WWE Raw, 27 मई 2024, 2 चीजें जो फैंस को पसंद आई और 2 जो बिल्कुल अच्छी नहीं लगी 1

Raw: WWE Raw का हालिया एपिसोड सफलतापूर्वक खत्म हो चुका हैं। यह King and Queen of the Ring के बाद रेड ब्रांड का पहला शो रहा। कंपनी के द्वारा धमाकेदार मुकाबलों और सैगमेंट का आयोजन किया, जिन्होंने भरपूर अंदाज में दर्शकों को मनोरंजन किया। कुछ जगहों पर कंपनी ने निराश किया और कुछ जगहों पर कंपनी ने बुकिंग को लेकर काफी प्रभावित किया। तो आइए इस आर्टिकल में हम 2 अच्छी और बुरी चीजों को लेकर बात करेंगे, जोकि रेड ब्रांड के शो में देखने को मिलीं।

#2) अच्छी चीज: सैमी जेन ने अल्फ़ा अकादमी के सदस्य ओटिस को बचाने आना

WWE ओटिस बनाम ब्रॉन्सन रीड मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में रीड ने जीत दर्ज की लेकिन ओटिस ने अल्फ़ा अकादमी के लीडर की बात नहीं मानी, तो उन्हें सझा देने के लिए बेल्ट से हमला करने वाले थे। सैमी जेन की एंट्री होती है और वो उन्हें बचाते हैं। साथ ही ओटिस को समझाते हैं लेकिन वो अपने गुरु के खिलाफ नहीं जाती हैं। सैमी जेन का ओटिस को बचाने के लिए आना अच्छी बात निकलकर आती है।

#2) बुरी चीज: वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन को कंफ्यूज करना

WWE King and Queen of the Ring में ट्रिपल एक ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच को लेकर बड़ा ऐलान किया था। क्लीवलैंड में ड्रू मैकइंटायर बनाम डेमियन प्रीस्ट मैच होगा। हालिया रॉ में गुंथर, डेमियन प्रीस्ट और ड्रू के बीच कंफ्रंटेशन देखने को मिला। आपको बता दें कि क्लैश एट द कैसल के लिए आधिकारिक रूप से चैंपियनशिप मुकाबला बुक हो गया है, तो गुंथर को स्टोरीलाइन में बेवजह दखल देना, जोकि बुरी चीज निकलकर आती है।

#1) अच्छी चीज: ब्रॉन स्ट्रोमैन का एक्शन में नजर आना 

WWE Raw में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने लंबे समय के बाद Draft के जरिए वापसी की थी। तब से उनकी स्टोरीलाइन को लेकर कोई खुलासा नहीं हो रहा था लेकीन हालिया रेड ब्रांड के एपिसोड में ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम जेडी का मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में मॉन्स्टर ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। वहीं, जडमेंट डे के सदस्यों की हालत खराब की। आखिरी में वीमेंस चैंपियनशिप मैच चल रहा था और मॉन्स्टर ने एंट्री करते हुए सभी की हालत खराब की, जोकि अच्छी चीज निकलकर आती है।

#1) बुरी चीज: वीमेंस डिवीजन पर ध्यान नहीं देना

WWE Raw में पिछले लंबे समय से मेंस डिवीजन पर काफी ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। ऐसे में वीमेंस डिवीजन पर गलत प्रभाव पड़ रहा है। हालिया रॉ एपिसोड में भी वीमेंस डिवीजन पर काफी कम प्लान देखने को मिलें। ऐसे में वीमेंस डिवीजन को कम प्राथमिकता देना, एक बुरी चीज निकलकर आती है। इस वजह से आगामी हफ़्तों में वीमेंस डिवीजन पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

यह भी पढ़े: WWE Raw रिजल्ट्स LIVE, 25 मई 2024: 365 दिनों के बाद मॉन्स्टर ने विरोधियों की हालत खराब करते हुए जीता मुकाबला, रीमैच में भी द मैन को मिली करारी शिकस्त