WWE Raw: 3 चौंकाने वाली चीजें जो इस हफ्ते रॉ में देखने को मिल सकती है 1

Raw: WWE Raw का आगामी शो काफी धमाकेदार होने वाला है। ब्रॉन स्ट्रोमैन डेब्यू के बाद अपना पहला मैच जजमेंट डे के सदस्य जेडी मैकडॉनघ से लड़ने वाले हैं। King and Queen of the Ring टूर्नामेंट में मिली नई वीमेंस वर्ल्ड चैंपियन लिव मॉर्गन सेलिब्रेट करते हुए दिखाई देंगी। कुल मिलाकर रेड ब्रांड का शो काफी जबरदस्त होने की उम्मीद हैं। तो आइए इस आर्टिकल में हम 3 चौंकाने वाली चीजों को लेकर बात करेंगे, जोकि इस हफ्ते रेड ब्रांड के शो में देखने को मिल सकती हैं।

यह भी पढ़े: WWE Raw, 27 मई 2024 प्रिव्यू: सभी मैचकार्ड, रोचक तथ्य, भारतीय समयानुसार लाइव कब और कहाँ देखें?

#3) बैकी लिंच रीमैच की मांग करते हुए दिखाई दे सकती हैं

WWE King and Queen of the Ring में बैकी लिंच बनाम लिव मॉर्गन के बीच वीमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच हुआ था। इस मैच में डॉमिनिक मिस्टीरियो ने दखल देते हुए द मैन का ध्यान भटकाया था और उन्हें अपनी चैंपियनशिप को गंवाना पड़ा था। वो बैकस्टेज रीमैच की मांग करते हुए नजर आई थी लेकिन आगामी रेड ब्रांड में लिव मॉर्गन अपनी चैंपियनशिप जीतने का जश्न मनाने वाली हैं। ऐसे में बैकी लिंच दखल देकर रीमैच को लेकर मांग कर सकती हैं।

#2) ओटिस अपने गुरु से थप्पड़ का बदला ले सकते हैं

WWE King and Queen of the Ring में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला था। इस मैच में रिंग साइड पर अल्फ़ा अकादमी के सदस्य ओटिस भी थे, जिनकी बेइज्जती देखने को मिली थी। हालांकि, ओटिस ने चेड गेबल के कहने पर ब्रॉन्सन रीड को खतरनाक क्लोथ्सलाइन दी थी लेकिन जब अल्फ़ा अकादमी के लीडर ने सैमी जेन पर हमला करने के लिए कहा, तो वो मुकर गए। उन्होंने हजारों लोगों के सामने ओटिस की बेइज्जती करते हुए थप्पड़ जड़ा। ऐसे में ओटिस आगामी रेड ब्रांड एपिसोड में अपने गुरु से बदला लेते हुए अल्फ़ा अकदामी को छोड़ सकते हैं।

#1) ब्रॉन ब्रेकर मेन रोस्टर में अन्य सुपरस्टार्स पर हमला कर सकते हैं

पिछले हफ्ते WWE Raw में ब्रॉन ब्रेकर काफी गुस्से में दिखाई दिए थे। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी की हालत खराब करते हुए मैच में जीत दर्ज की थी। आपको बता दें कि ब्रॉन ब्रेकर काफी गुस्से में दिखाई दिए थे और उन्होंने बैकस्टेज भी रीकोशे पर हमला किया था। रेड ब्रांड के मैनेजर एडम पियर्स ने उनको लेकर काफी चौंकाने वाला रिएक्शन दिया था। ऐसे में ब्रॉन ब्रेकर आगामी रेड ब्रांड के एपिसोड में अन्य सुपरस्टार्स पर हमाल करते हुए दिखाई दे सकते हैं।

यह भी पढ़े: WWE King and Queen of the Ring में पूर्व टैग टीम चैंपियन ने बैकी लिंच को हराते हुए रचा इतिहास