WWE Raw, 6 मई 2024, 2 चीजें जो फैंस को पसंद आई और 2 जो बिल्कुल अच्छी नहीं लगी 1

Raw: WWE Backlash 2024 के बाद Raw का पहला एपिसोड काफी रोचक रहा। कंपनी के द्वारा किंग और क्वीन ऑफ द रिंग टूर्नामेंट के पहले चरणों का आयोजन किया गया, जहां दूसरे राउंड के लिए सुपरस्टार्स ने जगह बनाई। कुल मिलाकर रेड ब्रांड का शो आकर्षक का केंद्र रहा। इस आर्टिकल में हम Raw में हुई 2 अच्छी और बुरी चीजों को लेकर बात करेंगे।

यह भी पढ़े: King and Queen of the Ring टूर्नामेंट के क्वालिफाइंग राउंड की WWE Raw से होंगी शुरुआत, पहले चरण के 8 मुकाबलों में 16 सुपरस्टार्स मचाएंगे धमाल 

Advertisment
Advertisment

#2) अच्छी चीज: किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट में जे उसो को जगह मिलना

WWE Raw से किंग और क्वीन ऑफ द रिंग टूर्नामेंट के पहले चरणों के मुकाबलों का आयोजन किया गया। पहले ही मैच में बदलाव देखने को मिला। ड्रू मैकइंटायर ने मेडिकल की वजह से नाम को ड्राप किया और एडम पियर्स ने आधिकारिक रूप से फिन बैलर के खिलाफ जे उसो को मैच दिया। दोनों के बीच तगड़ा मैच देखने को मिला। आखिरी में जे उसो ने स्पीयर देते हुए जीत दर्ज करते हुए दूसरे राउंड में जगह बनाई। उनका मुकाबला ड्रैगूनोव से होगा। अचानक से किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट में जे उसो को जगह मिलना अच्छी बात निकलकर आती है।

#2) बुरी चीज: सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर के बीच ब्रॉल नहीं होना

WWE Raw में लंबे समय से सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर के बीच दुश्मनी चली आ रही है। इन दोनों के बीच बहुत समय पहले ही मैच आयोजित हो जाता लेकिन गंभीर चोट की वजह से प्लान में बदलाव करना पड़ा। यह दोनों ही लगातार रेड ब्रांड के माध्यम अनुसार निशाना साधते हुए नजर आते हैं। हालिया में एपिसोड में भी पंक ने भयंकर अंदाज में स्कॉटिश वॉरियर को चेतावनी दी। हालांकि, फैंस दोनों के बीच ब्रॉल देखने की उम्मीद कर रहे हैं लेकिन अभी तक दोनों के बीच कोई कंफ्रंट नहीं हुआ जोकि बुरी चीज निकलकर आती है।

#1) अच्छी चीज: वीमेंस वर्ल्ड चैंपियन बैकी लिंच और माइकल कॉल का सैगमेंट

WWE Raw के हालिया एपिसोड में वीमेंस वर्ल्ड चैंपियन बैकी लिंच और माइकल कॉल का बेहतरीन सैगमेंट देखने को मिला। इस सैगमेंट के दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण चीजों को लेकर बात की। अचानक से लिव मॉर्गन की एंट्री होती है और वो चैंपियन पर निशाना साधती है। इसी बीच डैमेज कंट्रोल दखल देता है और दोनों को घेर लेता है लेकिन मॉर्गन चतुराई से भाग जाती है। चैंपियन पर डैमेज कंट्रोल हावी होता है और लायरा वैल्किरिया उन्हें बचाने आती है जोकि अच्छी चीज निकलकर आती है।

Advertisment
Advertisment

#1) बुरी चीज: लगातार दूसरे हफ्ते DQ के द्वारा मैच का अंत होना

WWE Raw में चेड गेबल बनाम ब्रॉन्सन रीड के बीच सिंगल्स मैच का आयोजन देखने को मिला। मैच की शुरुआत में दोनों ही दिग्गजों के द्वारा तगड़ा प्रदर्शन किया गया। रीड धीरे-धीरे मैच पर अपनी पकड़ बन रहे थे लेकिन आखिरी में मौजूदा आईसी चैंपियन की जबरदस्त एंट्री होती है और मैच का अंत डिसक्वॉलिफिकेशन के जरिए होता है। लगातार दो हफ़्तों से DQ के द्वारा मैच का अंत होना बुरी चीज निकलकर आती है।

यह भी पढ़े: ‘मैं उनका मुंह तोडूंगा’- WWE पूर्व चैंपियन CM Punk ने अपने विरोधी की तोड़ी चुप्पी, डरपोक कहते हुए बनाया मजाक