Posted inWWE, WWE News, WWE Raw

WWE Raw: 3 बड़ी बातें जो रॉ के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई

WWE Raw: 3 बड़ी बातें जो रॉ के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई 1

Raw: WWE Backlash 2024 के बाद Raw का पहला एपिसोड खत्म हो चुका हैं। रेड ब्रांड शो के जरिए King and Queen of the Ring टूर्नामेंट के पहले चरणों में होने वाले मुकाबलों का आयोजन देखने को मिला। Raw में कई दिलचस्प स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाया गया। इस आर्टिकल में हम 3 बड़ी बातों को लेकर चर्चा करेंगे, जो रॉ के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई।

यह भी पढ़े: ‘मैं उनका मुंह तोडूंगा’- WWE पूर्व चैंपियन CM Punk ने अपने विरोधी की तोड़ी चुप्पी, डरपोक कहते हुए बनाया मजाक  

#3) जे उसो और ड्रू मैकइंटायर के बीच कुछ प्लान तैयार हो सकता है

Raw की शुरुआत जजमेंट डे सैगमेंट से हुई। फिन ने कहा कि ड्रू मैकइंटायर मेडिकली फिट नहीं है, जिस वजह से सामंथा ऐलान करो कि मैं अगले राउंड में क्वालीफाई करता हूं। इसी बीच एडम पियर्स की एंट्री होती है और वो जे उसो को जगह देते हैं। इन दोनों के बीच तगड़ा मैच देखने को मिलता है। आखिरी में जे उसो की जीत दर्ज होती है। इसी बीच ड्रू मैकइंटायर की उपस्थिति भी देखने को मिलती है और वो जे को गुस्से से देखते हैं। इस वजह से यहां से रुख मिलता है कि दोनों के बीच कुछ प्लान तैयार हो सकता है।

#2) द जजमेंट डे के नए सदस्य हो सकते हैं कार्लिटो

WWE Raw में बैकस्टेज जजमेंट डे का सैगमेंट देखने को मिला। उस दौरान फीन बैलर और डेमियन प्रीस्ट के बीच जे उसो से मिली हार को लेकर चर्चा चल रही थी लेकिन अचानक से डोमिनिक अपने साथ कार्लिटो को लेकर आते हैं और डेमियन कहते हैं कि हम बैकलैश 2023 में मिली हार को नहीं भूले हैं। इस सैगमेंट के जरिए अंदाजा लग़ रहा है कि कार्लिटो जजमेंट डे के नए सदस्य हो सकते हैं।

#1) WWE इंटरकॉन्टिनेंटल मैच के लिए हो सकता है ट्रिपल थ्रेट मैच

WWE में लंबे समय से सैमी जेन और चेड गेबल की दुश्मनी देखने को मिल रही थी लेकिन अचानक से ब्रॉन्सन रीड की एंट्री देखने को मिलती है। हालिया रेड ब्रांड एपिसोड में चेड बनाम ब्रॉन्सन के बीच मुकाबला देखने को मिला लेकिन अचानक से सैमी जेन ने इंटरफेयर करके नो-कॉन्ट्रैक्ट के जरिए अंत हुआ। आपको बता दें कि लगातार दूसरे हफ्ते DQ के जरिए मैच का अंत हुआ है। इस वजह से आईसी चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिल सकता है।

​यह भी पढ़े: ब्रेकिंग: फैंस का इंतजार हुआ खत्म, WWE ने WrestleMania 41 की लोकेशन और तारीख को लेकर किया बड़ा ऐलान 

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!