WWE SmackDown, 24 मई 2024, 2 चीजें जो फैंस को पसंद आई और 2 जो बिल्कुल अच्छी नहीं लगी 1

SmackDown: WWE SmackDown का हालिया एपिसोड सफलतापूर्वक खत्म हो चुका हैं। King and Queen of the Ring के पहले यह ब्लू ब्रांड का आखिरी शो रहा। इस एपिसोड में धमाकेदार मुकाबलों और सैगमेंट का आयोजन हुआ, जिसने दर्शकों का भरपूर अंदाज में मनोरंजन किया। कुछ जगह बुकिंग को लेकर कंपनी ने निराश किया। तो आइए इस आर्टिकल में हम ब्लू ब्रांड की 2 अच्छी और बुरी चीजों को लेकर बात करेंगे।

#2) अच्छी चीज: ग्रेसन वॉलर इफेक्ट शो देखने को मिलना

WWE में ग्रेसन वॉलर इफेक्ट शो का नेतृत्व ग्रेसन वॉलर करते आ रहे हैं। यह शो मेनिया 40 से पहले देखने को मिला था लेकिन हालिया ब्लू ब्रांड में भी इस शो का आयोजन हुआ। स्पेशल गेस्ट के रूप में कर्मेलो हेज थे। इसी बीच एलए नाइट और द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स भी देखने को मिले। इस शो के जरिए तत्काल टैग टीम मैच का आयोजन हुआ। साथ ही कुछ आगामी स्टोरीलाइन के संकेत दिए हैं। इस वजह से ग्रेसन वॉलर इफेक्ट शो अच्छी चीज निकलकर आती है।

#2) बुरी चीज: बियांका ब्लेयर को हार के लिए बुक करना

WWE SmackDown में Queen of the Ring के लिए बियांका ब्लेयर बनाम नाया जैक्स के बीच सेमीफाइनल मुकाबला देखने को मिला। यह मुकाबला काफी शानदार रहा। शुरुआत से ही नाया जैक्स का दबदबा देखने को मिला रहा था। बियांका ब्लेयर अपने जख्मी घुटने की वजह से तगड़ा प्रदर्शन करने में असमर्थ रही। आखिरी में नाया जैक्स ने जीत दर्ज करते हुए क्वीन ऑफ द रिंग के फाइनल में जगह बनाई। ऐसे में बियांका को हार के लिए बुक करना, जोकि बुरी चीज निकलकर आती है।

#1) अच्छी चीज: रैंडी ऑर्टन बनेंगे किंग ऑफ द रिंग

SmackDown का आखिरी मुकाबला रैंडी ऑर्टन बनाम टामा टोंगा के बीच देखने को मिला। इस मैच के दौरान रिंग साइड पर गुंथर भी मौजूद थे। आपको बता दें कि द वाइपर ने ब्लडलाइन सदस्य को शिकस्त देते हुए King of the Ring के फाइनल में जगह बनाई। बाद में केविन ओवंस उन्हें बचाने के लिए आते हैं। पिछले मोमेंटम को देखकर अंदाजा लगाते हैं, तो King of the Ring 2024 का फाइनल रैंडी ऑर्टन जीत सकते हैं, जोकि अच्छी बात निकलकर आती है।

#1) बुरी चीज: कोडी रोड्स और लोगन पॉल के बीच ब्रॉल नहीं होना

SmackDown के हालिया एपिसोड में कोडी रोड्स और लोगन पॉल का जबरदस्त सैगमेंट देखने को मिला। इस दौरान दोनों ही दिग्गजों ने एक-दूसरे को टाइटल मैच में हराने का दावा किया। आपको बता दें कि King and Queen of the Ring टूर्नामेंट में कुछ ही घंटों के बाद अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए आमने-सामने होंगे। ऐसे में एक-दूसरे को कंफ्रंट करने के बावजूद ब्रॉल नहीं हुआ, जोकि बुरी चीज निकलकर आती है।

यह भी पढ़े: WWE SmackDown रिजल्ट्स LIVE, 24 मई 2024: दोस्त को बचाने के लिए केविन ओवंस ने की जबरदस्त एंट्री, पूर्व वीमेंस चैंपियन को सेमीफाइनल मैच में मिली करारी शिकस्त