WWE Raw, 20 मई 2024, 2 चीजें जो फैंस को पसंद आई और 2 जो बिल्कुल अच्छी नहीं लगी 1

Raw: WWE Raw का एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। इस रेड ब्रांड के एपिसोड में King and Queen of the Ring टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबलों का आयोजन देखने को मिला। साथ ही जबरस्त सैगमेंट और धमाकेदार मुकाबलों का आयोजन हुआ। पूर्व टैग टीम चैंपियन सोन्या ने वापसी की। कुछ जगह बुकिंग को लेकर कंपनी ने निराशा जताई और कुछ जगहों काफी अच्छा किया। तो आइए इस आर्टिकल में हम Raw की 2 अच्छी और बुरी चीजों को लेकर बताने वाले हैं।

यह भी पढ़े: WWE Raw रिजल्ट्स LIVE, 20 मई 2024: 150 किलों के Superstar को चेड गेबल ने थप्पड़ लगाकर की बेइज्जती, Roman Reigns के भाई को सेमीफाइनल मैच में मिली हार  

#2) अच्छी चीज: 9 महीने के बाद सोन्या डेविल की वापिस होना

WWE Raw में बैकस्टेज फेटल 4 वे मैच से पहले शेना बैज़लर और ज़ोई स्टार्क देखने को मिलती हैं। सोन्या डेविल की सुरपजिंग एंट्री होती है। वो दोनों से बात करती हैं और जोई से हाथ मिलाते हुए अपना परिचय देती है। वो कहती है कि मैं कुछ बात कर सकती हूं लेकिन बैजलर नहीं बोल देती है। 9 महीनों के बाद सोन्या डेविल की एंट्री होना, जोकि अच्छी चीज देखने को मिलीं।

#2) बुरी चीज: LWO के सदस्य की कार्लीटो ने हालत खराब करना

WWE Raw के हालिया एपिसोड में बैकस्टेज अल्फ़ा अकादमी का इंटरव्यू चल रहा था लेकिन अचानक से किसी सुपरस्टार की चीखने की आवाज आती है। क्रूज़ डेल टोरो काफी जख्मी हालत में नजर आते हैं। LWO के सदस्य और एडम पियर्स मौजूद रहते हैं और इस वाक्य को देखकर काफी चिंतित नजर आते हैं। बैकस्टेज जजमेंट डे सैगमेंट देखने को मिला। यहां खुलासा किया गया है कि कार्लीटो ने LWO सदस्य की हालत खराब की, जोकि एक बुरी चीज निकलकर आती है।

#1) अच्छी चीज: बैकी लिंच का सैगमेंट होना

द मैन की एंट्री होती है। पांच दिनों के बाद में लिव मॉर्गन के खिलाफ किंग और क्वीन ऑफ द रिंग टूर्नामेंट में टाइटल दांव पर होगा। मैं अभी तक उससे एक बार भी नहीं पराजित हुई हूं। वो हमेशा मेरे पिट पीछे वार करती है। लिव का थीम सॉन्ग चला और वो एंट्री करती है। वो कहती है कि मैं वार नहीं करती हूं। तुम्हारे ऊपर डैमेज कंट्रोल ने हमला किया था और मैं वहां से चली गई थी। मेरा लक्ष्य है कि मैं जब यहां से जाऊ, तो यह एक बेहतरीन जगह हो। लिव ने मौजूदा चैंपियन को खुदगर्ज किया। तुम अपने खुद के बारे में सोचती हो। वो फैंस को कहती है। मुझे पता है कि तुम सब बैकी को देखते और तुम उसके बारे में कुछ बुरा नहीं सुनना चाहते हैं। बैकी कहती है कि तुम सिर्फ झूट बोलती हो। मैं इनके लिए सब कुछ कर सकती हूं। इस वजह से तुम वहां हो और मैं यहां हूं। द मैन मैच के लिए चुनौती देती है। लिव मॉर्गन मैच से मुकर जाती है और कहती है कि मैं अभी नहीं लड़ूंगी क्योंकि चार दिनों के बाद मैच होगा।

#1) बुरी चीज: एक बार फिर ओटिस की बेइज्जती करना

WWE Raw के हालिया एपिसोड में सैमी जेन बनाम चेड गेबल मुकाबला देखने को मिला था। रिंग साइड पर अल्फ़ा अकदमी के सदस्य भी मौजूद थे। यह मुकाबला काफी जबरदस्त रहा। मैच के दौरान अल्फ़ा अकादमी के लीडर काफी ज्यादा गुस्सा कर रहे हैं। उन्होंने अकीरा और मेक्सिन को बाहर भी भेजा। ओटिस रिंग साइड पर ही मौजूद था। चेड गेबल ने उन्हें इशारों में चीटिंग करने के लिए कहा लेकिन उन्होंने उनकी बात नहीं मानी। रिंग के बाहर जाकर चेड गेबल ने अल्फ़ा अकदमी के सदस्य ओटिस पर जोरदार थप्पड़ जड़ते हुए बेइज्जती की, जोकि बुरी चीज निकलकर आती है।

यह भी पढ़े: WWE Raw पर डेब्यू करते हुए ब्रॉन ब्रेकर ने अपने प्रतिद्वंदी की हालत की खराब, एम्ब्युलेंस से सीधे ले जाया गया हॉस्पिटल