WWE Raw: लिव मॉर्गन के पूर्व वीमेंस सुपरस्टार के साथी को किया Kiss और दिग्गजों के द्वारा जबरदस्त प्रदर्शन करने के बाद ट्विटर पर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब 1

Raw: WWE का हालिया एपिसोड सफलतापूर्वक ख़त्म हो चुका हैं। इस रेड ब्रांड के जरिए कई जबरदस्त चीजों को बताया गया। वहीं, आगामी स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाया गया। द मैन को रीमैच में एक बार फिर करारी शिकस्त मिली। अल्फ़ा अकादमी के लीडर ने एक बार फिर बुरा बर्ताव किया और सैमी जेन की हालत खराब की। लिव मॉर्गन ने मैच जीतने के बाद अपने दुश्मन के साथी को किस किया। कुल मिलाकर शो काफी जबरदस्त रहा।

आपको बता दें कि WWE Raw की शुरुआत गुंथर ने किंग ऑफ द रिंग बनने को लेकर जश्न मनाया और उन्होंने हैवीवेट चैंपियन बनने को लेकर चुनौती दी। इसी बीच ड्रू मैकइंटायर का कंफ्रंटेशन देखने को मिला। ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम जेडी मैकडॉना के बीच सिंगल्स मैच हुआ, जिसमें ब्रॉन की जीत हुई। मैच के बाद जजमेंट डे ने ब्रॉन स्ट्रोमैन पर हमला किया लेकिन उन्होंने सभी की हालत खराब की।
रिकोशे बनाम इल्या ड्रैगुनोव का मैच देखने को मिला। आखिरी में ब्रॉन ब्रेकर ने दखल देकर दोनों ही दिग्गजों को खतरनाक स्पीयर लगाई। AOP बनाम क्रीड ब्रदर्स टैग टीम मैच देखने को मिला, जिसमें AOP के सदस्यों ने अपने विरोधियों के खिलाफ डॉमिनेशन दिखाया और ऑथर्स और पैन की जीत हुई। शेमस का जबरदस्त सैगमेंट देखने को मिला। बैकस्टेज शेमस और लुडविंग काइजर के बीच तगड़ा ब्रॉल होता है और ऑफिशियल दोनों को अलग करते हैं।
लायरा वैल्किरिया बनाम कायरी सेन का सिंगल्स मुकाबला देखने को मिला इस मैच में लायरा ने जबरदस्त जीत दर्ज की। रे मिस्टिरयो बनाम कर्लीटो के बीच सिंगल्स मैच हुआ, जिसमें रे ने जीत दर्ज की। बाद में जजमेंट डे सदस्य ने आकर LWO की हालत खराब की। ओटिस बनाम ब्रॉन्सन रीड मुकाबला देखने को मिला। रीड ने जबरदस्त सुनामी लगाकर जीत दर्ज की। बाद में सैमी जेन एंट्री करते हैं और इनके बीच जबरदस्त ब्रॉल होता है। बता दें कि लिव मॉर्गन बनाम बैकी लिंच के बीच स्टील केज मुकाबला हुआ। इस मैच के आखिरी में जजमेंट डे सदस्यों ने दखल दी। वहीं, ब्रॉन ने आकर सभी की हालत खराब की। लिव मॉर्गन ने मैच जीतने के बाद डॉमिनिक को Kiss किया।

यहां पर रिएक्शंस देख सकते हैं

यह भी पढ़े:- WWE Raw रिजल्ट्स LIVE, 25 मई 2024: 365 दिनों के बाद मॉन्स्टर ने विरोधियों की हालत खराब करते हुए जीता मुकाबला, रीमैच में भी द मैन को मिली करारी शिकस्त