WWE SmackDown: 3 चौंकाने वाली चीजें जो इस हफ्ते स्मैकडाउन शो में देखने को मिल सकती है 1

SmackDown: WWE SmackDown का आगामी एपिसोड काफी जबरदस्त होने की उम्मीद हैं क्योंकि King and Queen of the Ring के आखिरी मेंस और वीमेंस सुपरस्टार्स मिलेंगेम, जोकि सऊदी अरब में गुंथर और लायरा का सामना करने वाले हैं। इस ब्लू ब्रांड में क्रिएटिव टीम के द्वारा धमाकेदार मुकाबलों और रोचक सैगमेंट का आयोजन किया जाएगा, जोकि मेन इवेंट की हाइप को दोगुना करते हुए दिखाई देंगे। तो आइए इस आर्टिकल में हम 3 चौंकाने वाली चीजों को लेकर बात करेंगे, जोकि इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में होते हुए दिखाई देंगी।

यह भी पढ़े: 3 बड़े कारण क्यों WWE दिग्गज Randy Orton को King of the Ring टूर्नामेंट के फाइनल मैच में जगह मिलनी चाहिए 

#3) King and Queen of the Ring टूर्नामेंट के लिए मैच का ऐलान किया जा सकता है

WWE King and Queen of the Ring का आयोजन कुछ ही घंटों के बाद सऊदी अरब से लाइव प्रसारित किया जाएगा। इस मेन इवेंट को लेकर दर्शकों में दोगुना उत्साह बना हुआ है क्योंकि कंपनी के द्वारा अभी तक कुल 5 मुकाबलों को आधिकारिक रूप से बुक किया गया है, जिसमें कोडी रोड्स, लोगन पॉल, गुंथर, बैकी लिंच की तरह कई रेसलर्स मैच कम्पीट करेंगे। ऐसे में ब्लू ब्रांड के जरिए अन्य मैच को लेकर बड़ा ऐलान हो सकता है।

#2) रैंडी ऑर्टन सेमीफाइनल में जीत दर्ज करते हैं, तो ब्लडलाइन के द्वारा हमला किया जाएगा

WWE 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन रैंडी ऑर्टन ने King of the Ring के सेमीफाइनल में जगह बनाई। वो ब्लू ब्रांड में द ब्लडलाइन सदस्य टामा टोंगा का सामना करेंगे। हालांकि, वाइपर की कुछ समय पहले से ही द ब्लडलाइन के साथ दुश्मनी देखने को मिल रही हैं। ऐसे में रैंडी ऑर्टन NJPW स्टार को शिकस्त देने में कामयाब होते हैं, तो बाद में ब्लडलाइन के द्वारा उनपर अटैक किया जा सकता है।

#1) कोड़ी रोड्स और लोगन पॉल के बीच होने की संभावना है

पिछले हफ्ते SmackDown एपिसोड में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन लोगन पॉल अपने टाइटल को दांव पर लगाने से मुकर गए थे और उन्होंने एक नया कॉन्ट्रैक्ट साइन करवाया था, जिसमें सिर्फ कोडी रोड्स का अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप दांव लगा होगा। कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग के बाद अमेरिकन नाईटमेयर ने लोगन और उनके दोस्तों की हालत खराब की थी। इस वजह से आगामी ब्लू ब्रांड के शो में आकर दोनों ही ब्रॉल मचाते हुए मेन इवेंट की हाइप को दोगुना कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: “WWE से सन्यास लेना होगा”- 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन ने अपने रिटायरमेंट पर किया बड़ा खुलासा, जानकर हो जाएंगे हैरान