WWE Raw: WWE Raw का हालिया एपिसोड काफी रोचक रहा। यह रेसलमेनिया 40 के बाद रेड ब्रांड का पहला एपिसोड रहा। रॉ के जरिए आगामी स्टोरीलाइन को बिल्ड-अप किया गया। मौजूदा NXT चैंपियन ने जबरदस्त अंदाज में वापिस की। 16 बार के WWE वर्ल्ड चैंपियन ने जबरदस्त एंट्री करते हुए हैंडीकैप मैच में जीत दर्ज की। इस आर्टिकल में हम रेसलमेनिया के बाद हुए रॉ की 2 अच्छी और बुरी चीजों को लेकर बात करेंगे।
WWE Raw, 8 अप्रैल 2024, 2 चीजें जो फैंस को पसंद आई और 2 जो बिल्कुल अच्छी नहीं लगी
#2) अच्छी चीज: WWE यूनिवर्सल यूनिवर्सल कोडी रोड्स और द रॉक का जबरदस्त सैगमेंट
WWE Raw की शुरुआत मौजूदा अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन कोडी रोड्स से हुई। वो लगातार ट्रिपल एच और दर्शकों का शुक्रियादा करते हैं। इसी बीच द रॉक का थीम सॉन्ग चलता है और वो मोहम्मद अली की विधवा पत्नी से मिले बेल्ट को लेकर रिंग की तरफ बढ़ते हैं। उन्होंने अमेरिकन नाईटमेयर को चेतावनी दी है कि मैं जब आऊंगा तो आपके खिलाफ ही जाऊंगा। इस सैगमेंट को देखकर और रिपोट्स की बात मानते हैं, तो कोडी रोड्स और द रॉक की स्टोरीलाइन सीधे चैंपियनशिप के लिए बिल्ड-अप हो सकती है। रेसलमेनिया 40 के तुरंत बाद रॉ में दिग्गज द रॉक और कोडी रोड्स का सैगमेंट होना, जोकि एक अच्छी बात निकलकर आती है।
#2) बुरी चीज: फैटल 4 वे मैच का नतीजा सही तय न करना
WWE Raw में फैटल 4 वे मैच का आयोजन किया गया था, जिसमें ड्रू मैकइंटायर vs जे उसो vs ब्रॉन्सन रीड vs रिकोशे शामिल थे। इन दिग्गजों ने दर्शकों को बेहतरीन मैच दिया। रिंग से लेकर कमेंट्री टेबल पर बेहतरीन ब्रॉल देखने को मिला। ड्रू बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे थे लेकिन अंत में सीएम पंक ने दखलंदाजी दी। जे उसो ने स्पीयर और स्प्लैश देकर मैकइंटायर को धराशाई किया और इन करते हुए जीत दर्ज की। फैटल 4 वे मैच का नतीजा सही तय न करना एक बुरी चीज निकलकर आती है।
#1) अच्छी चीज: WWE WrestleMania XL में रिटेन के बाद जॉन सीना ने चौंकाने वाली एंट्री कर मैच में हिस्सा लिया
WWE Raw के हालिया एपिसोड द जजमेंट डे फैक्शन ने चैंपियनशिप के साथ जश्न मनाया। इसी बीच टैग टीम चैंपियन ऑसम ट्रुथ ने तत्काल हैंडीकैप मैच का चैलेंज किया। शुरुआत में 2v3 मैच चल रहा था। आर ट्रुथ ने कहा था कि कोई नया सदस्य हमें ज्वाइन करेगा। इसी बीच जॉन सीना का थीम सॉन्ग हिट होता है और वो रिंग आकर टैग मांगते हैं। टैग लेने के बाद जॉन सीना, आर ट्रुथ और द मिज़ रिंग के बीच द जजमेंट सदस्यों को धराशाई किया। तीनों को फाइव नकल शफल और एटीट्यूड एडजस्टमेंट लगाया। पूर्व चैंपियन जॉन सीना ने जेडी को पिन करते हुए जीत दर्ज की। रेसलमेनिया 40 के बाद जॉन सीना की रिंग में यह पहली वापसी हुई, जोकि एक अच्छी बात निकलकर आती है।
#1) बुरी चीज: WWE Raw में ड्रू मैकइंटायर और सीएम पंक का कंफ्रंटेशन न होना
WWE WrestleMania XL में ड्रू मैकइंटायर ने सैथ रॉलिंस को पिन करते हुए हजारों लोगों के सामने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती थी लेकिन सीएम पंक ने उन पर हमला कर दिया था। उसी समय मनी इन द बैंक विजेता डेमियन प्रीस्ट ने एंट्री करते हुए ब्रीफकेस को दांव पर लगाया था और स्कॉटिश वॉरियर को पिन करते हुए नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन गए थे। आपको बता दें कि सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर के बीच पिछले लंबे समय से दुश्मनी चली आ रही है लेकिन पंक गंभीर चोट से उभरे नहीं हैं। इस वजह से दोनों के बीच मैच का आयोजन नहीं देखने को मिल रहा। हालिया रेड ब्रांड एपिसोड में ड्रू और पंक के बीच कंफ्रंटेशन न होना। एक बुरी चीज निकलकर आती है।