SmackDown: WWE SmackDown के आगामी एपिसोड से King and Queen of the Ring के सेमीफाइनलिस्ट मिलने वाले हैं। आपको बता दें कि 25 मई 2024 (शनिवार) को सऊदी अरब में किंग और क्वीन का ताज पहनने के लिए फाइनल मुकाबला देखने को मिलेगा। वैसे ब्लू ब्रांड में फेस टू फेस कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट का आयोजन भी होने वाला है। तो आइए इस आर्टिकल में हम SmackDown के मैचकार्ड, रोचक तथ्य और भारतीय समय अनुसार कब और कहाँ देख पाएंगे, उस पर नजर डालने वाले हैं।
WWE SmackDown 17 मई 2024: प्रिव्यू और मैचकार्ड
TOMORROW NIGHT on #SmackDown@CodyRhodes & @LoganPaul sign their #WWEKingAndQueen contract!
📍 JACKSONVILLE
🎟️ https://t.co/FAylP3ldsd pic.twitter.com/CqGF9vjl91— WWE (@WWE) May 16, 2024
#) King and Queen of the Ring टूर्नामेंट के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग: कोडी रोड्स बनाम लोगन पॉल
#) किंग ऑफ द रिंग (क्वार्टर फाइनल) – एलए नाइट बनाम टामा टोंगा
#) किंग ऑफ द रिंग (क्वार्टर फाइनल) – रैंडी ऑर्टन बनाम कर्मेलो हेज
#) क्वीन ऑफ द रिंग (क्वार्टर फाइनल) – चेड कारगिल बनाम नाया जैक्स
#) क्वीन ऑफ द रिंग (क्वार्टर फाइनल) – बियांका ब्लेयर बनाम टिफ़िनि स्ट्रैटन
WWE SmackDown के आगामी एपिसोड में दर्शकों को दिलचस्प मुकाबलों का आयोजन देखने को मिलेगा। इसी के साथ में कई सुरपराजिंग मैच, सैगमेंट और इंटरव्यू देखने को मिल सकते हैं जोकि समय के आधार पर तुरंत प्लान किए जाते हैं।
भारतीय समयानुसार SmackDown को लाइव कब और कहां देखें?
WWE SmackDown का लाइव टेलीकास्ट हर शनिवार को सुबह 5:30 am बजे सोनी स्पोर्ट्स 1 और सोनी स्पोर्ट्स 1 एचडी पर किया जाता है। वहीं, प्रीमियम उपयोगकर्ताओं के द्वारा WWE नेटवर्क का इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स भी अलग-अलग प्लेटफॉर्म के माध्यम अनुसार लाइव एक्शन का आनंद ले सकते हैं, जिसमें सोनी लिव, जियो टीवी और एयरटेल टीवी शामिल हैं। हिंदी में कमेंट्री का लुफ्त उठाने के लिए सोनी स्पोर्ट्स 3 पर जा सकते हैं।