WWE Raw रिजल्ट्स LIVE, 13 मई 2024: वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप के लिए फैटल 4 वे मैच में दिग्गजों ने मचाई तबाही, किंग का ताज पहनने के लिए मिले सेमीफाइनलिस्ट 1

Raw: WWE Raw का हालिया संस्करण का अंत सफलतापूर्वक हो चुका हैं। मैनेजमेंट टीम के द्वारा धमाकेदार मुकाबलों और सैगमेंट का आयोजन किया गया था जिन्होंने भरपूर अंदाज में दर्शकों का मनोरंजन किया। मेंस और वीमेंस सुपरस्टार्स ने अपनी काबिलियत के बलबूते पर क्वार्टर फाइनल में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अगले राउंड में जगह बनाई। कुल मिलाकर रेड ब्रांड का एपिसोड शानदार रहा। इस आर्टिकल में हम WWE Raw, 13 मई 2024 के रिजल्ट्स पर नजर डालने वाले हैं।

यह भी पढ़े: भारतीय फैंस के लिए आई बुरी खबर, UFC के अध्यक्ष Dana White ने WWE प्रीमियम लाइव इवेंट के समय को लेकर किया बड़ा खुलासा  

Advertisment
Advertisment

#) ड्रू मैकइंटायर का सैगमेंट

WWE Raw की शुरुआत स्कॉटिश वॉरियर की धमाकेदार एंट्री से हुई। उन्होंने आकर अपने प्रतिद्वंदी सीएम पंक पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वो हर हफ्ते बकवास बात करते हैं और अगर आप उनके फैन हैं तो आप भी बेवकूफ हैं। जब में चला गया था, तो उन्होंने मुझे बुलाया था और मैं नहीं आया तो मेको डरपोक कहा था लेकिन वो खुद डरपोक हैं और मेरे से भाग रहे हैं। अगर वो मेरे सामने आते हैं, तो मैं उनकी हालत खराब कर दूंगा। मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन डेमियन प्रीस्ट दखल देते हैं, वो रिंग में आकर कहते हैं कि मुझे कुछ कहना है तो मेरे सामने कहना चाहिए। अपने WrestleMania XL में सैथ रॉलिंस को शिकस्त देते हुए हजारों लोगों के सामने मोमेंट पाया था। आपको खुद शिशे में देखना चाहिए कि मैं सैथ रॉलिंस पर कैश-इन करना चाहता था लेकिन अपने सैथ को हराकर अपनी पत्नी के साथ सेलिब्रेट किया। वहीं, पागलपति करके सीएम पंक का मजाक मनाया। इसलिए मुझे यह मौका मिला और मैंने आप पर क्लियर कैश-इन करके चैंपियनशिप को पाया। इसी के साथ सैगमेंट का अंत हुआ।

#) शेना बैज़लर बनाम इयो स्काई (Queen of the Ring टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल मैच)

WWE Queen of the Ring बनने के लिए शेना बैजलर vs इयो स्काई का मुकाबला देखने को मिला। इयो ने पहले रिंग में एंट्री की थी और फिर शेना ने अचनाक से उनपर हमला कर दिया था। आधिकारिक रूप से मैच शुरू होने से पहले ही रिंग साइड पर एक्शन देखने को मिला। ब्रेक के बाद दोनों ही दिग्गजों के बीच तगड़ा मैच देखने को मिला। एक समय ऐसा भी आया था, जबकि शेना बैजलर ने मैच पर पूरा कंट्रोल बनाया था लेकिन आखिरी में बैज़लर पर डबल नी अटैक मूव लगाया और फिर उन्हें जीनियस ऑफ स्काई मूव देकर पिन किया।

नतीजा: इयो स्काई की जीत हुई

Advertisment
Advertisment

#) गुंथर बनाम कोफ़ी किंग्सटन (King of the Ring टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल मैच)

इस दोनों का मैच अनाउंसर लिलियन गार्सिया ने किया। WWE गुंथर के रिंग में आने से पहले ही कोफ़ी ने उनपर हमला कर दिया और उनकी हालत खराब की। मैच शुरू होने से पहले ही इन दोनों के बीच एक्शन देखने को मिला। आधिकारिक रूप से मैच शुरू होने के बाद में कोफ़ी किंग्सटन का दबदबा देखने को मिला लेकिन गुंथर ने वापसी करते हुए रीड की हड्डी को एप्रन पर दिया। कमेंट्री टेबल पर कोफ़ी को सिंगल लेग लगाया लेकिन रेफरी उन्हें रोक रहे हैं। रिंग में एक्शन जारी है और लोगों के द्वारा न्यू डे रॉक के चैंट्स लग़ रहे थे। दोनों ही दिग्गजों के बीच जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। गुंथर ने बार-बार उनके जख्मी हिस्से पर हमला किया लेकिन कोफ़ी ने भी रिंग जनरल को कड़ी टक्कर दी। रिंग के बाहर काउंटर भी देखने को मिला लेकिन 10 से पहले दोनों ही अंदर आ गए। गुंथर ने पावरबॉम्ब देते हुए पिन किया लेकिन कोफ़ी ने किकआउट किया। तुरंत रिंग जनरल ने सबमिशन मूव लगाया धराशाई किया।

नतीजा: गुंथर की जीत हुई

#) ब्रॉन्सन रीड बनाम अकीरा टोज़ावा

ब्रॉन्सन रीड और अकीरा टोजावा के बीच मैच देखने को मिला शुरुआत से ही रीड ने उनपर हावी होने की कोशिश की लेकिन टोजावा ने उनपर पंच लगाए। किक लगाने के बाद टॉप रोप्स से ड्रॉपकिक लगाई। वो एक बार फिर से टॉप रोप्स की मदद से मूव लगाने जा रहे थे लेकिन रीड के सामने नाकामयाब रहे। रीड ने डेथ वैली और सुनामी लगाकर धराशाई किया।

नतीजा: ब्रॉन्सन रीड की जीत हुई

#) लायरा वैल्किरिया बनाम ज़ोई स्टार्क (Queen of the Ring टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल मैच)

मैच शुरुआत होते ही लायरा वैल्किरिया का दबदबा देकने को मिला लेकिन जोई ने जबरदस्त मूव्स लगाकर वापसी की। दोनों के बीच तगड़ा मुकाबला देखने को मिला। टॉप रोप्स पर जाकर लायरा ने अपने विरोधी पर ड्रॉपकिक लगाया। जर्मन सुप्लेक्स लगाने जा रही थी लेकिन जोई ने उन्हें रोका। पूर्व NXT चैंपियन ने जोई पर क्रॉसबोडी और डीडीटी लगाया। जोई ने वापसी की और लायरा पर सुपरकिक लगाई। इसके बाद जोई ने डीडीटी दिया और टर्नबकल दिया लेकिन वो सफल नहीं हो पाई। लायरा ने वापसी करते हुए Z360 और नाइटविंग देकर पिन किया।

नतीजा: लायरा वैल्किरिया की जीत हुई

#) सैमी जेन बनाम ओटिस

दोनों के बीच मैच की शुरुआत हुई और शुरुआत से ही ओटिस का दबदबा देखने को मिल रहा था। उन्होंने मौजूदा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैमी जेन के ऊपर अपने भयंकर मूव्स का इस्तेमाल किया। ओटिस टॉप रूप से मूव लगाने जा रहे थे लेकिन सैमी ने खुद को बचाया। आईसी चैंपियन ने वापसी करते हुए हैलुवा किक लगाकर धराशाई किया और मैच में जीत दर्ज की।

नतीजा: सैमी जेन की जीत हुई

बाद में चेड गेबल ने अपने गुस्से को ओटिस पर निकला और अचानक सैमी ने आकर एक्सप्लोडर लगाया। हैलुवा किक लगाने वाले थे लेकिन चेड ने खुद को बचाया और बाहर जाकर ओटिस को चाटा दिया।

#) डकोटा काई बनाम बैकी लिंच

WWE वीमेंस वर्ल्ड चैंपियन बैकी लिंच बनाम डकोटा काई का मैच देखने को मिला। रिंग साइड पर डैमेज कंट्रोल के सदस्य मौजूद थे जोकि लगातार बैकी पर हमाल कर रहे थे। दोनों के बीच जबरदस्त मैच देखने को मिला। बैकी ने इन्जीक्यूरि लगाई और रिंग पोस्ट पर गई। एक तरह से मैच का कंट्रोल बैकी के हाथों लग रहा था लेकिन डकोटा काई ने भी मौजूदा चैंपियन को कड़ी टक्कर दी। दर्शकों के द्वारा बैकी के जबरदस्त चैंट्स लग़ रहे थे। बैकी ने लेग ड्रॉप लगाकर पिन किया लेकिन कामयाब नहीं हो पाई। बैकी ने टॉप रोप्स पर जाकर जबरदस्त मूव्स लगाया और लगातार एक के बाद एक काउंटर देखने को मिलें लेकिन डैमेज कंट्रोल ने दखलदांजी करते हुए मौजूदा चैंपियन पर हमला किया।

नतीजा: DQ द्वारा बैकी की जीत हुई

डैमेज कंट्रोल मिलकर बैकी की हालत खराब की। उन्हें बचाने के लिए लायरा ने एंट्री की और डैमेज कंट्रोल को भगाया। वहीं, लिव मॉर्गन ने एंट्री करते हुए बैकी पर हमाल किया।

#) क्रीड ब्रदर्स बनाम ऑथर्स ऑफ पैन (AOP) बनाम न्यू कैच रीपब्लिक बनाम फिन बैलर और जेडी मैकडॉना (वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप के लिए फैटल 4 वे नंबर 1 कंटेंडर्स मैच)

WWE वर्ल्ड टैग टीम चैंपियंस ऑसम ट्रुथ को चैलेंज करने के लिए रेड ब्रांड शो में फैटल 4 वे नंबर 1 कंटेंडर्स मैच देखने को मिला। इसमें ब्लाइंड नियम की अनुमति थी। सभी टीमों के सुपरस्टार्स ने अपनी काबिलियत का प्रदर्शन किया। टीमों के बीच बराबर की टक्कर देखने को मिलीं। एक के बाद एक टीम ने डॉमिनेशन दिखाया। क्रीड ब्रदर्स ने अन्य टीमों के सदस्यों को धराशाई किया। रिंग के बीच और रिंग के साइड में भरपूर एक्शन देखने को मिला। इसी बीच न्यू कैच रिपब्लिक के सदस्य डैमेज कंट्रोल की हालत खराब कर रहे थे लेकिन अचानक से कार्लिटो एंट्री करते हैं और कमेंट्री टेबल पर पीट को धराशाई करते हैं। फिन बैलर रिंग के बीच डन को पिन करते हुए जीत दर्ज करते हैं।

नतीजा: फिन बैलर और जेडी मैकडॉना की जीत हुई

#) जे उसो बनाम इल्या ड्रैगूनोव (King of the Ring टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल मैच)

मैच की शुरुआत में जे उसो ने हावी होने की कोशिश की लेकिन इल्या ने पंच लगाकर धराशाई किया। दर्शकों के द्वारा जे उसो के चैंट्स लगाए गए। इल्या टॉप रोप्स पर जाकर मूव लगा रहे थे लेकिन जे ने पंच लगाकर रिंग के बाहर भेजा। फैंस “Yeet Yeet” के चैंट्स लगा रहे थे। इल्या कमेंट्री पर मूव लगाने वाले थे लेकिन जे ने खुद को बचाया। वापसी करते हुए कमेंट्री पर इल्या को धराशाई किया। रिंग में पंच की बारिश देखने को मिलीं और जे ने इन्जीक्यूरि लगाई। ड्रैगूनोव ने वापिस करते हुए बिग बूट लगाया। लगातार जे उसो पर ड्रैगूनोव ने दो सुप्लेक्स लगाया और जे ने वापसी करते हुए सुपरकिक लगाई। इल्या अपने प्रतिद्वंदी को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। पूर्व ब्लडलाइन सदस्य ने सुपरकिक लगाकर पिन किया लेकिन सफल नहीं हो पाए। जे के कान से ब्लड आ रहा है। ड्रैगूनोव ने रनिंग नी लगाया और पॉवरबॉम्ब दिया लेकिन नाकामयाब रहे। जे ने पलटवार करते हुए स्पीयर लगाया और उसे स्प्लैश देते हुए जीत दर्ज की।

नतीजा: जे उसो की जीत हुई

यह भी पढ़े: ये हैं वो 3 WWE दिग्गज सुपरस्टार्स जो अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बनना डिजर्व करते हैं, नंबर-2 रोमन रेंस का भाई