Posted inWWE, WWE News, WWE SmackDown

WWE SmackDown, 10 मई 2024 प्रिव्यू: सभी मैचकार्ड, रोचक तथ्य, भारतीय समयानुसार लाइव कब और कहाँ देखें?

WWE SmackDown, 10 मई 2024 प्रिव्यू: सभी मैचकार्ड, रोचक तथ्य, भारतीय समयानुसार लाइव कब और कहाँ देखें? 1

SmackDown: Backlash 2024 इवेंट के बाद SmackDown का यह पहला एपिसोड होने वाला है, जहां King and Queen of the Ring टूर्नामेंट की वापसी हो रही हैं और डेवलपर्स ने भी आधिकारिक रूप से मैचों का ऐलान कर दिया हैं। हालिया रॉ एपिसोड में मेंस और वीमेंस सुपरस्टार्स ने किंग और क्वीन का ताज पहनने के लिए अपना 100 प्रतिशत दिया। 25 मई 2024 को सऊदी अरब में टूर्नामेंट का आयोजन होगा। इस आर्टिकल में हम 10 मई 2024 SmackDown के प्रिव्यू, मैचकार्ड, रोचक तथ्य और अन्य जानकारी पर नजर डालने वाले हैं।

यह भी पढ़े: 3 दिग्गज सुपरस्टार्स जिनकी WWE में बहुत जल्द सुरपराजिंग एंट्री देखने को मिलेंगी, नंबर-2 सबका चहीता

WWE SmackDown 10 मई 2024: मैचकार्ड और प्रिव्यू

#) एजे स्टाइल्स बनाम रैंडी ऑर्टन

#) बैरन कॉर्बिन बनाम कर्मेलो हेज 

#) एलए नाइट बनाम सैंटोस एस्कोबार

#) बॉबी लैश्ली बनाम टामा टोंगा

#) बियांका ब्लेयर बनाम कैंडिस लेरे 

#) चेड कार्गिल बनाम पाइपर निवेन 

#) नेओमी बनाम नाया जैक्स 

आपको बता दें कि WWE वीमेंस मैच को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक रूप से ऐलान देखने को नहीं मिला है। इस वजह से सुरपराजिंग मुकाबलों का ऐलान देखने को मिल सकता है जोकि क्वीन ऑफ द रिंग टूर्नामेंट में हिस्सा लेते हुए नजर आएंगी।

भारतीय समयानुसार SmackDown को लाइव कब और कहां देखें?

WWE SmackDown का लाइव टेलीकास्ट हर शनिवार को सुबह 5:30 am बजे सोनी स्पोर्ट्स 1 और सोनी स्पोर्ट्स 1 एचडी पर किया जाता है। वहीं, प्रीमियम उपयोगकर्ताओं के द्वारा WWE नेटवर्क का इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स भी अलग-अलग प्लेटफॉर्म के माध्यम अनुसार लाइव एक्शन का आनंद ले सकते हैं, जिसमें सोनी लिव, जियो टीवी और एयरटेल टीवी शामिल हैं। हिंदी में कमेंट्री का लुफ्त उठाने के लिए सोनी स्पोर्ट्स 3 पर जा सकते हैं।

यह भी पढ़े: WWE SmackDown, 3 मई 2024 रिजल्ट्स: Backlash 2024 से पहले केविन ओवंस और रैंडी ऑर्टन को मिली धमकी, “We Want Roman” के लगे जबरदस्त चैंट्स, कोडी रोड्स को विरोधी ने जड़ा जोरदार थप्पड़

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!