तगड़ी दुश्मनी देखने को मिलेंगी। नई चैंपियन लिव मॉर्गन से रीमैच के लिए बैकी लिंच मांग कर सकती हैं। कुल मिलाकर शो काफी दिलचस्प होने की उम्मीदे हैं।

WWE Raw: भारतीय समयानुसार रेड ब्रांड को लाइव कब, कितने बजे और कहां देख सकते हैं?

WWE Raw का लाइव टेलीकास्ट हर शनिवार को सुबह 5:30 am बजे से 8:30 am बजे तक सोनी स्पोर्ट्स 1 और सोनी स्पोर्ट्स 1 एचडी पर किया जाता है। वहीं, प्रीमियम उपयोगकर्ताओं के द्वारा WWE नेटवर्क का इस्तेमाल किया जाता है। वहीं, सब्सक्रिप्शन वाले दर्शक अलग-अलग प्लेटफॉर्म के माध्यम अनुसार लाइव एक्शन का आनंद ले सकते हैं, जिसमें सोनी लिव, जियो टीवी और एयरटेल टीवी शामिल हैं। हिंदी में कमेंट्री का लुफ्त उठाने के लिए सोनी स्पोर्ट्स 3 पर जा सकते हैं।

यह भी पढ़े: WWE जलीना वेगा के बाद Triple H ने इस पूर्व वीमेंस सुपरस्टार को क्वीन ऑफ द रिंग के ताज से किया सम्मानित, लायरा की हालत हुई खराब