Raw: WWE Raw का हालिया एपिसोड सलतापूर्वक खत्म हो चुका हैं। King and Queen of the Ring टूर्नामेंट से पहले रॉ का यह आखिरी शो रहा। इस रेड ब्रांड में जबरदस्त मुकाबलों और सैगमेंट का आयोजन किया गया था, जिन्होंने भरपूर अंदाज में दर्शकों का मनोरंजन किया। तो आइए इस आर्टिकल में हम Raw के रिजल्ट्स पर नजर डालने वाले हैं।
#) इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैमी ज़ेन का सैगमेंट
Raw की शुरुआत सैमी के सैगमेंट से हुई। आप सभी का Raw पर स्वागत है। हम 5 दिन दूर है। सऊदी अरब में King of the Ring टूर्नामेंट में चेड गेबल और ब्रॉन्स्टन रीड के खिलाफ मेरा आईसी चैंपियनशिप दांव पर लगी होंगी। उन्होंने एक-एक करके चेड गेबल और ब्रॉन्सन रीड पर निशाना साधा। यह काफी दिलचस्प मुकाबला होगा। मैं इस मैच में टाइटल को डिफेंड करने के लिए पूरी ताकत लगा दूंगा। मैंने कड़ी मेहनत के बाद WrestleMania में टाइटल पाया और सऊदी अरब में सफलतापूर्वक चैंपियनशिप को रिटेन करूंगा। चेड गेबल दखल देते हैं। वो कहते हैं कि मैंने तुम्हे किसी झांसे में डाला था। मैं तुम्हारे साथ अच्छा बर्ताव कर रहा था। जैसे मैं इन 3 जोकर के साथ कर रहा हूं। उन्होंने एक-एक करके अल्फ़ा अकादमी के सदस्यों की हार को लेकर निराशा जताई। ओटिस के जबरदस्त चैंट्स लग़ रहे हैं। सैमी ने एक सवाल पूछा। वो कहते हैं कि कब तक इस बुरे इंसान की बातों को सुनोंगे। चेड कहते हैं कि मैंने इस अकादमी में बहुत इज्जत कमाई हैं और इन लोगों ने इस अकादमी को सबकुछ न्योछावर कर दिया हैं। मैं सऊदी अरब में टाइटल जीतूंगा और मैं तुम्हारी रूह भी छीन लगा। सैमी ने गुस्से में आकर सिंगल्स मैच को लेकर तुरंत चैलेंज किया।
#) सैमी जेन बनाम चेड गेबल सिंगल्स मुकाबला
WHY OTIS WHY?#WWERAW | Live on TNT Sports & discovery+ pic.twitter.com/2ps85ISsH2
— WWE on TNT Sports (@wweontnt) May 21, 2024
दोनों के बीच मैच की शुरुआत हुई। सैमी जेन का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। रिंग साइड पर अल्फ़ा अकादमी के लीडर धराशाई है। अकीरा उन्हें उठाने के लिए जाते हैं लेकिन वो धक्का देते हैं और सभी पर गुस्सा जताते हैं। ब्रेक के बाद पूरी तरह चेड गेबल ने मैच पर नियंत्रण ले लिया। टॉप रोप्स से जाकर मूव लगाने की कोशिश की, लेकिन अल्फ़ा अकादमी के लीडर सफल नहीं हो पाए। सैमी ने वापसी करते हुए क्लोथ्सलाइन लगाई। दोनों ही दिग्गजों ने जबरदस्त मुकाबला दिया। इसी बीच मैक्सिन ने सैमी को थप्पड़ लगाने का प्रयास किया लेकिन वो रुक गई और चेड गेबल उनपर गुस्सा हुए। चेड गेबल भागते हुए दिखाई दिए। दोबारा से मैच का कंट्रोल चेड ने अपने हाथों में लिया। चेड रेफरी का ध्यान भटका रहे हैं और अल्फ़ा अकादमी के सदस्य मक्सिन और अकीरा को सैमी पर हमला करने के लिए इशारा कर रहे हैं लेकिन उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। अचानक से चेड ने गुस्से में आकर सभी को बाहर भेजने का इशारा किया। ब्रेअ के बाद चेड ने सैमी को एंकल लॉक किया। एक बार फिर ओटिस को चेड ने हमला करने के लिए कहा। लीडर ने ओटिस को जोरदार थप्पड़ लगाया। आईसी चैंपियन पर ओटिस ने क्लोथ्सलाइन लगाया और फिर चेड ने केओस थ्योरी देकर पिन किया।
नतीजा: चेड गेबल की जीत हुई
#) ब्रॉन ब्रेकर vs केल डिक्सॉन
मैच की शुरुआत में ब्रॉन ब्रेकर काफी ज्यादा गुस्सा में दीखते हैं और बड़ी गंभीर तरीके से सोचते रहते हैं। इतने गुस्से में रहकर अपने प्रतिद्वंदी केल पर स्पीयर लगाते हैं। वो रिंग साइड पर रिकवर होने के लिए जाते हैं लेकिन ब्रॉन ब्रेकर रिंग के बाहर दोबारा रनिंग स्पीयर लगाकर धराशाई करते हैं। रेफरी के द्वारा केल को चेक किया जाता है और मैच को रोकने का ऐलान करते हैं। ब्रॉन ब्रेकर की जीत हुई।
नतीजा: ब्रोन ब्रेकर की जीत हुई
उन्होंने एक बार फिर रनिंग स्पीयर लगाई। ऑफिशियल्स की एंट्री होती है और वो उन्हें रोकने को कहते हैं। सभी ब्रोन को जाने के लिए आदेश देते हैं। स्टील चेयर से एक बार फिर ब्रॉन उनपर हमला करते हैं। एडम पियर्स काफी निराशा दिख रहे हैं। मेडिकल स्टाफ स्ट्रेचर लेकर आते हैं और जख्मी केल को ले जाया जाता है। आखिर ब्रेकर बैकस्टेज चले गए।
#) इयो स्काई बनाम लायरा वैल्किरिया (Queen of the Ring टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच)
LYRA VALKYRIA is going to the Queen of the Ring FINALS this Saturday at #WWEKingAndQueen! pic.twitter.com/DvBMCTl8VU
— WWE (@WWE) May 21, 2024
मैच की शुरुआत में दोनों ही वीमेंस सुपरस्टार्स ने एक के बाद एक जवाबी मूव लगाया। लायरा ने वापसी की और हेडलॉक लगाया। स्काई ने खुद को इससे बचाया लेकिन वो क्रॉसबॉडी मूव से नहीं बच पाई। यह मुकाबला काफी जबरस्दस्त रहा। स्काई पर लायरा ने शानदार बैकब्रेकर लगाया और उन्हें क्रॉस फेस सबमिशन में फंसाया। पूर्व चैंपियन लगातार वैल्किरिया की बेइज्जती कर रही हैं। लायरा ने वापसी करके स्काई को जर्मन सुपलेक्स दिया और क्लोथ्सलाइन मूव्स लगाया। उन्होंने किक लगाकर स्काई को रिंग के बाहर किया और उनपर खतरानक किक लगाई। दोनों ही सुपरस्टार्स ने क्वीन के फाइनल में जगह बनाने के लिए जी-जान लगाई। इयो और लायरा दोनों ने एक के बाद एक मूव लगाकर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। ब्रेक के बाद लायरा वैल्किरिया का दबदबा देखने को मिल रहा था लेकिन इयो ने वापसी करते हुए पिन किया जोकि सफल नहीं हो पाई। एक बार फिर पूर्व WWE चैंपियन इयो ने पावरबॉम्ब लगाया। यह सेमीफाइनल मैच काफी चौंकाने वाला रहा। आखिरी में लायरा वैल्किरिया ने अपने प्रतिद्वंदी इयो को कवर करते हुए पिन किया।
नतीजा: लायरा वैल्किरिया की जीत हुई
#) ऑसम ट्रुथ vs फिन बैलर और जेडी मैकडॉना (वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप)
ऑसम ट्रुथ की एंट्री हो चुकि हैं और अब जजमेंट डे के सदस्य आ रहे हैं। मैच के लिए सामन्था ने मैच को लेकर आधिकारिक रूप से ऐलान किया। द मिज और फिन बैलर ने मैच की शुरुआत की। जेडी ने टैग लिया और वो मिज को डोमिनेट कर रहे हैं। आर ट्रुथ ने टैग लिया और लेग ड्रॉप दिया। मौजूदा वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन ने विरोधियों के खिलाफ डॉमिनेशन दिखाया। रिंग साइड पर मौजूद डॉमिनिक ने ध्यान भटकाया और जेडी ने वापसी करते हुए मैच पर पकड़ बनाई। ब्रेक के बाद ट्रुथ ने फिन पर लगातार शोल्डर टेकर लगाया और जॉन सीना का नकल मूव STF लगाया। उसके बाद में द मिज और आर ट्रुथ ने दोनों विरोधियों पर फाइव नकल शफल मूव लगाया। ब्रॉन स्ट्रोमैन का थीम सॉन्ग चला और उन्होंने कर्लीटो को धराशाई किया। वहीं, जेडी के पीछे गए लेकिन वो रिंग में जाकर आर ट्रुथ के हाथों एटीट्यूड एडजस्टमें मूव खाया और पिन किया।
नतीजा: आर ट्रुथ और द मीज की जीत
#) WWE वीमेंस वर्ल्ड चैंपियन बैकी लिंच का सैगमेंट
द मैन की एंट्री होती है। पांच दिनों के बाद में लिव मॉर्गन के खिलाफ किंग और क्वीन ऑफ द रिंग टूर्नामेंट में टाइटल दांव पर होगा। मैं अभी तक उससे एक बार भी नहीं पराजित हुई हूं। वो हमेशा मेरे पिट पीछे वार करती है। लिव का थीम सॉन्ग चला और वो एंट्री करती है। वो कहती है कि मैं वार नहीं करती हूं। तुम्हारे ऊपर डैमेज कंट्रोल ने हमला किया था और मैं वहां से चली गई थी। मेरा लक्ष्य है कि मैं जब यहां से जाऊ, तो यह एक बेहतरीन जगह हो। लिव ने मौजूदा चैंपियन को खुदगर्ज किया। तुम अपने खुद के बारे में सोचती हो। वो फैंस को कहती है। मुझे पता है कि तुम सब बैकी को देखते और तुम उसके बारे में कुछ बुरा नहीं सुनना चाहते हैं। बैकी कहती है कि तुम सिर्फ झूट बोलती हो। मैं इनके लिए सब कुछ कर सकती हूं। इस वजह से तुम वहां हो और मैं यहां हूं। द मैन मैच के लिए चुनौती देती है। लिव मॉर्गन मैच से मुकर जाती है और कहती है कि मैं अभी नहीं लड़ूंगी क्योंकि चार दिनों के बाद मैच होगा।
#) डकोटा काई और कायरी सेन बनाम कटाना चांस और केडन कार्टर बनाम मैक्सिन डुप्री और आईवी नाइल बनाम शेना बैज़लर और ज़ोई स्टार्क (विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर्स फैटल 4 वे मैच)
फेटल 4-वे मुकाबला शुरू हुआ। केडेन और कटाना मैच की शुरुआत की। केडन कार्टर और कटाना चांस ने सभी सुपरस्टार्स के ऊपर टॉप रोप्स से शानदार मूव लगाया। ब्रेक के बाद डकोटा काई ने धमाल मचाया। मैक्सिन ने कायरी को किक लगाई और धराशाई किया। केडन कार्टर और कटाना चांस ने मक्सिन पर डबल टैग टीम मूव लगाया। टॉप रूप से डबल पावरबॉम्ब देखने को मिला। रिंग साइड पर मैक्सिन का गुस्सा देखने को मिला। कायरी सेन अपने प्रतिद्वंदी मैक्सिन पर मूव लगाने जा रही थी लेकिन शायना बैजलर और जोई स्टार्क ने रोका। उन्होंने मैक्सिन डुप्री की हालत खराब करके पिन किया।
विजेता: शायना बैजलर और जोई स्टार्क
#) गुंथर बनाम जे उसो (King of the Ring टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच)
GUNTHER is headed to the King of the Ring FINALS this Saturday at #WWEKingAndQueen! pic.twitter.com/Au3hWGeu1O
— WWE (@WWE) May 21, 2024
जे उसो की एंट्री पर सभी फैंस “Yeet Yeet” चैंट्स लगा रहे हैं। माहौल देखने लायक है। गुंथर का थीम सॉन्ग चला और वो रिंग की तरह आ रहे हैं। आधिकारिक रूप से मुकाबला शुरू हुआ। गुंथर ने शुरुआत से ही चॉप्स लगाया। जे ने वापसी करते हुए पंच लगाए। रिंग साइड पर जाने के बाद जे ने सुसाइड ड्राइव लगाया। टॉप रूप से मूव लगाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाए और रिंग पोस्ट पर जख्मी हुए। स्टील स्टेप्स पर गुंथर ने जे उसो को पटका और फिर बेरिकेट से भेजा। ब्रेक के बाद जे उसो काफी झुझते हुए दिखाई दे रहे थे। टॉप रूप पर जाकर गुंथर मूव लगाने वाले थे लेकिन सफल नहीं हो पाए और जे ने किक लगाई। पूर्व ब्लडलाइन ने टॉप टॉप से सुपर समऑन ड्रॉप लगाया। रिंग जनरल ने जोरदार चॉप्स लगाया। जवाबी में जे ने स्टेप इन्जीक्यूरि लगाई। सुपरकिक लगाकर पिन किया लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाए। गुंथर ने वापसी करते हुए किक लगाई और पॉवरबॉम्ब देते हुए पिन किया लेकिन पूर्व ब्लडलाइन सदस्य ने किकआउट किया। तुरंत बाद हैंड लॉक में फंसाया। निकलने के बाद स्पीयर में कामयाब नहीं हो पाए। जर्मन सुप्लेक्स लगाकर टॉप रोप्स से स्प्लैश लगाया लेकिन जे उसो ने किकआउट किया। साथ ही खतरनाक क्लोथ्सलाइन देने के बाद भी किकआउट किया। गुंथर ने टैग टीम चैंपियन पर चोपस लगाए और धराशाई किया। जे ने वापसी की लेकिन रिंग जनरल ने लगातार चॉप्स लगाए। रिंग गुंथर को स्पीयर दिया और टॉप रूप से उसे स्प्लैश लगाया। रेफरी भी जख्मी है लेकिन गुंथर ने किकआउट किया। रिंग जनरल ने वापसी करते हुए स्लीपर होल्ड में फंसाया।
नतीजा: गुंथर की जीत हुई