Posted inWWE

WWE SmackDown: 3 बड़ी बातें जो इस हप्ते स्मैकडाउन के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई 29 March 2024

WWE SmackDown: 3 बड़ी बातें जो इस हप्ते स्मैकडाउन के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई 29 March 2024 1

WWE SmackDown: WWE WreslteMania XL से स्मैकडाउन का हालिया एपिसोड जबरदस्त रहा। चेड कार्गिल ने औपचारिक रूप से निक एल्डिस के साथ मिलकर कॉन्ट्रैक्ट साईन किया। कंपनी ने कई जबरदस्त मुकाबलों और सैगमेंट का आयोजन किया, जिन्होंने भरपूर अंदाज में दर्शकों का मनोरंजन किया। ग्रेसन वॉलर और ऑस्टिन थ्योरी vs स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के बीच क्वालिफाइंग मुकाबला देखने को मिलगा। तो आइए बीना देरी करते हुए 3 बड़ी बातों को लेकर जानने वाले हैं, जो स्मैकडाउन के हालिया एपिसोड के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई हैं।

यह भी पढ़े: WWE WrestleMania के इतिहास में हुए सभी मुकाबलों और जीतने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट पर एक नजर 

WWE SmackDown: 3 बड़ी बातें जो इस हप्ते स्मैकडाउन के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई

WWE SmackDown: 3 बड़ी बातें जो इस हप्ते स्मैकडाउन के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई 29 March 2024 2
चेड कार्गिल ने दी पहली अपीयरेंस

#3) WWE WrestleMania में लोगन पॉल की मदद करेंगे प्रिटी डेडली

WWE के हालिया एपिसोड में रैंडी ऑर्टन और केविन ओवंस ने टीम बनाकर प्रिटी डेडली का सामना किया। इस मैच के दौरान रैंडी और केविन ओवंस जीत के काफी नजदीक थे लेकिन अंतिन मौके पर लोगन पॉल ने चौंकाने वाली एंट्री करते हुए रिंग में मौजूद केविन ओवंस को ब्रास नकल्स देकर धराशाई किया और फिर प्रिंस ने पिन के करिए जीत दर्ज की। अंत में रैंडी ऑर्टन ने रिंग के नीचे जाकर मौजूदा यूएस चैंपियन पर हमला किया लेकिन प्रिटी डेडली ने आकर रैंडी ऑर्टन पर हमला किया। ओवंस और रैंडी ने मिलकर प्रिटी डेडली को भगाया और फिर यह लोगन पॉल का पीछा करने लगे। यूएस चैंपियन लोगन पॉल कार लेकर भाग गए। इस वाकया से जानकारी हो रही है कि रेसलमेनिया में प्रिटी डेडली लोगन पॉल की सहायता के लिए दखलंदाजी दे सकते हैं।

#2) WWE के द्वारा मेन रोस्टर में चेड कार्गिल को मिलेगा तगड़ा पुश

WWE SmackDown के जनरल मैनेजर निक एल्डिस का सैगमेंट देखने को मिला। निक ने कहा कि मेरा लक्ष्य हमेशा से मेन रोस्टर को बेहतर बनना रहा है और फिर उन्होंने ब्लू ब्रांड में AEW की स्टार चेड कार्गिल का स्वागत किया। उन्होंने बेहतरीन अंदाज में अपनी तारीफों के पूल बांधें। उन्होंने आधिकारिक रूप से कॉन्ट्रैक्ट को साईन कर लिया है और ऐसा प्रतीत हो रहा है कि चेड को मेन रोस्टर में बेहतरीन पुश मिलेगा और वो दर्शकों का मनोरंजन करने में अपनी जी-जान लगाने वाली हैं।

#1) WWE WrestleMania में रे मिस्टीरियो और ड्रैगन ली टीम बनाकर डॉमिनिक मिस्टिरयों और सैंटोस इस्कोबार का कर सकते हैं सामना

WWE SmackDown के हालिया एपिसोड में रे मिस्टीरियो ने अपने प्रतिद्वंदियों के सामने एक प्रस्ताव रखा। हॉल ऑफ फेमर ने ड्रैगन ली के साथ मिलकर रे मिस्टीरियो और सैंटोस इस्कोबार टैग टीम मैच का चैलेंज किया। हालांकि, इसे स्वीकार करने को लेकर दोनों दिग्गजों ने कोई जवान नहीं दिया। रेसलमेनिया 40 से पहले इन दिग्गज सुपरस्टार्स के बीच टैग टीम मैच का ऐलान हो सकता है, जो एक बेहरीन मोड़ ले सकता है।

यह भी पढ़े: WWE WrestleMania XL में ब्लडलाइन को तोड़ने के लिए कोडी रोड्स की मदद करेंगे ये 3 दिग्गज सुपरस्टार्स, अनोआ’ई परिवार के बीच जंग का होगा ऐलान

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!