WWE SmackDown: 3 चौंकाने वाली चीजें जो इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में देखने को मिल सकती है 1

SmackDown: WWE SmackDown के आगामी एपिसोड में दिलचस्प स्टोरीलाइन बिल्ड-अप होते हुए दिखाई देंगी। The Bloodline का अगला कदम नजर आएगा। वहीं, रैंडी ऑर्टन King of the Ring मैच में मिली शिकस्त को लेकर गुंथर पर निशाना साध सकते हैं। आपको बता दें कि Queen of the Ring 2024 की विजेता नाया जैक्स ताज जीतने का जश्न मनाते हुए अगले विरोधी पर निशाना साधने वाली हैं। तो आइए इस आर्टिकल में हम ब्लू ब्रांड में होने वाली 3 चौंकाने वाली चीजों को लेकर बात करेंगे।

यह भी पढ़े: WWE SmackDown, 31 मई 2024 प्रिव्यू: सभी मैचकार्ड, रोचक तथ्य, भारतीय समयानुसार लाइव कब और कहाँ देखें?

#3) एजे स्टाइल्स टाइटल मैच के लिए दोबारा कोडी रोड्स को चुनौती दे सकते हैं

WWE Backlash 2024 में अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स बनाम कोडी रोड्स मुकाबला देखने को मिला था। इस मैच में अमेरिकन नाइटमेयर ने सफलतापूर्वक टाइटल को रिटेन किया था। आपको बता दें कि एजे स्टाइल्स ने एक बार फिर से एल्डिस से गुजारिश की थी कि उन्हें रोड्स के खिलाफ चैंपियनशिप मुकाबला मिलना चाहिए। निक ने जवाब दिया था कि यह मौका कमाना पड़ता है। इस वजह से आगामी एपिसोड में एजे स्टाइल्स कोडी रोड्स से सीधे टाइटल मैच को लेकर मांग कर सकते हैं।

#2) चेड कारगिल Queen of the Ring के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला ले सकती हैं

WWE Queen of the Ring का सेमीफाइनल मुकाबला चेड कारगिल बनाम नाया जैक्स के बीच देखने को मिला था। इस मैच में नाया जैक्स ने उनकी बेटी पर विवादित टिप्पणी कर दी थी, जिस वजह से चेड कारगिल भावुक हो गई थी और उन्होंने मैच के दौरान नाया जैक्स पर स्टील चेयर से हमला कर दिया था। इस वजह से नाया जैक्स को जीत मिल गई थी। बता दें कि ब्लू ब्रांड के आगामी एपिसोड में चेड कारगिल क्वीन ऑफ द रिंग 2024 की विजेता से बदला ले सकती हैं।

#1) सोलो सिकोआ की असलियत का पता लग सकता है

WWE WrestleMania XL में रोमन रेंस के ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत हुआ था और उन्होंने लंबा ब्रेक ले लिया था। मेनिया 40 के बाद The Bloodline में कई बदलाव देखने को मिले हैं। इस वक्त सोलो सिकोआ ब्लडलाइन का नेतृत्व कर रहे हैं और उन्होंने कुछ ही हफ़्तों पहले कहा था कि यह आदेश रोमन रेंस ने दिया है लेकिन इसकी पुष्टि आधिकारिक रूप से नहीं हुई है। आपको बता दें कि सोलो सिकोआ और पॉल हेमन के बीच में नोक-झोक भी देखने को मिली हैं। ऐसे में आगामी ब्लू ब्रांड के एपिसोड में सोलो सिकोआ की असलियत पता चल सकती है।

यह भी पढ़े: VIDEO: Roman Reigns फैंस के लिए आ गई खुशखबरी! WWE में बहुत जल्द करेंगे वापसी, ट्रेनिंग का वीडियो हुआ वायरल