SmackDown: WWE SmackDown का आगामी एपिसोड काफी रोचक होने की उम्मीद हैं। आपको बता दें कि King and Queen of the Ring प्रीमियम लाइव इवेंट के बाद ब्लू ब्रांड का पहला एपिसोड होने वाला है। इस शो को जबरदस्त बनाने के लिए कंपनी के द्वारा धमाकेदार मुकाबलों और सैगमेंट का आयोजन किया जाएगा। तो आइए इस आर्टिकल में हम 31 मई को होने वाले सभी मैचकार्ड, रोचक तथ्य, भारतीयसमय अनुसार लाइव कब और कहां देख सकते हैं, उस पर नजर डालने वाले हैं।
WWE SmackDown, 31 मई 2024: सभी मैचकार्ड और प्रिव्यू
#) नाया जैक्स Queen of the Ring 2024 बनने की ख़ुशी व्यक्त करेंगी
#) अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स की अपीयरेंस देखने को मिलेंगी
WWE ब्लू ब्रांड के एपिसोड में प्रभावित करने वाली चीजें हो सकती हैं
WWE King and Queen of the Ring टूर्नामेंट 2024 के बाद SmackDown के पहले एपिसोड में शानदार चीजें देखने को मिलेंगी। इस ब्लू ब्रांड के शोज में आधिकारिक रूप से कोई मैच को लेकर बुकिंग नहीं हुई हैं लेकिन तत्काल मुकाबलों का आयोजन किया जाएगा। रैंडी ऑर्टन अपने विरोधियों की चुप्पी तोड़ सकते हैं। साथ ही द ब्लडलाइन का अलग प्लान समझ आएगा। कुल मिलाकर शो काफी प्रभावित करने वाला होगा।
WWE SmackDown: भारतीय समयानुसार ब्लू ब्रांड के शो को लाइव कब, कितने बजे और कहां देख सकते हैं?
WWE SmackDown का लाइव टेलीकास्ट हर शनिवार को सुबह 5:30 am बजे से 9:30 am बजे तक सोनी स्पोर्ट्स 1 और सोनी स्पोर्ट्स 1 एचडी पर किया जाता है। वहीं, प्रीमियम उपयोगकर्ताओं के द्वारा WWE नेटवर्क का इस्तेमाल किया जाता है। वहीं, सब्सक्रिप्शन वाले दर्शक अलग-अलग प्लेटफॉर्म के माध्यम अनुसार लाइव एक्शन का आनंद ले सकते हैं, जिसमें सोनी लिव, जियो टीवी और एयरटेल टीवी शामिल हैं। हिंदी में कमेंट्री का लुफ्त उठाने के लिए सोनी स्पोर्ट्स 3 पर जा सकते हैं।
यह भी पढ़े: जानिए वो कौन-से 3 WWE Superstars है जोकि Roman Reigns के रिटेन पर उनके साथ काम करेंगे