WWE SmackDown, 3 मई 2024 रिजल्ट्स: Backlash 2024 से पहले केविन ओवंस और रैंडी ऑर्टन को मिली धमकी, "We Want Roman" के लगे जबरदस्त चैंट्स, कोडी रोड्स को विरोधी ने जड़ा जोरदार थप्पड़ 1

SmackDown: WWE SmackDown का एपिसोड सफलतापूर्वक खत्म हो चुका हैं। यह बैकलैश 2024 प्रीमियम लाइव इवेंट (PLE) से पहले ब्लू ब्रांड का आखिरी एपिसोड रहा। कंपनी के द्वारा धमाकेदार मुकाबलों और सैगमेंट को बुक किया गया था। द टाउन डाउन अंडर ने टैग टीम चैंपियनशिप को स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के खिलाफ डिफेंड किया। मेगा स्टार एलए नाइट और सैंटोस एस्कोबार ने किंग ऑफ द टूर्नामेंट का हिस्सा बनने का ऐलान किया। इस आर्टिकल में हम SmackDown, 3 मई 2024 के रिजल्ट्स को लेकर बात करेंगे।

#) बेली, नेओमी, जेड कार्गिल और बियांका ब्लेयर बनाम टिफनी स्ट्रैटन, कायरी सेन, डकोटा काई और ओस्का

मैच की शुरुआत से ही डैमेज कंट्रोल का पलड़ा भारी दिखाई दिया। डैमेज कंट्रोल के सदस्यों ने बारी-बारी टैग लेकर बेली की हालत खराब की। वहीं, टिफ़िनि स्ट्रैटन ने भी जबरदस्त मूव्स का इस्तेमाल किया। आखिरी मोमेंट पर चेड कारगिल ने डोमिनेट अंदाज में अपने विरोधियों की हालत खराब की और बियांका को टैग दिया। उन्होंने साथ में मूनसॉल्ट लगाया। आखिरी समय पर पूर्व चैंपियन ने KOD लगाकर पिन करते हुए जीत दर्ज की।

नतीजा: बेली, नेओमी, जेड कार्गिल और बियांका ब्लेयर की जीत हुई

#) AOP बनाम पीट डन और टायलर बेट

ब्लू ब्रांड के हालिया एपिसोड में पीट डन और टायलर बेट बनाम AOP के बीच टैग टीम मुकाबला देखने को मिला था। मैच की शुरुआत में दोनों ही टीमों के सुपरस्टार्स ने जबरदस्त मूव्स का इस्तेमाल किया। यह मैच आकर्षक का केंद्र रहा क्योंकि इसने उम्मीदों से ज्यादा एफर्ट लगाया। पीट डन और टायलर बेट ने AOP की हालत खराब कर दी थी लेकिन अचनाक से स्कार्लेट ने आकर दोनों स्टार्स का ध्यान भटकाया। रिंग साइड पर कैरियर क्रॉस ने टायलर पर मूव लगाया। इसी के साथ AOP को रिकवर होने का समय मिला। रिंग के बीच डबल टैग टीम मूव देखने को मिला और रेजार ने पिन करते हुए जीत दर्ज की।

नतीजा: AOP की जीत हुई

#) प्रीमियम RKO शो (स्पेशल गेस्ट के रूप में पॉल हेमन)

WWE SmackDown के हालिया एपिसोड में पहली बार RKO शो देखने को मिला। इस शो में स्पेशल गेस्ट के रूप में पॉल हेमन हिस्सा थे। उन्होंने आकर रैंडी ऑर्टन और केविन ओवंस से बैकलैश 2024 से मैच कैंसिल करने को लेकर बात की लेकिन दोनों ही दिग्गजों ने इसको लेकर कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। आपको बता दें कि बैकस्टेज भी पॉल हेमन ने निक एल्डिस से गुजारिश की और कहा कि द ब्लडलाइन बनाम रैंडी ऑर्टन और केविन ओवंस का मैच कैंसिल करें लेकिन उन्होंने कहा कि आप खुद जाकर RKO शो पर यह कर सकते हैं। आखिरी में वाइपर ने पॉल हेमन से असली ट्राइबल चीफ को लेकर सवाल पूछा। उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि सिर्फ एक ही ट्राइबल चीफ हैं और अचानक से सोलो सिकोआ और टामा टोंगा ने आकर हमला किया। इनके बीच जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिला। ऑफिशियल ने आकर इनको रोकने की कोशिश की लेकिन ऑफिशियल्स की भी हालत खराब हुई।

#) एलए नाइट नाम एंजल

हालिया ब्लू ब्रांड के एपिसोड में मेगा स्टार एलए नाइट बनाम एंजल के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। शुरुआत में एलए नाइट का दबदबा देखने को मिला था लेकिन ब्रेक से पहले एंजल ने नियंत्रण ले लिया था। वापसी के बाद एलए नाइट ने BFT लगाकर जीत दर्ज की। बाद में उन्होंने किंग ऑफ द टूर्नामेंट में हिस्सा लेने का ऐलान किया। इसके साथ ही सैंटोस एस्कोबार भी भाग लेंगे।

नतीजा: मेगा स्टार एलए नाइट की जीत हुई

#) ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वॉलर बनाम स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स (WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच)

SmackDown में द टाउन डाउन अंडर बनाम स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के बीच WWE टैग टीम चैंपियनशिप मुकाबला देखने को मिला। दोनों ही टीमों के सुपरस्टार्स ने बढ़िया मैच दिया। शुरुआत में स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स का दबदबा देखने को मिला लेकिन आखिरी में ग्रेसन ने रोलिंग फ्लैटलाइनर लगाया। थ्योरी ने डॉकिंस को पिन करते हुए जीत दर्ज की।

नतीजा: द टाउन डाउन अंडर ने चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया

#) फेस-टू-फेस सैगमेंट: कोडी रोड्स और एजे स्टाइल्स ​

WWE SmackDown का आखिरी सैगमेंट कोडी रोड्स और एजे स्टाइल्स के बीच देखने को मिला। यह कुछ खास नहीं रहा। दोनों ही दिग्गजों ने एक-दूसरे पर निशाना साधा। एजे स्टाइल्स ने कहा कि आपको आपके पिता डस्टी रोड्स की वजह से WWE में जगह मिली, तब भी चीजें काफी नहीं की तो आप चले गए लेकिन मैंने मेरी मेहनत के बल पर डब्लूडब्लूई में जगह बनाई। उसके बाद कोडी रोड्स ने कहा कि मैं पहले ही आपको भविष्य का हॉल ऑफ फेमर मान चुका हूं और मैंने भी चैंपियन बनने के लिए मेहनत की है। आखिरी में एजे स्टाइल्स मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स को थप्पड़ जड़ते हैं और चले जाते हैं। बैकस्टेज द ब्लडलाइन और रैंडी ऑर्टन एवं केविन ओवंस के बीच तगड़ा ब्रॉल देखने को मिलता है।

यह भी पढ़े: VIDEO: WWE Backlash 2024 के स्टेज का मन मोहित करने वाला वीडियो हुआ वायरल, देखकर झूम उठेगा आपका दिल