Posted inWWE, WWE News, WWE SmackDown

WWE SmackDown, 5 अप्रैल 2024: 2 चीजें जो फैंस को पसंद आई और 2 जो बिल्कुल अच्छी नहीं लगी

WWE SmackDown, 5 अप्रैल 2024: 2 चीजें जो फैंस को पसंद आई और 2 जो बिल्कुल अच्छी नहीं लगी 1

WWE SmackDown: WWE SmackDown का हालिया एपिसोड जबरदस्त रहा। ये रेसलमेनिया 40 से पहले ब्लू ब्रांड का आखिरी शोज रहा। कंपनी के द्वारा कई धमाकेदार और जबरदस्त मुकाबलों का आयोजन किया गया था, जिन्होंने दर्शकों का भरपूर अंदाज में मनोरंजन किया। इस आर्टिकल में हम स्मैकडाउन की 2 अच्छी और बुरी चीजों को लेकर बात करेंगे।

यह भी पढ़े: ‘वो भगोड़ा सुपरस्टार है’- WWE मेगा स्टार एलए नाइट ने अपने दुश्मन पर साधा निशाना, मेन इवेंट में शिकस्त देने के दिए संकेत 

WWE SmackDown, 5 अप्रैल 2024: 2 चीजें जो फैंस को पसंद आई और 2 जो बिल्कुल अच्छी नहीं लगी

ब्रॉन्सन रीड
ब्रॉन्सन रीड

#2) अच्छी चीज: ब्लडलाइन सदस्यों की हालत की खराब

WWE दिग्गज कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस टीम बनाकर रेसलमेनिया 40 की नाईट 1 में द रॉक और रोमन रेंस का सामान करेंगे। पिछले कुछ शोज में द रॉक ने कोडी रोड्स की हालत खराब की थी, जिस वजह से आभास हो रहा था कि कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस को काफी मुश्किलें होंगी लेकिन हालिया स्मैकडाउन में ब्लडलाइन सदस्यों की हालत खराब की, जिस वजह से उनका आत्मविश्वास दोगुना हो गया होगा। कोडी रोड्स ने नए बेल्ट को निकालकर जिमी उसो एवं सोलो सिकोआ को पीटा, जोकि एक अच्छी चीज निकलकर आती है।

#2) बुरी चीज: WWE WrestleMania से पहले ड्रैगन ली का चोटिल होना

WWE WrestleMania 40 के लिए रे मिस्टीरियो और ड्रैगन vs एस्कोबार एवं डॉमिनिक मिस्टीरियो का मैच बुक हुआ था लेकिन हालिया एपिसोड में ड्रैगन ली की हालत खराब दिखी, जिस वजह से रेफरी ने आकर रे मिस्टीरियो को कहा कि वो मेनिया 40 में मैच को कम्पीट नहीं कर पाएंगे। इस वजह से ड्रैगन ली की जगह एंड्राडे जग आएंगे, जॉकी एक बढ़िया रिप्लेसमेंट माना जा रहा है।

#1) अच्छी चीज: आंद्रे द जायंट मैच का नतीजा सही निकला

WWE WrestleMania से पूर्व हुए स्मैकडाउन के एपिसोड में आंद्रे द जायंट टूर्नामेंट के आयोजन किया गया था। इस इवेंट में कुल 20 सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया था। इस टूर्नामेंट को जीतने को लेकर भविष्यवाणी की गई थी जोकि साफ तौर पर गलत साबित हुई। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सुपरस्टार ब्रॉन्सन रीड ने आई वॉर को धराशाई करते हुए आंद्रे द जायंट खिताब को अपने नाम किया।

#1) बुरी चीज: सोलो सिकोआ और जे उसो के मैच का नतीजा नहीं निकलना

WWE अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के आदेश अनुसार सोलो सिकोआ vs जे उसो के मैच का आयोजन किया गया था। इस मैच में दोनों ही भाईयों ने एक-दूसरे को तगड़े मूव्स लगाएं लेकिन अंत में जे उसो का बोलबाला रहा। वो पिन करने जा रहे थे कि अचानक से जिमी उसो एंट्री करते हैं और जे को धराशाई करते हैं। बात में कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस आकर ब्लडलाइन सदस्यों की हालत खराब करते हैं, जिस वजह से मैच का नतीजा नहीं निकल पाया।

यह भी पढ़े: WWE WrestleMania XL भाग 2: नाईट 2 में होने वाले सभी मुकाबलों को लेकर भविष्यवाणी, जानिए रोमन रेंस की बादशाहत खत्म होंगी या नहीं 

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!