WWE SmackDown: 3 बड़ी बातें जो इस हफ्ते स्मैकडाउन के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई 1

SmackDown: WWE SmackDown का हालिया संस्करण काफी रोचक रहा। यह किंग और क्वीन ऑफ द रिंग के बाद ब्लू ब्रांड का पहला एपिसोड रहा। क्रिएटिव टीम ने लोगों को प्रभावित करने के लिए कोडी रोड्स, नाया जैक्स और बेली को बुक किया गया था। कुछ स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाया गया। तो आइए इस आर्टिकल में हम 3 बड़ी बातों को लेकर चर्चा करेंगे, जोकि स्मैकडाउन के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई।

#3) टॉमैसो सिएम्पा और जॉनी गार्गानो अगले टैग टीम चैंपियन बन सकते हैं

WWE के अगले मेन इवेंट में ए टाउन डाउन अंडर बनाम टॉमैसो सिएम्पा और जॉनी गार्गानो के बीच टैग टीम मुकाबला आयोजित हो सकता है। आपको बता दें कि पिछले लंबे समय से जॉनी और टॉमैसो का मोमेंटम तगड़ा नजर आया है। साथ ही उनको टाइटल मुकाबला नहीं मिला है। ऐसे में टॉमैसो सिएम्पा और जॉनी गार्गानो अगले टैग टीम चैंपियन हो सकते हैं।

#2) क्या पाइपर को बेली के खिलाफ चैंपियनशिप मुकाबला मिलेगा

WWE में बेली ने डैमेज कंट्रोल की सदस्य को शिकस्त देते हुए चैंपियनशिप को अपने नाम किया था। आपको बता दें कि पिछले लंबे समय से बेली और पाइपर निवेन में दुश्मनी देखने को मिल रही हैं। चेल्सी के हारने पर ब्लू ब्रांड के एपिसोड में पहले भी पाइपर ने मौजूदा चैंपियन की हालत खराब की थी। हालिया एपिसोड में भी पाइपर ने उनपर पिछले से हमला किया। बहुत जल्द पाइपर और बेली के बीच चैंपियनशिप मुकाबला देखने को मिल सकता। है

#1) एलए नाइट को बहुत जल्द मिलेगा टाइटल शॉट

WWE SmackDown में एलए नाइट मेन रोस्टर में तगड़ा प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्हें फैंस के द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। उन्होंने लगातार बड़े-बड़े दिग्गजों को कंफ्रंट किया है। हालांकि, उन्हें लंबे समय से टाइटल शॉट नहीं मिला है लेकिन WWE अगले प्रीमियम लाइव इवेंट में एलए नाइट को लोगन पॉल के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच मिल सकता है।

यह भी पढ़े: WWE SmackDown, 31 मई 2024 प्रिव्यू: सभी मैचकार्ड, रोचक तथ्य, भारतीय समयानुसार लाइव कब और कहाँ देखें?