WWE SmackDown: 2 चीजें जो फैंस को पसंद आई और 2 जो बिल्कुल अच्छी नहीं लगी 1

SmackDown: WWE SmackDown का हालिया एपिसोड सफलतापूर्वक खत्म हो चुका हैं। यह King and Queen of the Ring के बाद ब्लू ब्रांड का पहला शो रहा। कंपनी के द्वारा धमाकेदार मुकाबलों और सैगमेंट का आयोजन किया। कुछ जगहों पर कंपनी ने दर्शकों को नाराज किया और कुछ जगहों पर कंपनी ने बुकिंग को लेकर काफी अच्छा किया। तो आइए इस आर्टिकल में हम 2 अच्छी और बुरी चीजों को लेकर बात करेंगे, जोकि ब्लू ब्रांड ब्रांड के शो में देखने को मिलीं।

#2: अच्छी चीज: तत्काल मैचों का आयोजन करना

WWE के द्वारा हमेशा से ही सुरपराजिंग चीजें देखने को मिली हैं। आपको बता दें कि हालिया ब्लू ब्रांड के एपिसोड में बैकस्टेज टॉमैसो सिएम्पा और नेओमी ने तत्काल मैचों की मांग की। इन दोनों के मैचों को आधिकारिक रूप से बुक किया गया। यह मैच काफी जबरदस्त साबित हुए। इन मुकाबलों ने भरपूर अंदाज में दर्शकों का मनोरंजन किया। ऐसे तत्काल मैचों का आयोजन करना, जोकि अच्छी चीज निकलकर आती है।

#2: बुरी चीज: बेली के खिलाफ चैंपियनशिप स्टोरीलाइन को उलझाना

WWE SummerSlam 2024 में वीमेंस चैंपियनशिप मुकाबला देखने को मिलेगा। इसमें बेली ने क्वालीफाई कर लिया है क्योंकि उन्होंने क्वीन ऑफ द रिंग का ताज जीता। उन्होंने मौजूदा चैंपियन को चुनौती भी दी है कि वो उनकी हालत खराब करते हुए नई चैंपियन बनेंगी। हालांकि, इस स्टोरीलाइन में बेवजह पाइपर निवेन की दखलंदाजी करना बुरी चीज निकलकर आती है।

#1: अच्छी चीज: एजे स्टाइल्स ने टाइटल शॉट के लिए गलत तरीका चुनना

WWE Backlash 2024 में एजे स्टाइल ने कोडी रोड्स के खिलाफ एक बार फिर से टाइटल मैच की मांग की थी, लेकिन जवाबी में ब्रांड मैनेजर ने कहा था कि यह कमाना पड़ता है। हालिया ब्लू ब्रांड में खुलासा किया गया था कि वो अपने भविष्य को लेकर चर्चा करेंगे। उन्होंने अपने रिटायरमेंट को लेकर बात कहीं। आखिरी में जाकर कोडी रोड्स पर हमला किया और इसका अर्थ है कि वो सीधे कोडी रोड्स से मैच लेना चाहते हैं।

#1: बुरी चीज: द ब्लडलाइन ने चीजों को लगातार कन्फ्यूज करना

WWE WrestleMania 40 में रोमन रेंस के टाइटल हरने के बाद वो ब्रेक पर चले गए। उनकी गैरमौजूदगी में ब्लडलाइन का नेतृत्व सोलो सिकोआ कर रहे हैं और नए सदस्यों की भी एंट्री देखने को मिली। आपको बता दें कि लगातार ब्लडलाइन की स्टोरी को घुमाया जा रहा है। हालिया एपिसोड में भी वौइसमेन पॉल हेमन और द ब्लडलाइन सदस्यों के बीच अजीबों-गरीब हरकतें देखने को मिलीं। ऐसे में लगातार द ब्लडलाइन ने चीजों में उलटफेर करना, जोकि बुरी चीज निकलकर आती है।

यह भी पढ़े:- WWE SmackDown रिजल्ट्स LIVE, 31 मई 2024: The Bloodline के सदस्यों ने डेब्यू मैच में दर्ज की शानदार जीत, ब्लू ब्रांड डेब्यू पर एंड्राडे ने पूर्व आईसी चैंपियन की हालत की खराब