WWE Raw रिजल्ट्स LIVE, 27 मई 2024: 365 दिनों के बाद मॉन्स्टर ने विरोधियों की हालत खराब करते हुए जीता मुकाबला, रीमैच में भी द मैन को मिली करारी शिकस्त 1

Raw: WWE Raw का एपिसोड सफलतापूर्वक खत्म हो चुका हैं। यह King and Queen of the Ring के बाद रॉ का पहला एपिसोड रहा। इस रेड ब्रांड के जरिए आगामी स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाया गया। कुछ धमाकेदार मुकाबलों और सैगमेंट का आयोजन देखने को मिला। वीमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए स्टील केज मैच देखने को मिला। तो आइए इस आर्टिकल में हम 25 मई 2024 के रिजल्ट्स पर नजर डालने वाले हैं।

#) गुंथर का सैगमेंट

लुडविंग काइजर ने King of the Ring का स्वागत किया। उनका थिंग सॉन्ग चला और गुंथर अपने ताज को साथ में लेकर रिंग की तरफ बढ़ रहे हैं। “We Want Randy” के जबरदस्त चैंट्स लग रहे हैं। इस शनिवार मैंने रैंडी ऑर्टन को हराया और मैं किंग ऑफ़ द रिंग का असली हक़दार बना। इसी के साथ मैंने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को चुनौती देने का मौका कमाया। चलिए डेमियन प्रीस्ट के बारे में बात करते हैं। मैं इस राह पर चलते आया हूं। रिया रिप्ली कुछ हफ़्तों पहले इस रह से हट गई। मैं बहुत जल्द चैंपियन बनूंगा। मैं किंग ऑफ द रिंग को भी अलग स्तर पर ले गया और मैं वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को भी अलग स्तर पर ले जाऊंगा। डेमियन प्रीस्ट दखल देते हैं। क्या तुम आसान रस्ते देख रहे हो लेकिन हम सच बात करते हैं। हम सभी ने देखा कि रैंडी ऑर्टन को तुमने नहीं हराया क्योंकि तुमने द वाइपर का मौका छिना। तुम आसान रास्ते खोज रहे हैं लेकिन ऐसा नहीं होगा। गुंथर कहते हैं कि वो कुछ भी हो। तुम SummerSlam 2024 में चैंपियन रहते हैं तो मैं तुम्हे जरूर चुनौती दूंगा। तुम इस बिजनेस के बारे में बात कर रहे हैं। मैं तुम्हे इसके बारे में अच्छे से समझा सकता हूं क्योंकि मुझे पता है घंटी बचते ही कैसे काम करना पड़ता है। ड्रू मैकइंटायर का थीम सॉन्ग चलता है और वो रिंग की तरफ बढ़ते हैं। वो कहते हैं कि 6 महीने से पंक लड़ने की हालत में नहीं है और वो मुझे शुक्रियादा कर सकते हैं क्योंकि मैं उन्हें लड़ाई से दूर रख रहा है। आपको पता है ना कि मैं लड़ने के लिए तैयार हूं और तीन हफ़्तों से कम में चैंपियन बन सकता हूं। डेमियन कहते हैं कि मैं तुम्हे हलके में नहीं ले रहा हुं क्योंकि मुझे पता है कि जब हम आमने-सामने होंगे, तो क्या होगा। स्कॉटिश कहते हैं कि जजमेंट डे के सदस्यों की वजह से तुम सही से फोकस नहीं कर रहे हैं क्योंकि यह सभी अजीबों-गरीब हरकते करते हैं। यूके के सभी लीजेंड मौजूद रहेंगे। इस वजह से मैं चाहता हूं कि तुम वहां पर अच्छा प्रदर्शन कर सको। मेरी धरती पर पिछले साल रोमन रेंस का हौसला तोड़ दिया था, तो आपको में अभी से बता दूं। स्कॉटलैंड में लोग मुझे अलग-अलग नामों से नहीं बुलाते हैं क्योंकि वो मुझसे प्यार करते हैं। डेमियन कहते हैं कि यह तुम्हारा गेम प्लान है और लोग मुझे बू करेंगे लेकिन मुझे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। वो कहते हैं कि आपकी पत्नी भी होंगी और उनका नाम क्या है। स्कॉटिश कहते हैं कि अपनी जबान पर लगान दो। इसी बीच ब्रॉन स्ट्रोमैन का थिंग सांग चला और वो रिंग में आ रहे हैं। ड्रू मैकइंटायर चले जाते हैं और ब्रॉन स्ट्रोमैन मौजूद वर्ल्ड चैंपियन को कंफ्रंट करते हैं।

#) ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम जेडी मैकडॉना

WWE Raw में ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम जेडी मैकडॉनघ का शानदार मुकाबला देखने को मिला। इस मैच की शुरुआत में जेडी खुद को बचा रहे थे। मॉन्स्टर अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रहे हैं। वो रिंग साइड पर मौजूद फिन बैलर पर भी गुस्सा कर रहे थे। उन्होंने जेडी पर जोरदार चॉप्स लगाया और रिंग कॉर्नर पर खतरनाक रनिंग मूव लगाया। एक बार फिर से रिंग मूव लगा रहे थे लेकिन जेडी वहा से हट गए और उन्हें कंधे में बुरी तरह चोट लगी। जेडी ने बाहर निकलकर उनके घुटने पर वार किया। ब्रेक के बाद मॉन्स्टर ने मैच पर पूरी तरह नियंत्रण बनाया। उनके घुटने में गंभीर चोट लग रही हैं। रिंग के बाहर जाकर बेरिकेट में दिया। फिन बैलर को एप्रन से खींचकर रिंग में पटका। कर्लीटो आते हैं और पीछे से धक्का देते हैं लेकिन उनकी भी हालत खराब होती है। ब्रॉन स्ट्रोमैन रिकवर करते हुए पावरस्लैम लगाया और पिन किया।

नतीजा: ब्रॉन स्ट्रोमैन की जीत हुई

मैच के बाद में जजमेंट डे के सदस्यों ने ब्रॉन स्ट्रोमैन पर हमला किया लेकिन उन्होंने सभी सदस्यों की हालत खराब की। जेडी ने उन पर पीछे से स्टील चेयर से वार किया लेकिन मॉन्स्टर को कुछ फर्क नहीं पड़ा। ब्रॉन को देखकर सभी सदस्य भागने लगते हैं।

#) रिकोशे बनाम इल्या ड्रैगुनोव

रिकोशे ने एंट्री ले ली है और अब इल्या ड्रैगुनोव आ रहे थे। रिकोशे ने शुरुआत में ही ड्रॉप किक लगाई। वो बार-बार अपनी चोट पर हाथ ले जा रहे हैं। इल्या ड्रैगुनोव ने लगातार दो सुप्लेक्स लगाया। उसके बाद में पियर ड्रॉप सुप्लेक्स लगाया और फिर इन्जीक्यूरि लगाई। इल्या ड्रैगुनोव ने अपने विरोधी रिकोशे को रनिंग-नी लगाकर रिंग के बाहर किया। ब्रेक के बाद इल्या का मैच पर नियंत्रण देखने को मिला। उन्होंने सुप्लेक्स लगाया लेकिन रिकोशी ने वापसी की। उन्होंने एप्रन से किक लगाई और मून सॉल्ट लगाकर धराशाई किया। टॉप रोप से जाकर 630 लगाने का प्रयास किया लेकिन इल्या वहां से हट गए। ड्रैगुनोव अपने विरोधी पर खतरनाक मूव लगाया। रिंग कॉर्नर पर चॉप्स लगाए। उसके बाद में जबरदस्त पॉवरबॉम्ब दिया। टॉप रोप से जाकर मूव लगाने की कोशिश की लेकिन रिकोशे ने सुपरकिक लगाई। मूव लगाकर पिन किया लेकिन उन्होंने किकआउट किया। दोनों ही सुपरस्टार्स टॉप रोप्स पर मौजूद हैं और एक-दूसरे को पंच लगा रहे हैं। रिकोशे ने ने टॉप रोप्स से शूटिंग मूव लगाया।

नतीजा: नो-कॉन्ट्रैक्ट के जरिए मैच का अंत हुआ

इसी बीच ब्रॉन ब्रेकर ने एंट्री करते हुए रिकोशे को खतरनाक स्पीयर लगाया। इसी बीच इल्या ने ब्रॉन को चॉप्स लगाए। उन्होंने ड्रैगुनोव को भी स्पीयर लगाकर धराशाई किया। एडम पियर्स ने आकर काफी गुस्सा दिखाया।

#) AOP बनाम क्रीड ब्रदर्स

AOP ने फाइनल टेस्टामेंट के साथ एंट्री कर ली है और अब क्रीड ब्रदर्स भी आ चुके हैं। मैच शुरू होने से पहले ही AOP ने हमला किया। क्रीड ब्रदर्स के खिलाफ उनका डॉमिनेशन देखने को मिला। टॉप रोप्स से जूलियस ने शानदार मूव लगाया और AOP के खिलाफ वापसी की। उन्होंने जबरदस्त मूव्स लगाकर अपनी स्किल्स का प्रदर्शन किया। आखिरी में AOP ने फायदा उठाकर डबल टीम मूव लगाया और एडम ने जूलियस को पिन किया।

नतीजा: AOP की जीत हुई

#) शेमस का सैगमेंट

शेमस का सैगमेंट देखने को मिला। किंग ऑफ द रिंग में मजा आ गया न। काफी धमाकेदार मैच का आयोजन देखने को मिला लेकिन बुरी बात है कि उसमें शेमस नहीं था क्योंकि लुडविंग काइजर ने मेरे पर हमला किया। गुंथर शो-ऑफ कर रहा है। वो सब कुछ मेरी वजह से है। बड़ी स्क्रीन पर लुडविंग देखने को मिलते हैं। उन्होंने उनकी आंखों का मजाक बनाया। मैंने सुना तुम रो रहे हैं और तुम मुझे अपनी हार के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हो। तुम सिर्फ अपनी बात करते हैं और घर के पीछे से लड़ने के लिए कहते रहते हो। शेमस कहते हैं कि तुम चुप बैठे। फैंस को कहते हैं कि क्या मैं यहां रहते हुए समय बर्बाद करू या उसे वहां जाकर हालत खराब करू। बैकस्टेज जाने पर लुडविंग काइजर ने पीछे से हमला किया। इन दोनों के बीच तगड़ा ब्रॉल हुआ लेकिन ऑफिशियल ने आकर दोनों को अलग किया।

#) लायरा वैल्किरिया बनाम कायरी सेन

डैमेज कंट्रोल के साथ कायरी सेन ने रिंग में एंट्री कर ली है और अब लायरा वैल्किरिया भी आ चुकी हैं। मैच शुरू होते ही लायरा का दबदबा देखने को मिला। उन्होंने जबरदस्त किक लगाई लेकिन वो चोट से झूझ रही हैं। उन्हें Queen of the Ring के फाइनल में काफी गंभीर चोट लगी थी, जिसका असर देखने को मिल रहा है। टॉप रोप से मूव लगाने वाली थी लेकिन कायरी ने उन्हें रोका। डैमेज कंट्रोल मेंबर का दबदबा देखने को मिला रहा है। उन्होंने कवर किया लेकिन लायरा ने किकआउट किया। दोनों ही वीमेंस सुपरस्टार्स के बीच टॉप रोप्स पर एक्शन देखने को मिला। कायरी ने उन्हें जबरदस्त स्टोम्ब लगाकर पिन किया लेकिन लायरा ने किकआउट किया। दोबारा से टॉप रोप से एल्बो लगाने वाली थी लेकिन उन्होंने लायरा ने वापसी करते हुए रोलअप करते हुए पिन किया।

नतीजा: लायरा वैल्किरिया की जीत हुई

#) रे मिस्टिरयो बनाम कर्लीटो

रे मिस्टिरयो रिंग में आ चुके हैं और कर्लीटो आ रहे हैं। आधिकारिक रूप से मैच की शुरुआत हुई। वो रिंग के बाहर भाग रहे हैं और फिर रे पर हमला किया। कर्लीटो अपने विरोधी पर पूरी तरह डॉमिनेशन दिखा रहे हैं। ब्रेक के बाद रे मिस्टीरियो ने वापसी की लेकिन कर्लीटो ने क्लोथ्सलाइन लगाकर धराशाई किया। रिंग कॉर्नर पर पंच लगाए और जबरदस्त मूव लगाया। कर्लीटो ने टॉप रोप से जाकर बेहतरीन सुप्लेक्स लगाया। टॉप रोप से मूव लगाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन कर्लीटो सफल नहीं हो पाए और रे ने वापसी करते हुए स्प्रिंग लगाकर पिन किया। कर्लीटो ने कटर लगाकर पिन किया लेकिन रे ने तीन काउंट से पहले किकआउट किया। LWO लीडर 619 लगाने जा रहे थे लेकिन नासफल रहे। एप्रन पर दोनों के बीच एक्शन चला और कर्लीटो को रिंग साइड पर धक्का दिया। पीछे से फिन बैलर ने आकर ड्रैगन-ली पर हमला किया। वहीं, एप्रन से रे ने उनपर छलांग लगाई। रे ने वापसी करते हुए 619 लगाया और पिन किया।

नतीजा: रे मिस्टीरियो की जीत हुई

मैच के बाद रे मिस्टिरयों ने फिन पर हमला किया। टॉप रोप से ड्रैगन-ली मूव लगाने वाले थे लेकिन कर्लीटो ने रोका। वहीं, डेमियन प्रीस्ट ने आकर मूव को असफल किया। जजमेंट डे सदस्य ने LWO की हालत खराब की।

#) ब्रॉन्सन रीड बनाम ओटिस

ओटिस की वजह से ब्रॉन्सन रीड को किंग एंड क्वीन ऑफ द रिंग में हार मिली। इस वजह से रॉ में रीड बनाम ओटिस मैच देखने को मिला। मैच शुरू होते ही ब्रॉन्सन रीड ने ओटिस पर हमला किया। उन्होंने कहा कि तुम्हारी वजह से चैंपियनशिप में हार मिली। इस मैच में रीड का दबदबा देखने को मिला रहा है। उन्होंने ओटिस को रीड के बाहर किया। ओटिस के रिंग में जाकर किक लगाई। अल्फ़ा अकादमी के सदस्य ने वापसी की और मैच पर पकड़ बना रहे हैं। उन्होंने जबरदस्त क्रॉस बॉडी लगाकर धराशाई किया। वो अपना शानदार मूव लगाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन चेड गेबल ने उन्हें मजा किया। वो नहीं रुक रहे हैं। अल्फ़ा अकदामी के लीडर उन्हें समझा रहे हैं। रीड ने वापसी करते हुए किक लगाई और टॉप रोप से जाकर सुनामी लगाकर पिन किया।

नतीजा: ब्रॉन्सन रीड की जीत हुई

मैच के बाद ओटिस को रोकते हने और चेड गेबल रिंग के अंदर बुलाते हैं। वो अल्फा अकादमी के सभी सदस्यों को बुलाते हैं। सब चीजें हल करते हैं। ओटिस तेरा क्या कर सकता हूं। तुम्हें मुझे किंग ऑफ द रिंग में टाइटल मैच हराया। मैं तुम्हें सभी के सामने अनुशासन दिखाउंगा। उन्होंने बेल्ट निकाला और कहा कि जाऊ रूप को पकड़ो। तुम दोनों खड़े होकर देखों। यही होता है, जब कोई अल्फ़ा अकदामी का नाम डूबता है। ओटिस ये मुझे काफी दर्द देगा, जितना तुम्हें देगा। उन्होंने मारने का प्रयास किया लेकिन मैक्सिन उन्हें रोकती है। मेक्सिन तुम्हें कोई तकलीफ हो रही है। तुम यहां से अभी जाऊ। सैमी जेन का थीम सांग चला और वो रिंग की तरफ आ रहे हैं। चेड कहते हैं कि बंद करो म्यूसिक, अगर तुम यह चैंपियनशिप के लिए मौका देने आए हो तो ठीक है, नहीं तो यहां से चले जाऊ। आईसी चैंपियन कहते हैं कि क्या कराएंगे तुम?, तुम एक कमजोर और छोटे से आदमी हूं। तुम लोगों ने मजाक बना रखा है। मेरी चैंपियनशिप को पाने के लिए कितना कुछ किया। हर इंसान के ऊपर उंगली उठाई है। ओटिस के ऊपर और सबके ऊपर। मैं शनिवार को भी टाइटल मैच जीतने वाला था लेकिन ओटिस की वजह से नहीं जीत पाया। चेड बेल्ट से ओटिस को मारने के लिए गए लेकिन सैमी ने रोका। आईसी चैंपियन आगे आ रहे थे लेकिन ओटिस ने रोका। ओटिस क्या करना चाहते हो तुम? इसकी बात सुनना बंद करो और इन लोगों की आवाज को सुनो। क्या इनकी आवाज सुन सकते हो? अगर इन सभी की आवाज नहीं सुन पाते हो, तो तुम अपने दिल की आवाज सुनों। चेड गेबल आईसी चैंपियन पर हमला करते हैं लेकिन सैमी वापसी करते चेड पर हमला करते हैं। वहीं, ओटिस आकर रोकते हैं और गेबल उनपर सुप्लेक्स लगाते हैं। अल्फ़ा अकदामी के सदस्य आईसी चैंपियन की हालत खराब करते हैं।

#) लिव मॉर्गन बनाम बैकी लिंच (विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए स्टील केज मैच)

बैकी लिंच ने रिंग में एंट्री कर ली है और अब मौजूदा वीमेंस वर्ल्ड चैंपियन लिव मॉर्गन भी जश्न मनाते हुए आ रही हैं। आधिकारिक रूप से मैच का ऐलान हो चुका हैं। स्टील केज मुकाबला शुरू हो चुका हैं। लिव मॉर्गन का दबदबा देखने को मिला। उन्होंने भरपूर अंदाज में द मैन को डोमिनेट किया। मौजूदा वीमेंस चैंपियन ने लिव मॉर्गन की हालत खराब की। उनको वापसी करने का कोई मौका नहीं दे रही हैं। द मैन ने वापसी करते हुए लिव को लगातार स्टील केज से ठोका। रोप्स से बढ़िया मूव लगाते हुए पिन किया लेकिन लिव ने तीन काउंट से पहले ही किकआउट किया। मैच में दोनों ही वीमेंस सुपरस्टार्स एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। ब्रेक के बाद लिव मॉर्गन ने मैच पर नियंत्रण लिया। वो एस्केप करते हुए मैच को जीतने का प्रयास कर रही थी लेकिन द मैन ने अनुभव के मुताबिक रोका और टॉप रूप से सुपर प्लेक्स लगाया। रिंग के बीच दोनों धराशाई है। लिव ने वापसी करते हुए जबरदस्त क्रोड ब्रेकर मूव लगाकर पिन किया लेकिन सफल नहीं हो पाई। दोनों ही वीमेंस सुपरस्टार्स स्टील केज के ऊपर गई। एक-दूसरे को पंच लगाया। लिव ने जबरदस्त पावरबॉम्ब लगाया लेकिन तीन काउंट से पहले किकआउट किया। बैकी ने रोप्स पर हैंड लॉक किया लेकिन कामयाब नहीं हो पाई। लिव टॉप रूप पर जा रही थी लेकिन बैकी लग स्वीप लगाया। डॉमिनिक ने एक बार फिर से दख दिया और स्टील केज के गेट को खोला और वो बैकी को बाहर बुला रहे हैं। जजमेंट डे के सदस्य रिंग साइड पर दिखाई दे रहे हैं। लिव ने वापसी करते हुए किक लगाई। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने वापसी करते हुए जजमेंट डे के सदस्यों की हालत खराब की। आपको बता दें कि ब्रॉन ने फिन बैलर को धक्का दिया और स्टील केज का गेट बैकी लिंच के मुंह पर लगा। वहीं, लिव मॉर्गन ने बाहर निकलते हुए जीत दर्ज की।

नतीजा: लिव मॉर्गन ने चैंपियनशिप को रिटेन रखा

यह भी पढ़े:- WWE Raw, 27 मई 2024 प्रिव्यू: सभी मैचकार्ड, रोचक तथ्य, भारतीय समयानुसार लाइव कब और कहाँ देखें?