WWE Raw: स्टील केज मैच में लिव मॉर्गन ने अनुभवी सुपरस्टार के खिलाफ चैंपियनशिप को किया सफलतापूर्वक रिटेन 1

Liv Morgan vs Becky Lynch: WWE King and Queen of the Ring में बैकी लिंच बनाम लिव मॉर्गन के बीच वीमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मुकाबला हुआ था। इस मैच में डॉमिनिक मिस्टीरियो की गलती की वजह से द मैन ने रीमैच की मांग की थी। इस वजह से हालिया रॉ एपिसोड में दोबारा से लिव बनाम बैकी का मुकाबला स्टील केज में हुआ। तो आइए इस आर्टिकल में मैच को लेकर विस्तार से जानकारी साझा करेंगे।

बैकी लिंच ने रिंग में एंट्री कर ली है और अब मौजूदा वीमेंस वर्ल्ड चैंपियन लिव मॉर्गन भी जश्न मनाते हुए आ रही हैं। आधिकारिक रूप से मैच का ऐलान हो चुका हैं। स्टील केज मुकाबला शुरू हो चुका हैं। लिव मॉर्गन का दबदबा देखने को मिला। उन्होंने भरपूर अंदाज में द मैन को डोमिनेट किया। मौजूदा वीमेंस चैंपियन ने लिव मॉर्गन की हालत खराब की। उनको वापसी करने का कोई मौका नहीं दे रही हैं। द मैन ने वापसी करते हुए लिव को लगातार स्टील केज से ठोका। रोप्स से बढ़िया मूव लगाते हुए पिन किया लेकिन लिव ने तीन काउंट से पहले ही किकआउट किया।

मैच में दोनों ही WWE वीमेंस सुपरस्टार्स एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। ब्रेक के बाद लिव मॉर्गन ने मैच पर नियंत्रण लिया। वो एस्केप करते हुए मैच को जीतने का प्रयास कर रही थी लेकिन द मैन ने अनुभव के मुताबिक रोका और टॉप रूप से सुपर प्लेक्स लगाया। रिंग के बीच दोनों धराशाई है। लिव ने वापसी करते हुए जबरदस्त क्रोड ब्रेकर मूव लगाकर पिन किया लेकिन सफल नहीं हो पाई। दोनों ही वीमेंस सुपरस्टार्स स्टील केज के ऊपर गई। एक-दूसरे को पंच लगाया।

लिव ने जबरदस्त पावरबॉम्ब लगाया लेकिन तीन काउंट से पहले किकआउट किया। बैकी ने रोप्स पर हैंड लॉक किया लेकिन कामयाब नहीं हो पाई। लिव टॉप रूप पर जा रही थी लेकिन बैकी लग स्वीप लगाया। डॉमिनिक ने एक बार फिर से दख दिया और स्टील केज के गेट को खोला और वो बैकी को बाहर बुला रहे हैं। जजमेंट डे के सदस्य रिंग साइड पर दिखाई दे रहे हैं। लिव ने वापसी करते हुए किक लगाई। ब्रॉन स्ट्रोमैन का थिंग सॉन्ग हिट हुआ और उन्होंने एंट्री करते हुए जजमेंट डे के सदस्यों की हालत खराब की। आपको बता दें कि ब्रॉन ने फिन बैलर को धक्का दिया और स्टील केज का गेट बैकी लिंच के मुंह पर लगा, जिस वजह से लिव मॉर्गन ने बाहर निकलते हुए जीत दर्ज की और सफलतापूर्वक टाइटल को रिटेन रखा। मैच खत्म होने के बाद में लिव मॉर्गन ने डॉमिनिक को किस किया।

यह भी पढ़े: 3 WWE दिग्गज सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ SummerSlam 2024 में CM Punk का मैच होना चाहिए