WWE Raw, 29 अप्रैल 2024 रिजल्ट्स: पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने वापसी करते हुए फैंस को दिया बड़ा सरप्राइज, बेटे ने पिता को दी धमकी और नए सितारों को रॉ एवं स्मैकडाउन में मिली जगह 1

Raw: WWE Draft के Night 2 का संस्करण काफी जबरदस्त रहा। ड्राफ्ट का होस्ट करने के लिए पूर्व सुपरस्टार्स, हॉल ऑफ फेमर्स और कई स्टार्स की झलक देखने को मिलीं। इस रेड ब्रांड में धमाकेदार मुकाबलों और जबरदस्त सैगमेंट का आयोजन देखने को मिला। NXT के नए चेहरों को रेड ब्रांड में जगह मिलीं। इस आर्टिकल में हम 29 अप्रैल Raw के रिजल्ट्स को लेकर पूरी जानकारी देने वाले हैं।

#) WWE चैंपियन बनने के बाद बैकी लिंच का सैगमेंट

WWE Raw की शुरुआत मौजूदा वीमेंस वर्ल्ड चैंपियन बैकी लिंच से हुई। उन्होंने केंसस सिटी में इतिहास को लेकर बड़ी बात की। उनका इसी जगह से जन्म हुआ था। इस चैंपियनशिप को पाने के लिए द मैन ने 2 साल इंतजार किया और अब मैं इसे हमेशा के लिए अपने पास रखना चाहती हूं। वो अच्छे कंटेडर को लेकर बात कर ही रही थी। इसी बीच लीग मॉर्गन की एंट्री होती है और दोनों के बीच तगड़ा कंफ्रंट देखने को मिलता है। साथ ही नाया जैक्स देखल देकर दोनों की हालत खराब करने की बात करती है लेकिन लिव मॉर्गन पीछे से ड्रॉपकिक लगती है और वो मैच को लेकर चुनौती देती है।

Advertisment
Advertisment

#) Raw में हुआ Draft का पहला राउंड

रेड ब्रांड के एपिसोड में ड्राफ्ट का पहला राउंड काफी जबरदस्त रहा। इसे होस्ट करने के लिए स्टैफनी मैकमैहन नई भूमिका निभाई। Raw के द्वारा गुंथर, लुडविग काइजर (इम्पीरियम) और डैमेज कंट्रोल को पिक्स किया गया। वहीं, SmackDown के द्वारा जेड कार्गिल और केविन ओवेंस को पिक्स किया गया।

#) गुंथर vs ज़ेवियर वुड्स के बीच सिंगल्स मैच

Raw के हालिया एपिसोड में गुंथर बनाम जेवियर वुड्स के बीच सिंगल्स मैच का आयोजन किया गया था। इन दोनों ही दिग्गजों ने जबरदस्त मैच दिया। रिंग जनरल ने जेवियर की चोट पर लगातार प्रहार किया आखिरी में गुंथर ने वुड्स को STF लगाया, जसपर जेवियर ने किकआउट किया।

नतीजा: गुंथर की जीत हुई

#) Raw में हुआ Draft का दूसरा राउंड

Advertisment
Advertisment

Draft के दूसरे राउंड को IShowSpeed और लोगन पॉल के द्वारा होस्ट किया गया, जोकि काफी दिलचस्प रहा। रेड ब्रांड के द्वारा सीएम पंक, ब्रॉन स्ट्रोमैन को चुना गया। वहीं, स्मैकडाउन के द्वारा द प्राइड (बॉबी लैश्ले, बी-फैब और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स) और टिफनी स्ट्रैटन को पिक्स किया गया। पिक्स के पश्चात लोगन पॉल ने रिंग में जाकर अपीयरेंस दी और जे उसो पर निशाना साधते हुए कहा कि वो बैकलैश 2024 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन नहीं बन पाएंगे। इसी बीच द जजमेंट डे सदस्यों की एंट्री होती है और वो अचनाक से हमला करते हैं लेकिन पूर्व ब्लडलाइन सदस्य दोनों पर हावी होते हैं। वहीं, मौजूदा यूनाइटेड स्टेटस चैंपियन रिंग साइड पर मौजूद पैट्रिक महोल्म्स से रिंग लेकर आते हैं और जे उसो पर नकल सफल लगाने जाते हैं लेकिन वो हट जाते हैं और यह मूव जेडी मैकडॉना पर लगता है और वो धराशाई हो जाते हैं। इसके बाद जे उसो पर लोगन पॉल हमला करते हैं। इसी बीच लगभग 1 साल के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन की धमाकेदार वापसी होती है और वो फिन को धराशाई करते हैं। लोगन पॉल रिंग छोड़कर भाग जाते हैं। वहीं, रिंग साइड पर मौजूद सुपरबॉल स्टार से कंफ्रंट करते हैं। जे उसो आते हैं और उनको रोकते हैं।

#) सैमी ज़ेन vs ब्रॉन्सन रीड

WWE Raw में मौजूदा आईसी चैंपियन और ब्रॉन्सन रीड के बीच सिंगल्स मैच का आयोजन देखने को मिला। दोनों ही दिग्गजों ने दर्शकों को तगड़ा मैच दिया। शुरुआत में मौजूदा चैंपियन ने तगड़े जायंट को कड़ी टक्कर दी। आखिरी में चेड गेबल दखल देते हैं और वो सैमी पर सुप्लेक्स लगाकर धराशाई करते हैं। नो-कॉन्ट्रैक्ट जरिए मैच का अंत हुआ।

नतीजा: नो कॉन्ट्रैक्ट जरिए मैच का अंत हुआ

#) Raw में हुआ Draft का तीसरा राउंड

रेड ब्रांड में JBL और रॉन सिमंस ड्राफ्ट के तीसरे राउंड को होस्ट किया। रॉ में LWO (रे मिस्टीरियो, ज़ेलिना वेगा, ड्रैगन ली, क्रूज़ डेल टोरो, जोएक्विन वाइल्ड और कार्लिटो) और ड्रू मैकइंटायर को पिक्स किया। वहीं, SmackDown में लिगाडो डेल फैंटासमा (सैंटोस इस्कोबार, एंजल, बेर्टो और इलेक्ट्रा लोपेज़) और शिंस्के नाकामुरा को पिक्स किया।

#) ड्रू मैकइंटायर सैगमेंट

स्कॉटिश वॉरियर को सीएम पंक के बाद चुने जाने पर निराशा जताई। उन्होंने होस्ट के लिए आए सुपरस्टार्स को इस बात पर सोचने के लिए कहा। ड्रू मैकइंटायर में कहा कि मैं चोटिल होने पर यह काम कर रहा हूं और सीएम पंक लंबे समय से ब्रेक पर नजर आ रहे हैं। पंक का थीम सॉन्ग हिट होता है और वो एरिना के टॉप पर मौजूद रहते हैं। उन्होंने कहा कि मैं आराम नहीं कर रहा हूं मैं यही पर मौजूद हूं। स्कॉटिश वॉरियर का गुस्सा दोगुना हो गया और वो उन्हें बैकस्टेज ढूंढ़ने गए।

#) कैंडिस लेरे vs मैक्सिन डुप्री

रेड ब्रांड में लेरे बनाम डुप्री के बीच सिंगल्स मैच का आयोजन देखने को मिला। दोनों ही वीमेंस ने अच्छा मैच दिया। रिंग साइड पर मौजूद टीममेट्स ने ध्यान भी भटकाया। मैक्सिन पर कैंडिस ने पिन करते हुए जीत दर्ज की।

नतीजा: कैंडिस लेरे की जीत हुई

#) सीएम पंक एक सैगमेंट

WWE Royale Rumble में जब से सीएम पंक चोटिल हुए है, तब से लगातार सैगमेंट देखने को मिल रहे हैं क्योंकि वो चोट की वजह से इन-रिंग एक्शन नहीं कर पा रहे हैं लेकिन वो बहुत जल्द ही 100% रिकवर होंगे। उन्होंने कहा कि मेरे पास सिर्फ तुम्हें बोलने के लिए 5 मिनट और 46 सेकेंड्स हैं लेकिन यह सैगमेंट बहुत जल्द खत्म हुआ। पंक ने कहा कि जब में ठीक हो जाऊंगा। मैं तुम्हारी हालत खराब करूंगा।

#) Raw में हुआ Draft का चौथा राउंड

Draft का चौथा राउंड अलुंड्रा ब्लेज़ और टेडी लॉन्ग के द्वारा होस्ट किया गया। रेड ब्रांड के द्वारा जजमेंट डे के फिन बैलर, डॉमिनिक मिस्टीरियो और जेडी मैकडॉना को पिक्स किया गया। साथ ही इल्या ड्रैगूनोव भी Raw में शामिल हुई। वहीं, ब्लू ब्रांड के द्वारा नेओमी, चेल्सी ग्रीन और पाइपर निवेन को पिक्स किया गया।

#) लिव मॉर्गन vs नाया जैक्स

WWE Raw के एपिसोड में लिव मॉर्गन vs नाया जैक्स के बीच सिंगल्स मैच का आयोजन किया गया था। इस मैच में लिव मॉर्गन ने अपनी काबिलियत का प्रदान किया। रिंग साइड पर टिफ़िनि स्ट्रैटन भी मौजूद थी। अचानक से नेओमी की एंट्री होती है और रिंग साइड पर दोनों के बीच तगड़ा ब्रॉल देखने को मिलता है। आखिरी मे लिव मॉर्गन जैक्स पर ओब्लिवियनं लगाकर पिन करती है।

नतीजा: लिव मॉर्गन की जीत हुई

#) Raw में हुआ Draft का पांचवां राउंड

WWE Draft का 5वां राउंड बबा रे और डी’वॉन डडली होस्ट किया। Raw के द्वारा न्यू डे और लायरा वैल्किरिया को पिक्स किया गया। वहीं, SmackDown के द्वारा प्रिटी डेडली, कैंडिस लेरे और इंडी हार्टवेल को पिक्स किया गया।

#) Raw में हुआ Draft का छटा राउंड

WWE Draft का छटा राउंड दोनों ब्रांड्स के मैनेजर निक एल्डिस और एडम पियर्स ने होस्ट किया। Raw के द्वारा कैरियन क्रॉस, स्कार्लेट, AOP और पॉल एलरिंग और ब्रॉन्सन रीड को पिक्स किया गया। वहीं, SmackDown के द्वारा DIY (टॉमैसो चैम्पा और जॉनी गार्गानो) और ब्लेयर डेवनपोर्ट को पिक्स किया गया।

​#) डेमियन प्रीस्ट, फिन बैलर और जेडी मैकडॉना vs एंड्राडे, जे उसो और रिकोशे

WWE Raw के मेन इवेंट मुकाबला डेमियन प्रीस्ट, फिन बैलर और जेडी मैकडॉना vs एंड्राडे, जे उसो और रिकोशे के बीच देखने को मिला। शुरुआत से ही जे, एंड्राडे और रिकोशे ने अपने प्रतिद्वंदियों को पूरी तरह डोमिनेट किया और रिंग साइड पर धराशाई किया। आखिरी में जे ने समऑन ड्राप लगाया और टॉप रोप्स से मूव लगाने जा रहे थे लेकिन सफल नहीं हो पाए। जे ने सभी को सुपरकिक लगाया और फिन को स्पीयर लगाई। टॉप रोप्स से जाकर उसे स्प्लैश लगाया और फिन को पिन करते हुए जीत दर्ज की।

नतीजा: जे उसो, एंड्राडे और रिकोशे की जीत हुई

यह भी पढ़े: WWE Draft 2024: 6 राउंड्स से पिक्स किए गए 30 से ज्यादा तगड़े सुपरस्टार्स, Raw और SmackDown को मिलें नए चेहरें