WWE SmackDown: WWE WrestleMania XL के बाद ब्लू ब्रांड का यह एपिसोड जबरदस्त रहा। इस स्मैकडाउन के जरिए आगामी स्टोरीलाइन को बिल्ड-अप मिला। एलए नाइट और एजे स्टाइल्स ने ट्रिपल थ्रेट मैच में जीत दर्ज करते हुए नंबर 1 कंटेंडर्स मैच में जगह बनाई। इसी बीच पूर्व NJPW (New Japan Pro-Wrestling) स्टार टामा टोंगा का जबरदस्त डेब्यू हुआ। इस आर्टिकल में हम हालिया में SmackDown एपिसोड की 2 अच्छी और बुरी चीजों को लेकर बात करेंगे।
यह भी पढ़े: WWE SmackDown: 3 बड़ी बातें जो इस हप्ते स्मैकडाउन के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई
WWE SmackDown: 2 चीजें जो फैंस को पसंद आई और 2 जो बिल्कुल अच्छी नहीं लगी
“Who the hell told you tonight was open mic night…bitch.”
— Cody Rhodes#SmackDown
— Wrestle Ops (@WrestleOps) April 13, 2024
#2) अच्छी चीज: WWE अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन कोडी रोड्स का सैगमेंट
WWE SmackDown शो की शुरुआत मौजूदा अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन कोडी रोड्स ने की। इस अपीयरेंस के दौरान अमेरिकन नाईटमेयर ने अपने संभावित चैलेंजर को लेकर बात की। उन्होंने 6 दिग्गज सुपरस्टार्स के नाम बताए, जिसमें केविन ओवंस, सैंटोस इस्कोबार, रे मिस्टीरियो, एजे स्टाइल्स, एलए नाइट और बॉबी लैश्ले थे। आपको बता दें कि कोडी रोड्स को चैलेंजर के रूप में नया नाम मिलने वाला है, जिसका बहुत जल्द खुलासा होगा, जोकि एक अच्छी चीज निकलकर आती है।
#2) बुरी चीज: द ब्लडलाइन में फुट पड़ना
मेनिया 40 के बाद हुए SmackDown एपिसोड में सोलो सिकोआ ने ब्लडलाइन सदस्य जिमी उसो की हालत खराब की। बैकस्टेज मेडिकल रूप के बाहर पॉल हेमन ने बताया कि जिमी की हालत गंभीर हैं। इसी बीच टामा टोंगा आते हैं और वो कहते हैं कि यह आदेश ट्राइबल चीफ ने दिया था। ब्लडलाइन में फुट पड़ना एक बुरी चीज निकलकर आती है क्योंकि यह फैक्शन अब धीरे-धीरे काफी कमजोर नजर आएगा।
#1) अच्छी चीज: द ब्लडलाइन के नए मेंबर टामा टोंगा की एंट्री होना
WWE SmackDown के हालिया एपिसोड में द ब्लडलाइन का सैगमेंट अनोखे अंदाज में नजर आया। इस फैक्शन की एंट्री सोलो सिकोआ के थीम सॉन्ग के साथ हुई। सोलो सिकोआ ने अपने भाई जिमी उसो को गले लगाया और जिमी काफी डरे हुए नजर आ रहे थे। इसी बीच अचानक से ब्लैक कलर की हुडी पहने हुए इंसान ने उनपर हमला किया। यह पूर्व न्यू जापान प्रो रेसलिंग विजेता टामा टोंगा हैं और उन्होंने जबरदस्त अंदाज में ब्लू ब्रांड के जरिए द ब्लडलाइन फैक्शन में जगह बनाई, जोकि एक अच्छी चीज निकलकर अति है।
#1) बुरी चीज: रेसलमेनिया के बाद पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का नजर नहीं आना
WWE WrestleMania 40 की दोनों ही नाईट्स में रोमन रेंस का मैच देखने को मिला था। उन्होंने नाईट 1 में द रॉक के साथ टीम बनाकर जीत दर्ज की थी लेकिन मेनिया 40 की नाईट 1 में कोडी रोड्स ने रोमन रेंस के ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत किया। कुछ रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ है कि रोमन रेंस लंबे ब्रेक पर जाने वाले हैं लेकिन इसकी पुष्टि फ़िलहाल आधिकारिक रूप से नहीं हुई है। इस वजह से रोमन रेंस की अनुपस्थिति एक बुरी चीज निकलकर आती है।